मतदान 17 को,,, पीले चावल देकर वोट डालने किया आमंत्रित
पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा आमंत्रित
शिवकुमार त्रिपाठी •जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में कई नवाचारों के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान दिवस पर मतदान के लिए आमंत्रित कर रही हैं। महिलाओं द्वारा ग्रामवासियों को मतदान का महत्व बताने के अलावा विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में अकोला कोर गेट शुरू,
पहले दिन ही हुये बाघ दर्शन
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ
शहर में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना टाइगर रिजर्व में जो भी टूरिस्ट अब तक बाघ दर्शन के लिए आते हैं उसका सर्वाधिक फायदा खजुराहो को मिलता है पन्ना जिले का टाइगर और वन क्षेत्र होने के बावजूद जिले के लोग इस लाभ और रोजगार से महरुम रहते थे इसी को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पन्ना शहर से होकर गुजरने वाले टूरिस्ट को नई सौगात दी है आज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अकोला कोर गेट का शुभारंभ किया
पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अकोला बफर गेट से पर्यटकों को प्रवेश कराया
इस गेट से प्रवेश करते ही आज पर्यटकों को एक टाइगर दिखाई दिया जिससे टूरिस्ट की खुशी का ठिकाना नहीं है इस गेट से प्रवेश कर अब टूरिस्ट खूबसूरत जंगल और वन्य प्राणियों को निहार सकेंगे और बाघ दर्शन करते हुए हिनौता गेट से बाहर निकलेंगे यह नया कोर एरिया का पर्यटन क्षेत्र है इस और अभी तक टूरिस्ट आवाजाही प्रतिबंधित थी पर इस क्षेत्र की खुल जाने से से टूरिस्ट को नए क्षेत्र में भ्रमण करने को मिलेगा इस गेट से प्रतिदिन 10 जिप्सी वहां प्रवेश कर सकेंगे और करीब 21 किलोमीटर का क्षेत्र टूरिस्ट को घूमने को मिलेगा
इस अकोला बफर गेट के खुलने से क्षेत्र वाशियो में खुशी है और ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है
इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा एवं डिप्टी डायरेक्टर रिपुदमन सिंह सहित रेंज ऑफिसर वन स्टाफ मौजूद रहे
पन्ना में भालू ने दो को जिंदा खाया 5 घंटे से डेड बॉडी पर करता रहा चहल कदमी,
तनाव का माहौल भीड़ इकट्ठी,
चाय की दुकान चलाकर भरण पोषण करते थे दंपति
सांसद बीडी शर्मा ने जताया शोक परिजनों से की मुलाकात
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 17 रानीगंज के पास सुबह मंदिर दर्शन गए दंपति को भालू ने जिंदा खा लिया है खेरमाई मंदिर के नजदीक भालू ने उस समय हमला किया जब मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय घर वापस आ रही थी तभी आदम कद भालू ने हमला कर दिया और पूरे शरीर को नोच डाला जिसकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए हैं पर भालू डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचे जिसे स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए थे लेकिन भालू इन दोनों के शव को नोचता रहा कभी घसीट कर पहाड़ी की ओर ले जाता तो कभी नोच नोच कर खा था यह वीभत्स दृश्य देखकर लोगों का आक्रोश और भी बढ़ गया घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सत्यनारायण करो डीएफओ गौरव शर्मा टीआई अरुण सोनी तहसीलदार दीपाली जाधव रेंज ऑफिसर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस बल पहुंचा पर भादू के सामने सभी नाकाम साबित हुए क्योंकि भालू बड़ी बेरहमी से क्षत-विक्षत शवों को नोच रहा था और वह लोगों पर हमला कर सकता था क्यों उसे पकड़ने के लिए यह जा रहे प्रयास ना काफी हो रहे थे क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में मौजूद वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता अवकाश में थे और उनकी रेस्क्यू टीम पहुंचने में भी देर हुई जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता गया सैकड़ों की संख्या में वहां मौजूद भीड़ चिंतित ही क्योंकि जिस तरह से भालू ने हमला किया था वह लोगों को और भी चिंतित कर रहा था
प्रत्यक्षदर्शी संदीप यादव का कहना है कि 3 घंटे बाद तक वन विभाग और पुलिस की टीम न पहुंचने से लोगों में आक्रोश था
जैसे ही टीम पहुंची झड़प होने लगी s.d.f. सत्यनारायण करो तहसीलदार दीपाली जाधव टीआई अरुण सोनी डीएफओ गौरव शर्मा सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और भालू को बेहोश कर उसे पकड़ा गया तब तक मृत शरीर को क्षत-विक्षत कर चुका था
चाय की दुकान चलाते थे मृतक दंपति
बलदेव जी मंदिर के पास चाय की दुकान चलाकर पोषण करने वाले प्रत्येक दंपति के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरे रानीगंज मोहल्ले में शोक का माहौल है तक मुकेश राय मिलनसार और सहयोगी व्यक्ति थे वन्य प्राणियों की द्वारा इस तरह से किए जा रहे हमले लोगों को चिंतित कर रहे हैं
