ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य

रेत का खेल:- चांदीपाटी में पुलिस ने पकड़े 6 ट्रक,,जिगनी में मशीनों से अवैध उत्खनन,, वीडियो देखें

रश्मीत मल्होत्रा कंपनी को मिला है पूरे जिले का ठेका,, 27 खदाने चला सकेंगे

5 खदानों की मिली अनुमति

10 दिन से कंपनी रेत का उत्खनन कर रही है

चांदीपाटी में मशीनों से अवैध उत्खनन की मिली थी जानकारी

पुलिस ने एसपी के निर्देश पर की बड़ी कार्यवाही

(शिवकुमार त्रिपाठी) रेत भले ही एक व्यापार हो लेकिन यह किसी खेल से कम नहीं है चांदीपाटी खदान में मशीन से अवैध उत्खनन की जानकारी सामने आई थी इसके बाद राजस्व और खनिज विभाग की टीमें पहुची पर न मशीन मिली न ट्रक सभी गायब हो गए तब एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने घात लगाकर धावा बोला है थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस को चांदीपाटी से दो रेत के भरे ट्रक और 4 खाली ट्रक मिले हैं

जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया जिससे रेत के अवैध काम में लगे लोगों में हड़कंप मच गया पन्ना जिले के सीमावर्ती और उत्तर प्रदेश से लगे इस इलाके में रेत का बड़ा कारोबार हो रहा है जिसमें कई दबंग शामिल रहते हैं और मौके का फायदा उठाकर भाग जाते ऐसे में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गोपनीय पहुंचकर छह ट्रकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इस कार्यवाही के दौरान अजयगढ़ तहसीलदार धीरज गौतम भी पहुंचे और सभी ट्रकों को जप्त कर चदौरा चौकी में खड़ा करा दिया गया है अजय गढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुजुर ने बताया कि चांदी पार्टी में अवैध रेत उत्खनन में लिप्त छह ट्रकों पर पुलिस ने कार्यवाही की है इनपर रेत के अवैध उत्खनन की कार्यवाही की जा रही

जिगनी में भी अवैध उत्खनन का वीडियो

चांदीपाटी से करीब 3 किलोमीटर दूर जिगनी की रेत खदान है लेकिन नदी से करीब 500 मीटर दूर एक टीले में भी भारी मात्रा में रेत मौजूद है इस टीले में अवैध रूप से दिन रात उत्खनन हो रहा है स्थानीय लोगों ने जो जानकारी दी है उन्होंने बताया की स्वीकृत खदान क्षेत्र से दूर एक टीले में मशीनों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ग्रामीण बताते हैं कि यह स्थान स्वीकृत खदान क्षेत्र से बाहर है यहां 6 मशीनें रेत खोद रही हैं और दिन रात ट्रकों से रेत का परिवहन हो रहा है ऐसे ही उत्खनन का एक वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर उपलब्ध कराया जिसमें दो मशीनें रेत खोदकर ट्रक में भर रही हैं अवैध रूप से रेत खोद रही मशीनें ठेकेदार कंपनी की बताई जा रही है इसी कारण इस अवैध उत्खनन में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही आप भी इस वीडियो को देखें ,,,,,यानी बालू ठेकेदार कंपनी और अवैध उत्खनन करने वालों के बीच शह और मात का खेल चल रहा है अवैध खनन दोनों कर रहे हैं इसलिए कह सकते हैं कि इन दिनों पन्ना में रेत व्यापार नहीं खेल हो गया है
इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी एसएन पांडे से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ पता चला है कि वे ट्रकों पर जप्ती बनाने खनिज ईस्पेक्टर नूतन जैन के साथ अजयगढ़ क्षेत्र के लिए रवाना हो गए

