ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक इनामी दंगल,,, UP और MP के पहलवानों ने लगाए दाव

ऐतिहासिक दंगल में लगे दांवपेच
उत्तर प्रदेश और एमपी के नामी पहलवान हुए शामिल
धरमपुर के दंगल से पहलवानों को मिल रहा है उचित मंच – मंत्री
आजादी के समय से आयोजित हो रहा है ऐतिहासिक दंगल

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के धरमपुर की धूरियां बाबा स्थान में आजादी के समय से चले आ रहे ऐतिहासिक दंगल कोरोना के बाद पहली बार आयोजित किया गया इस आयोजन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा दंगल के दाओ लगाने के लिए बुंदेलखंड ही नहीं कई प्रदेशों के पहलवान शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम एवं संविदाकार वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु भैया के मुख्य अतिथि एवं अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस दंगल में कई नामी पहलवानों ने अपनी कला की जोहर दिखाएं

जब फतेहपुर यूपी के पुष्कर पहलवान एवं उत्तर प्रदेश के जालौन के धर्मेंद्र के बीच कुश्ती हुई तो सभी की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा क्योंकि इन दोनों पहलवानों ने भारी कोशिश की करीब 12 मिनट चली कुश्ति के बाद इसका फैसला नहीं हो पाया क्योंकि दोनों पहलवान ही अपनी जबरदस्त कुश्ती से सभी को आकर्षित कर रहे थे इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बांदा से आए अमित पहलवान हमीरपुर से आए धर्मेंद्र बांदा के विवेक द्विवेदी मऊ के राजू पहलवान पन्ना की अमरोहा का फूलचंद यादव की कुश्ती की खूब सराहना हुई और इन्होंने मौजूद हजारों दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और कुश्ती की जबरदस्त गांव लगाये

संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम

इस बीच रैगांव के चुनाव के कारण दंगल की इस आयोजन में नहीं पहुंच पाने पर मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने फोन के माध्यम से ही उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया कहा कि यह विशाल और ऐतिहासिक दंगल एवं इसके आयोजक रामबाबू गौतम की टीम के प्रयास प्रशंसनीय है इस अच्छे दंगल में न पहुंच पाने का दुख है क्योंकि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में मौजूद हूं लेकिन कमेटी जो कुछ भी व्यवस्थाओं से संबंधित फैसला लेगी सभी को मैं पूरा करआऊंगा दंगल को और विशाल कैसे बनाया जाए इसके भी प्रयास करूंगा सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम ने कहा कि यह हमारी विरासत है बुंदेलखंड के कई नामी पहलवान इस अखाड़े में कुश्ती लड़कर आगे बढ़े हैं नौजवान कुश्ती से विमुख हो रहे हैं पन्ना की नव युवकों को कुश्ती में रुचि दिखाकर आगे आना चाहिए हमें उम्मीद है कि धरमपुर का यह दंगल कई नामी पहलवानों को ऊंचाइयों देगा

पहलवानों को नगद पुरस्कार देते हुए संविदाकार वशिष्ठ कुमार चौबे

इस बीच थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने संबोधित करते हुए आयोजन की प्रशंसा की और दो पहलवानों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया कहा पुलिस की ओर से जो भी प्रयास होंगे खिलाड़ियों को हम प्रोत्साहित करते रहेंगे इस आयोजन में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता अजयगढ़ मंडल अध्यक्ष उमेश सोनी आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू गौतम जिला उपाध्यक्ष रामायण लोधी मंडल अध्यक्ष धरामपुर कौशल लोध, सरपंच राजा बाई लोधी सचिव बुध सिंह पंचम सिंह प्रमोद शर्मा पुष्पेंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

बीडी शर्मा ने रखी भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण की आधारशिला

मंत्री बृजेंद्र सिंह , पूर्व मंत्री संजय पाठक, पूर्व नपा अध्यक्ष शारदा पाठक रहे मुख्य अतिथि , पंडित राम दुलारे पाठक ने की अध्यक्षता