8 लाख आश्रितों को मिलेगी आर्थिक सहायता DFO
;घटना की सूचना के 4 घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची जिससे लोगों में नाराजगी है इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने इस भालू को बेहोश कर पकड़ लिया है जब भालू को बेहोश कर पकड़ा गया तब कहीं मृत मुकेश राय एवं उसकी पत्नी गुड़िया के आधे से अधिक शरीर को बरामद किया जा सका उत्तर बन मंडल के डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है किस शासन के नियमानुसार 4 -4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी और इस भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा
परिजनों ने रखी आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग
वही नाराज परिजनों ने कुछ देर तक हंगामा किया इसके बाद गरीब परिवार को आर्थिक मदद के साथ नौकरी की मांग की है परिजनों को का कहना है कि यदि नौकरी दी जाती है तो यह परिवार और इनके आश्रित भरण-पोषण कर सकेंगे पन्ना की यह पहली घटना है जो शहर के नजदीक इस तरह दो लोगों को एक भालू जिंदा खा गया और 5 घंटे तक मृत शरीर पर चहलकदमी करता रहा और नोचता रहा पर प्रशासन कुछ नहीं कर पाया जिससे लोगों में दुख और नाराजगी है
मृत दंपति के परिजनों से सांसद बीडी शर्मा ने की मुलाकात, शोकसंवेदना व्यक्त की
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना में हुई है ह्रदय विदारक घटना के बाद संवेदनाएं व्यक्त की है घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद बीडी शर्मा ने मृत दंपति के परिजनों से घर जाकर मुलाकात की और उनकी बेटी और बेटा को ढाढस बंधाया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त की कहा आचार संहिता के दौरान कोई घोषणाएं नहीं कर सकता पर नियमानुसार जो मदद होगी की जाएगी भारतीय जनता पार्टी दुखी पीड़ित परिवार के साथ है ज्ञात हो कि मंदिर से लौटने के दौरान शहर के रानीगंज में एक भालू ने हमला मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय को मार डाला और 5 घंटे बाद तक डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा फॉरेस्ट विभाग लेट पहुंचा जिससे लोगों में नाराजगी थी सांसद ने दुखी परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की है
वन्य प्राणियों से सुरक्षा पर गम्भीरता से हो विचार: श्रीकान्त दीक्षित
जिले में वन्य प्राणियों तथा मनुष्यों के बीच संघर्ष की स्थितियां जगह-जगह पर बन रहीं हैं। रविवार को जिस तरह से खेर माता स्थल के समीप भालु के हमले में शहर के राय दम्पत्ति की मौत हुई है, इसने सभी को झकझोर दिया है। अब वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा पर गम्भीरता से विचार किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। यह बात कांग्रेस नेता श्रीकान्त दीक्षित ने जारी एक बयान में कही। श्री दीक्षित ने कहा कि वन विभाग को चाहिए कि वह अपनी सीमाओं की फैन्सिंग कराये, ताकि वन्य प्राणी शहरी इलाकों के समीप न आयें। इसके साथ ही जहां कहीं भी फैन्सिंग नहीं है और आमजन का आना-जाना लगा रहता है, वहां पर वन विभाग द्वारा लगातार गश्ती दल के माध्यम से निगरानी रखनी चाहिए। ताकि कोई भी वन्य प्राणी लोगों पर हमला न कर सके। इसके साथ ही वन विभाग को चाहिए कि हेल्पलाईन नम्बर जारी करें, ताकि मुश्किल के वक्त सूचना आमजन तुरंत ही वन विभाग को दे सकें। आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग को चाहिए कि सुरक्षा दस्ते का गठन करें, जो सूचना पाते ही तुरंत स्थल पर पहुंचे। श्री दीक्षित ने भालू के हमले में हुई राय दम्पत्ति की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
“(शिवकुमार त्रिपाठी) , पन्ना के लिए बहुप्रतीक्षित नगर पालिका चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है पार्षदों के आरक्षण के बाद आज भोपाल में नगर पालिका परिषद पन्ना के अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें पन्ना नगर पालिका मैं सामान्य महिला यानी अनारक्षित महिला वर्ग के लिए रिजर्वेशन किया गया है
अब जो लोग अध्यक्ष की कुर्सी के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं अब उन्हें महिलाओं पर दांव खेलना पड़ेगा यानी अब पन्ना नगर पालिका की अध्यक्ष महिला होगी कुछ देर पूर्व ही इसका आरक्षण किया गया है
पन्ना गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई –विष्णु दत्त शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री मध्य प्रदेश शासन