निर्माणाधीन कार्य सवालों के घेरे में

12 मीटर की एनओसी मिली पर निर्माण कार्य 8 मीटर में किया

मौत का सबब बना NH-39

लॉकडाउन के दौरान भी हुए कई हादसे

सत्यम पैलेस से राजादहार और nmdc कॉलोनी से मंडला तक हुई रोड सकरी

प्राप्त एनओसी से भी कम बन रही है रोड

निर्माणाधीन सड़क की कार में उठ रहे प्रश्नचिन्ह

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-39 का इन दिनों विस्तार का कार्य जोरों पर चल रहा है सतना से बमीठा तक हो रहे इस निर्माण कार्य में श्रीजी नाम की कंपनी काम कर रही है लेकिन जो सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है उसमें कहीं सड़क चौड़ी तो कहीं सड़क सकरी कर दी गई है जहां एक और फॉरेस्ट के बीचो बीच रेल निकल रही है वही फॉरेस्ट से पहले से ही निर्मित सड़क में चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है ज्यादातर बातें गुमराह करने वाली है कहा जा रहा है कि वन विभाग से एनओसी प्राप्त नहीं हुई इस कारण से रोड चौड़ा नहीं किया जा रहा जबकि जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहा गया था 15 मीटर रोड चौड़ीकरण में अनापत्ति की मांग की गई थी लेकिन वन विभाग ने 12 मीटर चौड़ीकरण की अनुमति दी पर जो निर्माण एजेंसी है वह 12 मीटर भी रोड का चौड़ीकरण नहीं करना चाहता उसने मात्र 8 मीटर का चौड़ीकरण कर रोड के विस्तारीकरण का काम रोक दिया है जिस से पन्ना से होकर गुजरने वाला यह राष्ट्रीय राजमार्ग कहीं चौड़ा तो कहीं सकरा हो गया है जिस कारण से जो वाहन गुजरते हैं वह हादसे का शिकार हो जाते क्योंकि वह पहले चौड़ी रोड के हिसाब से गाड़ी चला रहे होते हैं और अचानक सकरा रास्ता आ जाने से गाड़ियां अनियंत्रित हो जाती और हादसे हो जाते हैं,

ऐसा ही एक हादसा स्मृति वन के पास हुआ है जिसमें सतना से ग्वालियर जा रहा सीमेंट से लगा हुआ ट्रक अचानक जैसे ही चौड़ी रोड खत्म हुई सकरी रास्ते पर आते ही अनियंत्रित हो गया और नीचे पुलिया के जा गिरा इस हादसे के बाद इस निर्माण कार्य की और भी पोल सामने आने लगी है क्योंकि जिम्मेदार लोग पन्ना में रहते ही नहीं है जिला प्रशासन और जिले की जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं है राष्ट्रीय राजमार्ग के साइड इंजीनियर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे और निर्माण एजेंसी मनमाने तरीके से रोड बना रही है

यदि रोड का चौड़ीकरण अभी नहीं हुआ तो आगे भी नहीं हो पाएगा और हर रोज ऐसे ही हादसे होते रहेंगे और इसका खामियाजा पन्ना और यहां से गुजरने वाले वाहनों को उठाना पड़ेगा इस कारण इस रोड का चौड़ीकरण किया जाना अति आवश्यक है

इस संबंध में श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के जनरल मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा फॉरेस्ट विभाग वालों से पूछिए और फोन काट दिया, और दूसरे जिम्मेदार लोग जानकारी देने से बचते हैं या फोन ही नहीं उठाते

जिला प्रशासन को देना चाहिए ध्यान


पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा विकास कार्यों के प्रति संजीदा रहते हैं पर राष्ट्रीय राजमार्ग-39 की इतनी बड़ी खामी पर उनका ध्यान नहीं है जबकि भी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं इस कारण से उन्हें रोड के चौड़ीकरण ना होने पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए

इनका कहना है

1- खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के कहीं चौड़े कहीं सकरी होने की जानकारी मिली है इस संबंध में मैं पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मिला था उन्होंने रोड चौड़ीकरण का भरोसा भी दिया था पर कंपनी क्यों पूरा रोड नहीं बना रही है इस और मैं जानकारी लूंगा और पन्ना के लोगों को पूरी चौड़ी रोड बनकर मिले यह प्रयास करूंगा


2- पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह का कहा कि निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों से बात की थी उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट की एनओसी की समस्या आ रही है पर जिस जगह पर फॉरेस्ट नहीं है वहां रोड चौड़ा करना चाहिए जहां तक एनओसी की बात है उसे बुला कर देखूंगा और जितनी एनओसी मिली है उन्हें उतना रोड बनाना पड़ेगा

कोरोना मुक्त हुआ पन्ना ,,अंतिम मरीज को पुष्पवर्षा कर विदा किया

खतरा अब भी कम नहीं क्योंकि लगातार आ रहे हैं प्रवासी लोग

सावधानी बरतें मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

स्वास्थ्य प्रबंधन में खुशी जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में अब तक कोरोना के 21 मरीज मिले हैं लेकिन शुभ संकेत यह है कि सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मरीज के ऊपर पुष्प वर्षा कर अंतिम मरीज को विदा किया

पन्ना जिला चिकित्सालय के कोरोना संक्रमण वार्ड मैं यह खुशी का माहौल है कि आज अंतिम मरीज के ठीक होने के बाद छुट्टी कर दी गई है समस्त मेडिकल स्टाफ ने कोरोना मरीज महिला के ऊपर पुष्प वर्षा की और तालियां बजाकर मरीज का उत्साहवर्धन किया इस बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त स्टाफ की प्रशंसा कर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की अच्छी बात है कि पन्ना अब कोरोना मुक्त हो गया है पर अभी संक्रमण की संभावना कम नहीं हुई है लिहाजा सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें डॉ तिवारी ने कहा कि पन्ना में 58000 से अधिक प्रवासी लोग आए हैं जिसका हमने 600 लोगों की सैंपल लिए थे जिसमें 21 पर कोरोनावायरस पाया गया जो सभी स्वस्थ हो चुके हैं
V
कुरोना वार्ड में लगातार ड्यूटी कर रहे डॉक्टर भास्कर द्विवेदी का कहना है कि मरीजों ने सहयोग किया और दी जा रही दवाओं के अच्छे परिणाम के कारण हम जिले को कोरोना मुक्त करने में सफल हुए
जब अंतिम मरीज को विदा कर किस फल से की जा रही थी जब मरीज को विदा किया उस समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी, जिला अस्पताल प्रबंधक हरि शंकर त्रिपाठी , डॉक्टर श्वेता पांडे , कोरोनावायरस वार्ड चार्ज डॉक्टर भास्कर द्विवेदी इंचार्ज स्टाफ नर्स अंजू गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा

ज्ञात हो कि पन्ना में 21 मरीज मिले थे जिसमें 20 प्रवासी कामगार है और एक स्टाफ नर्स भी सैंपल लेने के दौरान संक्रमित हुई थी जो अब ठीक हो चुकी है जिले में 58 हजार प्रवासी लोग बाहर से पन्ना आए जिसके 600 सैंपल लिए गए थे अंतिम मरीज के ठीक होने के बाद स्वास्थ्य प्रबंधन और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है पर जिस तरह से अभी प्रवासी लोग पन्ना लौट रहे हैं उनसे खतरा बरकरार है लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बगैर काम के घरों से बाहर न निकले क्योंकि लॉकडाउन खत्म हो चुका है इस कारण संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक हो जाता हैं इसलिए अब सावधानी ही कोरोना से बचाव का उपाय है

आदिवासी कन्याओं की शादी

परिजनों के पास नहीं था शादी का इंतजाम

राजस्व वन विभाग और समाजसेवी साथ मिलकर आए सामने

मोहंद्रा क्षेत्र में की गई सराहनीय पहिल

लॉकडाउन के कारण सभी लोग प्रभावित हुए हैं ऐसे में शादी तो पूरी तरह से बंद हो गई अब जब निश्चित दायरे में रहकर कुछ शादियां शुरू हुई है तो वह गरीब लोग ज्यादा परेशान हैं जिनके पास अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए धन नहीं है ऐसे में गरीब आदिवासी कन्याओं की शादी करने और उन्हें आर्थिक सहयोग देने के लिए मोहंद्रा क्षेत्र में नेक पहल की गई है जिसमें सिमरिया तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह की प्रयास से क्षेत्र के समाजसेवी भास्कर पांडे , विनोद जैन सिमरिया और रेंज ऑफिसर महिंद्रा नबी अहमद खान के सहयोग से कढ़ना गांव की दो आदिवासी लड़कियों की शादी कराई गई इन लोगों ने कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए आदिवासी कन्या की शादी के लिए ग्रहस्ती का समान और कुछ आर्थिक सहयोग देते हुए शादी कराई है