शीघ्र बनकर तैयार होगा मंदिर

(शिवकुमार त्रिपाठी) भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर के निर्माण का वैदिक विधि विधान के साथ आज शिलान्यास किया गया मठिया तालाब निवासी अरुण दीक्षित द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए दान दी गई जमीन में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री संजय पाठक कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शारदा पाठक एवं जमीन दानदाता अरुण दीक्षित ने विधि विधान के साथ शिला पूजन किया और भूमि पूजन के साथ मंदिर के निर्माण का शुभारंभ हो गया

शिलान्यास अवसर पर आयोजित समारोह का दृश्य

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित समारोह में विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ब्राम्हण सदा से ही मार्गदर्शक की भूमिका में रहे हैं और ब्राह्मणों को आगे आकर समाज के मार्गदर्शन की भूमिका निभानी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर में किसी एक वर्ग या जाति का सहयोग के साथ समाज के सभी धर्म और वर्ग के लोगों का सहयोग लेना चाहिए यदि सभी का सहयोग रहेगा तो मंदिर की प्रति आस्था रहेगी भगवान के छठ में अवतार परशुराम जी का मंदिर आकर्षण और भव्य हो इसके लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा

इस बीच संजय पाठक ने अपनी ओर से निर्माण लागत का 9 फ़ीसदी सहयोग करने का वादा भी किया और उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के यदि बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं तो उनके लिए मैं सहयोग करने को तैयार हूं जब भी कोई मेरे पास आएगा पढ़ने पढ़ाने का मैं पूरा प्रबंध करूंगा प्रतिभावान बच्चों कि पृथ्वी भाग का हनन पैसे के अभाव में नहीं होना चाहिए इस बीच मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह सामाजिक कार है मैं अपनी ओर से पूरा सहयोग करूंगा

क्योंकि हमेशा से ही मेरे और ब्राह्मण समाज के अच्छे संबंध रहे हैं और जिस तरह से हमको सहयोग मिलता है वैसे ही सहयोग इस मंदिर के निर्माण के लिए करूंगा मंदिर के निर्माण में जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह निभाऊंगा इससे पूर्व मंदिर निर्माण की प्रस्तावना ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी ने कहा की इस मंदिर के निर्माण में 24 लाख की लागत आनी है जिसमें अब तक 7लाख धन संग्रह हो चुका है सभी के सहयोग के साथ भव्य मंदिर बनाया जाएगा

 

अरुण दीक्षित ने भी अपनी जमीन

शहर के मठ्या तालाब टिकुरिया मुहल्ला निवासी पंडित अरूण दीक्षित ने अपनी निजी जमीन में से ३०ङ्ग५० की भूमि भगवान परशुराम मंदिर निर्माण के लिये दान में देकर सराहनीय कार्य किया है जिसका मंच से सम्मान किया गया और सभी अतिथियों ने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की
सभी अतिथियों का मंच से स्वागत किया गया जमीन दान दाता अरुण दीक्षित की पुत्री आशीष दीक्षित ने भगवान परशुराम का मार्मिक भजन गायक किया जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की
अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा जिलाध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी, कृषक नेता विष्णु पाण्डेय, रामअवतार पाठक, , रविन्द्र श्ुाक्ला, श्रीकांत पप्पू दीक्षित, भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम, जिलापंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव पूर्व विधायक राजेश वर्मा, विनोद तिवारी, प्रमोद पाठक, गिरीश शर्मा, दिनेश पाठक, सूर्यप्रताप अरजरिया, श्रीराम शर्मा, दीपक तिवारी, दिनेश गोस्वामी, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, गुड्डा परोहा सहित जिले की प्रमुख ब्राम्हण नेता एवं मंदिर निर्माण समिति के सदस्य उपस्थित रहे