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – शारदा पाठक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी पन्ना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – अंकुर त्रिवेदी संचालक वैष्णो देवी महाविद्यालय
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – सतानंद गौतम पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई — विशिष्ट कुमार चौबे उर्फ (मनुचौबे) संविदाकार
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – राम बिहारी चौरसिया अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पन्ना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – रवि राज सिंह यादव (अध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना)
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं श्रीकांत दीक्षित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी अध्यक्ष युवक कांग्रेस
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं — अमिता बागरी वरिष्ठ भाजपा नेता गुनौर विधानसभा
पन्ना गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – मनोज गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – तरुण पाठक उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – ध्रुव चौबे अध्यक्ष आईटी सेल भाजपा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई– ग्राम पंचायत बेहरासर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – नीरज राजा बुंदेला ग्राम पंचायत श्रीरामपुर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – माधवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – संजय नगायच वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – आस्था दीपक तिवारी
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई — श्रीमती नंदिता पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मध्य प्रदेश
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई — राम अवतार उर्फ बबलू पाठक भाजपा नेता
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई– रवि पटेल खनिज अधिकारी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं — डॉक्टर LK तिवारी सिविल सर्जन पन्ना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई– शशीकांत दिक्षित अध्यक्ष किसान कांग्रेस पन्ना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – शिवम चनपुरिया
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – सुशील त्रिपाठी उपाध्यक्ष भाजपा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई — अरुण सोनी टीआई कोतवाली पन्ना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – एसपी पन्ना धर्मराज मीणा एवं थाना प्रभारी सुधीर बेगी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई –अरविंद कुजुर थाना प्रभारी अमानगंज
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई — हरि सिंह ठाकुर थाना प्रभारी अजयगढ़ एवं समस्त स्टाफ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई — धर्मेंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी पवई
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – अभिषेक पांडे थाना प्रभारी देवेंद्रनगर समस्त स्टाफ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – मृगेंद्र सिंह गहरवार युवक कांग्रेस पन्ना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – राजकुमार वर्मा भाजपा नेता
(शिवकुमार त्रिपाठी )पन्ना पुलिस परेड ग्राउंड में आज 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर ’’नानो’’ कावरे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के उपरांत मंत्री कॉवरे ने परेड की सलामी ली ।औऱ फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। उन्होंने पन्ना में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होते हुए गणतंत्र दिवस पर जनता को बधाई दी।
मंत्री कॉवरे ने शांति औऱ राष्ट्रीय तिरंगे के प्रतीक गुब्बारों को आकाश में छोड़ा।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्षष राम बिहारी चौरसिया जिला पंचायत अध्यक्षष रवि राज सिंह यादव उपाध्यक्षष सुशील त्रिपाठी पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा,पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा,जिला पंचायत सीईओ बालगुरु के, कमल लालवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे कोविड गाइड लाइन का पालन करते इस वर्ष गणतंत्र दिवस सीमित संख्या अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं नगर गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी मनाया गया ।
शशि परमार के घर पहुंचने लगे बधाई देने वाले लोग , सौम्य स्वभाव कि राजनेता है शशि