कढना गांव की आदिवासी कन्या ज्ञान बाई गौड़ के पिता दर्शन सिंह गौड़ ने अपनी पुत्री की शादी कटनी जिले की नया गांव निवासी सुग्रीव सिंह गौड़ के साथ तय की थी 13 मई को शादी होनी थी पर व्यवस्था न होने के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे इस कारण से वे बहुत परेशान हो रहे जब इसकी खबर सिमरिया तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह को लगी तो उन्होंने पहल करते हुए यह शादी कराई है और राजस्व विभाग वन विभाग के साथ क्षेत्र के समाजसेवियों का सहयोग लेकर यह नेक काम किया

दिव्यांग आदिवासी कन्या की शादी भी हुई

कड़ना गांव में ही आदिवासी चिरैया गौड़ की विकलांग बेटी 19 वर्षीय सुक्कू बाई गौड़ की शादी मलधन शाहनगर में तय हुई थी 26 वर्षीय राजेश गौड़ जब बारात लेकर पहुंचने वाला था तो उसके इंतजाम के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी लिहाजा तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह मोहंद्रा की समाजसेवी भास्कर पांडे और वन विभाग की टीम ने इन्हें भी मदद की और गरीब विकलांग कन्या की हाथ पीले करने में सहयोग दिया जिससे विकलांग दिव्यांग बेटी के आंसू निकल आए

किए गए इस सहयोग से इलाके के लोगों में यह शादियां चर्चा का विषय बन गई है और उन गरीब लोगों के लिए बड़ी सहयोगी हुई जो आर्थिक संकट से जूझ रहे थे किए गए इस सहयोग से आदिवासी खुशी से झूम उठे

ज्ञान बाई गौड़ की शादी के लिए परेशान पिता दर्शन सिंह गौड़ ने कहा कि इन दिनों काम नहीं मिल रहा है इस कारण से ज्यादा दिक्कत हो रही है मेरे पास जंगल की पथरीली जमीन जिसमें खेती बहुत कम हो पाती है वह मात्र 2 एकड़ है इस कारण से मैं बेटी की शादी नहीं कर पा रहा था अब जब इतनी मदद मिल गई है तो मैं खुशी खुशी अपनी बेटी को विदा कर पाऊंगा इसी तरह अपनी दिव्यांग बेटी सुकी बाई की शादी में व्यस्त चिरैया गौड़ ने बताया कि मेरे पास घर भी नहीं है कच्ची टपरे में रहता हूं मैं पूरी तरह से भूमिहीन हूं मजदूरी का काम करता हूं लेकिन इस समय मजदूरी भी नहीं मिल रही पर जो अधिकारियों ने मेघ मुझे मदद दी है इससे में अपनी बिटिया की शादी खुशी-खुशी कर रहा हूं इन परिवारों ने मददगार ओं की तारीफ की और खुशी खुशी अपनी बेटी को विदा किया

घंटो करते रहे हंगामा

मेन गेट पर ताला लगाया

हाथियों को दफ्तर में बांध देने की दी धमकी

परमानेंट करने और नई भर्ती की कर रहे हैं मांग

फील्ड डायरेक्टर ने कहा कार्यवाही कर रहे FIR कराएंगे

पन्ना टाइगर रिजर्व मे लंबे समय से काम कर रहे हाथी महावतो ने हंगामा किया है यह शोरगुल बहुत देर तक चलता रहा हाथी महावतो अधिकारियों को फोन लगाएं और अपनी मांगों का ज्ञापन देने की आवाज उठाते रहे जब कोई सुनने नहीं आया तो नाराज मुहावरों ने हंगामा करते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर ऑफिस के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया कहा कि हम 22 महावत है किसी को स्थाई वेतन नहीं दी जा रही है इसकी मांग लंबे समय से कर रहे हैं पर अधिकारी नहीं सुन रहे इस कारण हम लोगों ने आज पहले से ही सूचना देकर अपनी मांग का ज्ञापन देने आए है अधिकारी नहीं सुन रहे इसलिए मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया क्योंकि पहले ही अधिकारियों को हमने बता दिया था कि हम ज्ञापन देंगे पर अधिकारी नहीं आए सिर्फ दफ्तर में कुछ लोग काम कर रहे हैं