टाउन हॉल का लोकार्पण और आठ करोड़ के निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आज पन्ना के टाउन हाल में आयोजित भव्य समारोह में दो करोड़ की लागत से विनोद धार किए गए जगदीश स्वामी टाउन हॉल का लोकार्पण किया और यही आयोजित समारोह में 8 करोड़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी किया गया जिसमें दो करोड़ से कोविड-19 हॉस्पिटल एवं एक करोड़ की लागत से बनने वाला रिंग रोड शामिल है इस बीच प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ की एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा बीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ पन्ना का एग्रीकल्चर कॉलेज छिंदवाड़ा ले गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं केवल छिंदवाड़ा के लिए मुख्यमंत्री बने थे इसीलिए उनकी सरकार की गई साथ ही बीवी ने दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश की राजनीति में अप्रासंगिक हो गए हैं इसके अलावा उन्होंने तलैया ग्राउंड का लोकार्पण भी किया आज दिन भर आयोजित रहे कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिलों को सौगातें दी और कई आधारशिला रखी उनका एक दिवसीय प्रभास व्यस्तता भरा रहा उन्हें भरना है भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी सब भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्षों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए

दीपिका पादुकोण लंबे समय के बाद शुक्रवार को मुंबई में स्पॉट की गईं। उन्हें फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया। इस दौरान पैपराजी को देखकर उन्होंने हाथ भी हिलाया। भंसाली के ऑफिस पहुंचीं दीपिका का यह लुक चर्चा में आ गया है।

 

यूजर ने पूछा सवाल
दीपिका ने ओवरसाइज्ड टीशर्ट, जींस और हाई हील्स पहनी हुई थी। कोरोना को देखते हुए उन्होंने मास्क लगा रखा था। दीपिका के कपड़ों को देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि ‘क्या उन्होंने रणवीर सिंह के कपड़े पहने हुए हैं?’ वहीं उनके ढीले-ढाले कपड़ों को देखकर कई यूजर्स ने पूछा कि ‘क्या वह अपना बेबी बंप छुपा रही हैं?’

(more…)

नई दिल्ली:

क्या आपने कभी सोचा है कि एक रुपए के बदले आप रातोंरात लखपति बन सकते हैं। जी हां, किसी दुकानदार को कुछ रुपए देते या उससे लेते वक्त हम इन बातों का ध्यान ही नहीं रखते कि किसी एक छोटे से नोट की कीमत सालों बाद क्या हो सकती हैं। नोट और सिक्के जितने पुराने होते चले जाते हैं, उनकी कीमत उतनी ही बढ़ती चली जाती है।

कुछ वेबसाइट्स आपको 1 रुपए के नोट की कीमत 40 हजार रुपए तक दिला सकती हैं। कई लोगों को पुराने नोट और कॉइन के कलेक्शन का शौक होता है। जिनकी कीमत कई साल बाद लाखों रुपए में मिल सकती है। एक ऐसा ही नोट भारत की आजादी से पहले 1935 का है। इस नोट पर किंग जॉर्ज फिफ्थ का फोटो छपा है और जिसके ऊपर जे डब्ल्यू केली के सिग्नेचर हैं। सोचिए यदि आपके पास ऐसे कुछ रेयर नोट हों तो रातोंरात लखपति बन सकते हैं।

भारत में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें लकी नंबर और रेयर कलेक्शन के नोट्स खरीदने का शौक होता है। ऐसे कई लोग इन लकी चार्म्स के लिए लाखों-करोड़ों भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी का नतीजा है कि पुराने नोट्स की कीमत ऑनलाइन बाजार में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसी तरह 1943 के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर सी डी देशमुख के साइन वाले 10 रुपए के एक नोट की कीमत 45 हजार रुपए तक मिल सकती है।

एमपी में 12वीं की परीक्षाएं रद्द

श्रेणी सुधार के लिए दोबारा दे पाएंगे परीक्षा

Cm  शिवराज ने की घोषणा

फाइल फोटो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

(शिवकुमार त्रिपाठी) – भोपाल मध्य प्रदेश में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस बात का ऐलान किया है मुख्यमंत्री ने कहा है कि बच्चों की जिंदगी अनमोल है केरियर की चिंता बाद में कर लेंगे।इस समय जब सभी कोरोना का संकट झेल रहे है। बच्चो पर परीक्षा का बोझ डालना उचित नही है। 12 का रिजल्ट कैसे बने इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है।जो विशेषग्यों से चर्चा कर यह तय करेगा कि रिजल्ट के लिए आंतरिक मूल्यांकन हो या अन्य कोई आधार अपनाया जाए। उस आधार पर तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 वी की परीक्षा पहले ही न करने का फैसला किया गया है। उनके रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा।