काशी बागरी के परिवार पर फिर जताया भाजपा ने विश्वास
(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अनुमति के बाद बहुप्रतीक्षित संगठन मोर्चा की आज घोषणाएं की गई है जिसमें भाजपा के लिए अति महत्वपूर्ण महिला मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई जिसमें पन्ना जिले की महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष शशि सिंह परमार को बनाया गया है सोम स्वभाव और मिलनसार महिला नेत्री शशि सिंह परमार को जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनको बधाई देने वालों की होड़ मच गई है
शहर के हिंदुपत महल के पास रहने वाली शशि परमार पर मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को भी विश्वास था बीडी शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की पसंद और संगठन को मजबूती देने की इच्छा शक्ति रखने वाली महिला नेत्री को संगठन का प्रभार दिए जाने के बाद निश्चित ही भाजपा को मजबूती मिलेगी उनकी नियुक्ति का पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने आज जारी किया शशि के साथ 21 महीने जिलों की महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया है
विजय काशी बागरी अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष बने
गुनौर विधानसभा के बड़े ताकतवर राजनीतिक परिवार एवं पूर्व विधायक काशी बागरी के पुत्र विजय काशी वागरी को पन्ना अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति और अनुमति के बाद आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने 21 जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की जिसमें पन्ना अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष विजय काशी बागरी को बनाया गया है इंटेलीजेंट एवं शांत स्वभाव के व्यक्ति विजय बागरी आईटी का अच्छा ज्ञान रखते हैं और उन्हें अपने पिता काशी बागरी की राजनीतिक विरासत मिली है विजय के अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है इस सुरक्षित सीट में जो भाजपा की हार हुई थी उसको पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी जानकार विजय की अध्यक्ष बनने पर भाजपा को अच्छा राजनीतिक लाभ होने का अनुमान लगा रहे हैं और निश्चित ही एक सशक्त विधानसभा दावेदार भी विजय बागरी हो सकते हैं
पन्ना की जमीन मामले में जुर्माने के बाद हमारे अध्यक्ष से माफी मांगे दिग्विजय सिंह : राजेश वर्मा
(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी जिला पन्ना के जिला महामंत्री पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने कहा कि पन्ना राजघराने से संबंध रखने वाली दिव्या रानी पर न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड लगाए जाने के बाद यह सिद्ध हो गया है कि दिव्या रानी सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा बनाए रखना चाहती थी। यह वही मामला है जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पर अनर्गल आरोप लगाए थे। न्यायालय की कार्यवाही के बाद दिग्विजय सिंह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश की जनता से अपनी करतूतों के लिए माफी मांगना चाहिए। मै यह मांग करता हूँ ।
श्री वर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह आए दिन ऊलजलूल बयान देकर राजनीति और समाज का वातावरण खराब करते रहते हैं। अपनी इसी आदत के तहत उन्होंने इस सरकारी जमीन को लेकर दिव्या रानी को अनैतिक संरक्षण देने का प्रयास किया और जब शासन प्रशासन ने दिव्या रानी के अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की तो दिग्विजय सिंह ने विष्णुदत्त शर्मा पर अनर्गल आरोप लगाकर मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश की। हम माननीय न्यायालय के आभारी हैं जिनकी कार्यवाही ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दिव्या रानी ने कांग्रेस शासनकाल में फलदार वृक्ष लगाने की योजना के तहत एक सरकारी जमीन ली थी, लेकिन उस जमीन पर फलदार वृक्ष लगाने के स्थान पर कब्जा कर अनैतिक कार्यवाहियां प्रारंभ कर दी गयी। जब प्रशासन ने नियमानुसार जमीन वापस लेने के प्रयास किए तो दिव्या रानी आदि ने प्रशासन के प्रयासों को विफल करने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह ने भी इस सरकारी जमीन पर कब्जा बनाए रखने की दिशा में दिव्या रानी को राजनैतिक संरक्षण देने की कोशिश की। लेकिन आज जिस प्रकार से मामला उजागर हुआ है उसके बाद दिग्विजय सिंह के पास विष्णुदत्त शर्मा से सार्वजनिक माफी मांगने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं है।
- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह को हाईकोर्ट से झटका, 2 हजार का जुर्माना,
गलत दस्तावेज, तथ्य छुपा कर याचिका दायर की थी
नहरपट्टी की सरकारी जमीन हड़पने का मामला
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की प्रभाव का लाभ उठा रही थी दिव्या- अंकुर त्रिवेदी
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश कांग्रेश के कर्ता-धर्ताओ पर ऊंची पकड़ रखने वाली कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है जमीन की एक ताजा विवाद मामले में ₹2000 का जुर्माना लगाया पन्ना शहर की पॉश इलाके सिविल लाइन स्थित नहरपट्टी की शासकीय जमीन पर वृक्षारोपण के नाम पर कब्जा करने के चर्चित मामले की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह जमीन सुंदरीकरण के लिए नगर पालिका परिषद को आवंटित कर दी थी इस बार पाथवे का निर्माण किया जाना है
जब प्रशासन ने इस जमीन को अपने कब्जे में लिया तब तथ्य छुपा कर दिव्यारानी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी और राजस्वमंडल के इनके खिलाफ आए फैसले को छुपा लिया, कोई अन्य आदेश प्रस्तुत कर हाई कोर्ट में याचिका लगा दी जिस पर बेंच ने खूब फटकार लगाई है और जुर्माना लगा दिया , शिकायतकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी का आरोप है कि आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के संरक्षण में दिव्यारानी राजनीतिक रसूख का फायदा उठा है और करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन अपने नाम कराने के प्रयास किए हैं मेरी शिकायतों पर कार्यवाही नहीं हो रही थी अब जब भी स्वयं हाई कोर्ट पहुंची है तो हाईकोर्ट में उन्हें फटकार मिली है और जो जुर्माना कास्ट के रूप में लगाया गया है इससे दिव्या रानी को सबक मिलेगा और विश्वास की जमीनों को हथियाने से बचेंगे अंकुर त्रिवेदी ने कहां है की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इशारे पर और उनकी संरक्षण में दिव्या रानी को अनाधिकृत लाभ पहुंचाया जा रहा था दिव्या रानी सिंह का परिवार विश्व प्रताप सिंह और उनकी मां कल्याणी देवी के नाम कई बेशकीमती जमीन वृक्षारोपण के नाम पर कर दी गई जो गलत है अंकुर त्रिवेदी ने कहा दिव्या रानी पन्ना राज परिवार से आती हैं मोहन निवास पर बड़ी कोठी बनाकर निवास कर रहे हैं उनके पास सैकड़ों एकड़ जमीन है इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के संरक्षण में वृक्षारोपण के नाम पर पट्टे दिए गए और भी इस पर कब्जा कर बैठे जबकि यह पट्टी गरीब परिवारों को दिए जाते हैं जिनके भरण-पोषण के लिए दूसरा कोई साधन नहीं है उन्होंने आरोप लगाया है कि पन्ना की पड़रिया में भी केशव प्रताप सिंह और दिव्या रानी के परिवार के सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है जिस पर मेरी शिकायतें लंबित है उम्मीद उम्मीद है प्रशासन उन पर भी कार्यवाही करेग
पैतृक और अपनी जमीन बताती रही है दिव्यारानी
दिव्यारानी सिंह शहर की बेशकीमती करोड़ों रुपए की इस जमीन को अपना बताती रही है इन्हें 1994 में फलदार वृक्ष लगाने के लिए 2 वर्ष के लिए पट्टा मिला था और इस जमीन पर इन्होंने पूरा जंगल खड़ा कर दिया और कब्जा कर लिया पहले की शिकायत में रेवेन्यू बोर्ड ने इनके खिलाफ फैसला दिया था पर 2015 के इस फैसले को छुपा कर यह कोई दूसरा आदेश बताकर यह जमीन अपने पक्ष में फैसला होने की बात करती रही है जब प्रशासन ने कब्जा हटाने की कार्यवाही की थी तब उन्होंने एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार सुधीर कुशवाहा एवं टीआई अरुण सोनी की मौजूदगी में अपना स्वयं का बोर्ड लगा दिया था और इस पूरी जमीन को अपनी जमीन बताती रही है दिव्या रानी का कहना था की राजनीतिक विद्वेष के तहत प्रशासन दबाव बना रहा है और भाजपा के पदाधिकारियों के राजनीतिक बदले की रूप में कार्यवाही की जा रही है दिव्यारानी पूरी लड़ाई को आर पार लड़ने के मूड में रही लेकिन जिस तरीके से हाईकोर्ट से पहला झटका लगा है निश्चित ही उनका पक्ष कमजोर होता दिख रहा है और जो करोड़ों रुपए की जमीन है उनके हाथ से जाते दिख रही है
हालांकि वृक्षारोपण की योजना गरीब आदमियों को फलदार वृक्ष लगाने और उससे भरण पोषण के लिए है पर उनके पास करोड़ों अरबों की जमीन होने के बावजूद शहर ही नहीं कई जगह इन्होंने अपने नाम करा कर जमीन कब्जे में ले रखी है अब इस फैसले के बाद प्रतिष्ठित परिवार की हर जगह बदनामी हो रही है
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में दिए गए पट्टो की हो जांच – अंकुर त्रिवेदी