सीएम ने की घोषणा, श्रेणी सुधार की परीक्षा दे सकेंगे छात्र

फोटो – CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं की परीक्षाएं निरस्त करने के बाद यह भी बयान जारी किया है कि जो छात्र बेहतर रिजल्ट के लिए दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें कोरोना की समप्ति के बाद दोबारा अवसर दिया जाएगा यानी श्रेणी सुधार की परीक्षा छात्र दोबारा दे सकते हैं ज्ञात हो कि कल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की गई थी तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि मध्यप्रदेश में अपने बोर्ड की सभी परीक्षाएं निरस्त कर देगा

पन्ना में स्थित एशिया की एकमात्र हीरा खदान हुई बंद

*  परियोजना संचालन के लिए 31 दिसंबर 2020 तक थी अनुमति

*  हीरा खदान में उत्खनन कार्य पूरी तरह बंद करने पन्ना टाइगर रिजर्व ने भेजा पत्र

( शिवकुमार त्रिपाठी)    बहुमूल्य रत्न हीरों के खनन के लिए विश्व विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मझगवाँ स्थित एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना में हीरों का उत्पादन नए साल के पहले दिन से ही बंद हो गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने महाप्रबंधक, हीरा खनन परियोजना को एक पत्र जारी कर दिनांक 01 जनवरी 2021 से परियोजना में उत्खनन कार्य पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में हीरा खदान व प्लांट को बंद कर दिया गया है। परियोजना के संचालन की स्वीकृति सम्बंधी अवधि के समाप्त होने के कारण हीरों के उत्पादन को तत्काल प्रभाव से बंद करना पड़ा है।

(more…)

जलने से पूर्व ही पुलिस ने छीना केन्द्रीय मंत्री गडक़री का पुतला
पवई-अमानगंज मार्ग को लेकर ग्राम मुराछ में कांग्रेसी कर रहे थे प्रदर्शन

पुतला लिए हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र दुबेदी

(शिवकुमार त्रिपाठी )
पन्ना से कटनी मार्ग में अमानगंज से लेकर पवई तक बनाई जा रही नेशनल हाईवे सडक़ के निर्माण में हो रहे विलम्ब व भ्रष्टाचार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश के कांग्रेस पार्टी के महामंत्री वीरेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम मुराछ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित उग्र प्रदर्शन किया गया और जैसे ही कांग्रेसियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री का पुतला दहन करने का प्रयास किया तो मौके पर भारी संख्या मे मौजूद पुलिस बल ने जलने के पूर्व ही कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया। इस अवसर पर प्रदेश कमेटी सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि शाहनगर, पवई, अमानगंज के मार्ग के निर्माण का कार्य विगत दो तीन साल से चल रहा है लेकिन इस कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने से मार्ग एक बार बन कर उखड़ गया और दोबारा कार्य बंद पड़ा है जिससे पूरे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यदि शीघ्र गुणवत्तायुक्त कार्य प्रारंभ नही हुआ तो केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच उच्च स्तरीय जांच की पहल की जायेगी। प्रदर्शन के दौरान अजय श्रीवास्तव, माखन पटेल, महेश बढौलिया, नरेन्द्र तिवारी, दिनेश जैन, बृजपाल बागरी, विजय पटेल, महमूद खान, सुधीर दीक्षित, भूपत शाह, महेन्द्र रजक, प्रभाशंकर गर्ग, राहुल शर्मा, शरण लोधी, रामसेवक सिंगरौल, ऊषा देवी, पुष्पेन्द्र बुंदेला सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे। 

  1. कांग्रेस में था और रहूंगा,,, मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा — विधायक शिवदयाल बागरी (more…)

जिला विकास एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में   अधिकारियों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और गुणवत्ता पर दिखाई नाराजगी दिसंबर तक काम पूरा हो या करें टरनेट