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी ने दिव्यारानी सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट से आए फैसले के बाद मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि गरीब आदमियों के जीवन यापन के लिए वृक्षारोपण के नाम पर पट्टा देने की सरकार की जो योजना है उसका दुरुपयोग पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में हुआ है कई रईसो ने सैकड़ों एकड़ जमीनो के मालिकों और प्रभावशाली लोगों को बेशकीमती जमीनों के पट्टे दे दिए गए हैं जिन पर दिव्यारानी सिंह के परिवार जैसे बहुत से लोग काबिल है लिहाजा मध्य प्रदेश सरकार को दिग्विजय सिंह सरकार के कार्यकाल में दिए गए समस्त पट्टो की जांच करा कर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे शासकीय संपत्ति को हड़पने की कोशिश करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा सके अंकुर त्रिवेदी ने कहा कि इस आशय का पत्र मैंने मुख्यमंत्री जी को लिखा है उम्मीद है मेरे पत्र पर सरकार शीघ्र फैसला लेगी क्योंकि दिव्या रानी सिंह केवल पन्ना मात्र कब्जा नहीं किया बल्कि पवई तहसील के पड़रिया गांव में कई एकड़ जमीन पर इमारती वृक्ष लगाकर कब्जा कर रखा है उस पर भी शीघ्र कार्यवाही की जाए इसकी मेरी पहली सी ही शिकायतें प्रशासन के स्तर पर लंबित हैं मध्यप्रदेश सरकार फलदार वृक्षों के नाम पर दिए गए पट्टो की समीक्षा तो सरकार को अरबों रुपए की जमीने वापस मिलेंगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मनु चौबे के घर पहुंचे
आईटी सेल के जिला सह संयोजक ध्रुव चौबे ने किया जोरदार स्वागत
(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, और भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया रैगांव विधानसभा चुनाव प्रचार के पूर्व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के आईटी सेल के जिला सहसंयोजक ध्रुव चौबे एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु के घर पहुंचे जहां प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया जैसे ही अतिथि देवेंद्रनगर पहुंचे नगर पंचायत चौराहे में सभी का स्वागत ध्रुव चौबे के नेतृत्व की टीम ने आतिशबाजी कर किया
–
और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपने प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी की इसके बाद सभी अतिथि वशिष्ठ कुमार चौबे मनु के घर पहुंचे और परिवारी जनों से मुलाकात की घर में उनका स्वागत साल श्रीफल से किया गया इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पड़ोसी रैगांव विधानसभा में चुनाव चल रहे हैं इस चुनाव में एक-एक वोट और कार्यकर्ता की मेहनत महत्वपूर्ण है उन्होंने ध्रुव चौबे और इनके साथियों को निर्देश दिया कि वे रैगांव विधानसभा में जाएं और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करें विष्णु दत्त शर्मा ने भरोसा जताया कि भाजपा का कार्यकर्ता जब मैदान में उतरता है तो हर जगह कमल ही खिलता है इस बीच मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा के इस परिवार की सराहना कर विश्वास जताया कि रैगांव विधानसभा मैं भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी इनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी वरिष्ठ नेता जयप्रकाश चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर अग्रवाल देवेंद्रनगर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सोमप्रभा राणा, भाजपा उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ललित गुप्त मंडल महामंत्री रमाकांत शुक्ला शैलेश अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा आशीष बुंदेला निक्की जयसवाल हीराजी पटेल प्रशांत भार्गव सतीश तिवारी दुर्गा प्रसाद गुप्ता शिवरतन मिश्रा राहुल जैन शिवेंद्र जैन कुलदीप प्रवाह देवांश शुक्ला संगम मिश्रा कृष्ण पाठक रामनिवास विश्वकर्मा रघुनाथ कुशवाहा समेत पूरे मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने पन्ना की मंदिरों की किए दर्शन
श्री जुगल किशोर जी मंदिर में हुए साष्टांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ गाए भजन बजाय मजीरे
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और अपने परिवार के एक दिवसीय पन्ना दौरे पर आए और उन्होंने होटल पाषाण गढ़ में रात्रि विश्राम किया, इससे पूर्व रात्रि में मुख्यमंत्री ने भगवान श्री जगन्नाथ जी स्वामी मंदिर मैं जाकर जगन्नाथ स्वामी मंदिर की महिमा जानी और पूजा अर्चना की
इसके बाद वे श्री बलदेव जी मंदिर पहुंचे जहां दुनिया के अनूठी मंदिर के पास स्थापत्य की जानकारी लेकर अभिभूत हुए, पाश्चात्य और बुंदेली स्थापत्य कला के अनूठे संगम बलदेव जी मंदिर का निर्माण लंदन की सेंट पॉल चर्च की स्टाइल पर किया गया है और भगवान कृष्ण के बड़े भैया बलदाऊ भैया के दर्शन किए इसके बाद वे गोविंद जी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की तदोपरांत श्रीराम जानकी मंदिर मैं पहुंच कर दर्शन किए फिर वे पन्ना के आराध्य देव श्री जुगलकिशोर जी मंदिर पहुंचे भगवान श्री जुगलकिशोर जी की आरती उतारी और