जिला पंचायत सभागार में आयोजित दिशा की मीटिंग का छायाचित्र

 (शिवकुमार त्रिपाठी) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा पहली बार पन्ना आए और उनका शाहनगर से पन्ना तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का सुबह से ही व्यस्त कार्यक्रम था जिला पंचायत में आयोजित दिशा की बैठक में विष्णु दत्त शर्मा ने जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि मैं शाहनगर से पन्ना तक आया हूं बहुत धीमी गति से घटिया स्तर की सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी तरह पन्ना से लेकर देवेंद्रनगर के बीच बन रही सकरी रोड के निर्माण पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह किसकी भी लापरवाही हो पूरा निर्माण और चौड़ी सड़क हर हालत में बननी चाहिए जो भी समस्याएं हैं उसका निराकरण मैं करूंगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के निर्माण के संबंध में राष्ट्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से बात हुई है उन्होंने पूरे रोड निर्माण का भरोसा दिलाया है फॉरेस्ट की कुछ एनओसी की दिक्कत है मुख्यमंत्री और मैं स्वयं पहल कर यह एनओसी दिलाएंगे और पूरा निर्माण कार्य कराएंगे

कांग्रेस पर बरसे, विधानसभा चुनाव की सभी सीटें जीतेंगे – VD

पत्रकार वार्ता में सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा

(more…)

-गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने मदद की लगाई गुहार

-कहाँ मौत दे दो या करवा दो इलाज

गरीबी के चलते नही करवा पा रहा अपना इलाज

– पन्ना कलेक्टर ने तत्काल लिया संज्ञान

आर्थिक मदद कर उपचार के लिए भेजा एम्स

 (शिवकुमार त्रिपाठी)

लंबे समय से गैंगरीन नामक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षा मृत्यु की मांग इसलिए कर दी क्योंकि वह एक तो अपनी गरीबी के बजह से अपना इलाज नही करवा पा रहा था औऱ दूसरा जब वह प्रशासन से मदद मांग मांग कर थक गया तो उसने अब प्रशासन से सीधे इक्षामृत्यु की मांग करने  लगा जब यह बात पन्ना के संवेदनशील कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा तक बात पहुंची तो उन्होंने तत्काल इलाज के लिए हां कर इलाज की व्यवस्था कराई जिसका इलाज भोपाल के एम्स में होगा पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पीड़ित शहजाद और  उनके परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया है

,,, मामला जैसे ही पन्ना कलेक्टर के संज्ञान में आया वैसे ही पन्ना कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित व्यक्ति को तुरंत इलाज की व्यवस्था करवाने हेतु प्रशासनिक कर्मचारियों को आदेश दिया और खुद पीड़ित को आर्थिक मदद पहुँचाई

 पन्ना जिले के देवेंद्रनगर में अपनी गरीबी व प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर एक गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षामृत्यु की मांग कर दी. जानकारी के मुताबिक देवेंद्रनगर के वार्ड क्र.05 में एक व्यक्ति गैंगरीन नामक बीमारी से लंबे समय से पीड़ित था इस व्यक्ति की पारिवारिक स्तिथि बेहद गरीबी होने के कारण वह इलाज करवाने में सक्षम नही था थोड़ा बहुत कर्ज लेकर उसने अपना इलाज करवाया साथ ही वह बार बार काफी समय से प्रशासन से इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहा था लेकिन सिस्टम की लाचारी ने उसकी तरफ ध्यान नही दिया सिर्फ अस्वाशन मात्र से उसे संतुष्ट कर बापिस भेज दिया जाता था…

 कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जब मेरे यह संज्ञान में आया और शासन की मंशा के अनुसार हर गरीब को मुफ्त इलाज का हक है मैंने तत्परता से कार्यवाही कर समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं पीड़ित शहजाद का एम्स में इलाज होगा भोपाल के डॉक्टरों से बात हो चुकी है मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही शहजाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस पन्ना आएगा क्योंकि यह गरीब परिवार है इसलिए आर्थिक मदद दे रहे हैं