“पन्ना के जुगल किशोर हो मुरलिया में हीरा जड़े हैं” बुंदेलखंड खंड का लोक भजन गुनगुनाया इसके बाद मुख्यमंत्री आम भक्तों की तरह कीर्तन में बैठ गए और खूब मजीरे बजाएं और भजन गाते रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ उन्होंने बहुत देर तक मजीरे बजाय तदोपरांत व अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव और प्रणामी समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ प्राणनाथ जी मंदिर पहुंचे और वहां पहुंच कर मंचीय कार्यक्रम में उद्बोधन दिया कहां प्राणनाथ प्राणों से प्यारे हैं हर दिल में बसते हैं इसके बाद जब श्रीजी यानी राज जी की सवारी निकली तो इस सवारी में शामिल हुए और पन्ना के आध्यात्मिक नगरी होने की बात कही शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह पुत्र कार्तिकेय के साथ आए थे
रास के रमैया और प्राणनाथ प्यारे के जयकारों से गूंजी पद्मावती पुरी धाम
पन्ना के शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होना सौभाग्य का विषय : मुख्यमंत्री
पारंपरिक महारास में देर रात सपत्नीक पहुंचे मुख्यमंत्री
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुद्धवार को देर रात पन्ना पहुंचकर यहाँ आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए और महारास में भागीदारी की। मुख्यमंत्री मंदिरों के शहर पन्ना में धार्मिक यात्रा की शुरुआत शहर के श्री जगदीश स्वामी मंदिर से की। तदुपरांत मुख्यमंत्री श्री बल्देव जी मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर तथा श्री जुगल किशोर जी मंदिर जाकर माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रणामी धर्मावलम्बियों की आस्था के केंद्र महामति श्री प्राणनाथ जी मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने कहा कि आज शरद महोत्सव में पन्ना आकर इस तीर्थ स्थल के दर्शन और श्री प्राणनाथ जी के आध्यात्मिक जीवन और उनके कार्यों को जानने का अवसर मिला है। यह मेरे लिये सौभाग्य का विषय है।
संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथ जी की हम सभी पर कृपा है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राणनाथ प्यारे की जय के उद्धघोष के साथ संबोधन प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथ जी की हम सभी पर कृपा है। कहा भी गया है सियाराम में सब जग जानी। इस भावना के अनुसार हम सभी प्राणनाथ प्यारे के प्रिय हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने श्री जी की सवारी भी देखी जो वर्ष में एक बार श्री बांग्ला जी दरबार मंदिर से रास मंडल मैं 5 दिनों के लिए विराजमान होती है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के अलावा खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद व्ही.डी. शर्मा, जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री प्राणनाथ जी गुजरात से मध्यप्रदेश आए उनके आगमन से यह धरा पावन हुई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री प्राणनाथ जी गुजरात से मध्यप्रदेश आए। उनके आगमन से यह धरा पावन हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया। सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों और सभी का कल्याण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राणनाथ जी ने महाराजा छत्रसाल का भी मार्गदर्शन किया। सत्रहवीं सदी में उन्हें पराक्रम के लिये प्रोत्साहित किया। छत्रसाल जी के लिये कहावत है- ”छत्ता तेरे राज में, धक-धक धरती होय, जित-जित घोड़ा मुख करे, तित-तित फत्ते होय”।
पन्ना प्रणामी पंथ का पवित्र धाम है .. श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पन्ना प्रणामी पंथ का पवित्र धाम है। यहाँ श्री गुम्बट जी मंदिर के प्रांगण को ब्रह्र चबूतरा (रास मण्डल) कहा जाता है। यही श्री प्राणनाथ जी ने परम स्नेही सुन्दरसाथ को श्री राज जी-श्यामा जी की अलौकिक अखण्ड रासलीला, जागिनी रास का दर्शन करवाया था। इसलिये इसे जागिनी लीला भी कहा जाता है। तबसे अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव प्रतिवर्ष होता है। निजानंद संप्रदाय में प्रेम की बड़ी महिमा है, यहाँ प्रेम ही सब कुछ है। शरद पूर्णिमा में श्री कृष्ण ने प्रेम को ही प्रतिष्ठा प्रदान की। पाँच दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव भक्ति, प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है।
प्राणनाथ महाराज छत्रसाल के आध्यात्मिक गुरू थे.. मंत्री श्री सिंह.
- खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री परिवार सहित इस पावन नगरी में पधारे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्राणनाथ महाराज छत्रसाल के आध्यात्मिक गुरू थे। श्री सिंह ने छत्रसाल जयंती पर संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम का सुझाव भी दिया। सांसद व्हीडी शर्मा ने कहा कि प्राणनाथ जी के मंदिर में शरद महोत्सव में हिस्सा लेना सौभाग्य का क्षण हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पन्ना आकर स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से शरद महोत्सव की शुभकामनाएँ देने का अवसर मिला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सपरिवार श्री प्राणनाथ म्यूजियम में जाकर ऐतिहासिक धरोहर को भी देखा।
भगवान जगदीश स्वामी मंदिर में की प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना
मंदिरों की नगरी और हीरे को लेकर विश्व भर में पहचान बनाने वाले पन्ना नगर का शरदोत्सव इस बार कुछ खास रहा। प्रदेश के कल्याण की कामना के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना नगरवासियों के आग्रह पर सपरिवार यहां पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह और प्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम मंत्री श्री ब्रृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
नगर के भगवान जगदीश स्वामी मंदिर से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी धार्मिक यात्रा प्रारंभ की। जहां पर उन्होंने सपत्निक भगवान श्री जगदीश स्वामी के दर्शन पूजन किए और प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पन्ना शहर का जगदीश स्वामी मंदिर प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। मंदिर के चारों ओर 26 छोटे-छोटे मंदिर हैं।
प्रदेश के निरंतर विकास के लिये भगवान बल्देव से की कामना
धार्मिक यात्रा पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्री जगदीश स्वामी मंदिर के दर्शन के बाद भगवान बलदेव जी के मंदिर पहुंचे। इस अनूठे मंदिर में विराजित भगवान श्री बलदेव की प्रतिमा का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्निक पूजन अर्चन किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात
प्रसिद्ध पन्ना नगर के मंदिरों में श्री रामजानकी मंदिर प्रमुख मंदिरों में से है। यहाँ पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री चौहान परिवार के साथ पूजन अर्चन किया।
श्री जुगलकिशोर मंदिर में मुख्यमंत्री ने भक्तों के साथ लगाए जयकारे
मंदिरों की नगरी पन्ना की धार्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भगवान जुगलकिशोर के दर्शन को सपरिवार पहुंचे। पूजन अर्चन के साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भक्तों के साथ भगवान जुगलकिशोर के जयकारे लगाए। उन्होंने मंदिर में सपत्निक भगवान जुगलकिशोर की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रदेश के विकास व खुशहाली की कामना की। उन्होंने यहाँ पर पूरे भक्ति भाव के साथ झांझर और मजीरा बजाते हुए भजन भी गाये। इस दौरान प्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा भी उपस्थित रहे।
श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट ने किया आत्मिक स्वागत
मुख्यमंत्री सपरिवार जैसे ही श्री प्राणनाथ मंदिर पहुंचे तो श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन रश्मिकांत सोमैया, वाइस चेयरमैन प्रमोद शर्मा, सचिव चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, न्यासी राकेश शर्मा अमरेश शर्मा, रंजीत शर्मा, अभय शर्मा दिनेश कुमार शर्मा, तिलक राज शर्मा के साथ-साथ महाप्रबंधक डीबी शर्मा प्रबंधक पंडित राज किशन शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री व उनके साथ आए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा का आत्मिक स्वागत किया।
सीएम ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा, पाषाण गढ़ में लगाया वृक्ष
रैगांव विधानसभा चुनाव जीतने की बात कही
•
मध्य प्रदेश में खाद संकट, किसान संकट किसान परेशान ,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले सरकार संकट को हल करने में जुटी
—मध्यप्रदेश में उर्वरक यानी खाद का संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है बोनी के इस अवसर पर है किसानों को खाद न मिलने के कारण परेशान है कई जगह किसानों का गुस्सा भी फूट पड़ा है मध्य प्रदेश के panna पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद संकट पर अपनी प्रतिक्रिया तो नहीं दी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जरूर सामने आए उन्होंने कहा किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा हमारे मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री सहित सभी अधिकारी इस संकट के समाधान में लगे हुए हैं किसान खाद के लिए परेशान न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 दिन के panna प्रवास पर आए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होकर panna के धार्मिक करीब 6 मंदिरों में जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा एक रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया और पौधा लगाते समय कहां रैगांव चुनाव की जीत के लिए पौधा लगा रहा हूं सब लोग मिलकर भाजपा को विजई बनाएं