हाथी महावत पंचू केवट का कहना है कि दिन रात हम पूरा काम करते हैं जान को जोखिम में डालकर टाइगर रिजर्व के घनघोर जंगलों में हाथियों के साथ रहकर दिन रात मेहनत करते पर अधिकारी हमारी मांग नहीं सुन रहे हैं हम अपने परिवार की चिंता किए बगैर जंगली जानवरों के बीच में रहते हैं जो बेहद खतरनाक है इस कारण से हम सभी हाथी महावतो की मांग पर दया पूर्वक विचार करना चाहिए पर अधिकारी हमारी उपेक्षा कर रहे हैं इसी की मांग को लेकर हमने आज यह आवाज उठाई है अधिकारी दफ्तर का सभी काम करते हैं पर हम हाथी महावतो के कष्ट को नहीं सुनते

इनका कहना है

हमारे ऑफिस के गेट में हंगामा करने और ताला लगाने की जानकारी हमें प्राप्त हुई है हम हाथी महावतो के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रहे हैं और इन हाथी महावतो के खिलाफ FIR भी दर्ज कराएंगे जहां तक उन्हें स्थाई नौकरी में रखने की बात है योग्य नहीं पाए गए इस कारण से परमानेंट नहीं किया जा सकता

KS भदौरिया
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व

 पीने की पानी को लेकर हत्या

 सरकारी हैंडपंप से पानी भरने के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या

एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे


-पन्ना के पहाड़ीखेरा में सरकारी हैंड पंप से पीने का पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसकी मौके पर मौत हो गई घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई तत्काल एसपी मयंक अपनी अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को हिरासत में लेकर तीन के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है जबकि इस घटना में रविंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हुई है

बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़ीखेड़ा में आज दोपहर लगभग दो बजे दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते पानी भरने को लेकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगो ने अपना आपा खो दिया और अवैध हथियार (देशी कट्टे ) से गोली चला दी । जिसमे 32 वर्षीय युवक के सीने में गोली लग गई । युवक गंभीर घायल हो गया । जिसे पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया । लेकिन अस्पताल तक पहुचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया और युवक की मौत हो गई । हलांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौके पन्ना एसपी , एडिशनल एसपी ,अजयगढ़ एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गया । और मृतक युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया

जानकारी के अनुसार दोनो पक्षो में पुराना विवाद चल रहा था । मृतक के पिता ने बताया कि कई बार आये दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा लगातार विवाद किया जाता रहा है । जिसकी सूचनायें पुलिस को कई बार दी गई लेकिन बृजपुर थाना पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही की । जिससे उनके हौसले बुलंद थे । वही आज के गोली हत्याकांड की बात की जाए तो उन्होंने बताया कि घर के बगल में बोरिंग मशीन से हम लोग बोर करवा रहे थे । जिसके लिए पानी भरने के लिए युवक शासकीय हैंडपंप में गया था तभी दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा विवाद सुरु कर दिया और विवाद बढ़ गया । जिसके बाद उन लोगो कट्टे से गोली चला दी । गोली युवक के सीने लग गई औऱ युवक गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसे आनन फानन में एम्बुलेंस व पुलिस की मदद के द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन रास्ते मे ही युवक की जान चली गई । वही मामले की जानकारी पुलिस बरिष्ट अधिकारियों को लगते ही मौके के लिए पन्ना एसपी ,एडिशनल एसपी अजयगढ़ एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गए ।और मामले की छानबीन सुरु कर दी है । हालाकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।

पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बृजपुर चौकी पहाड़ी खेड़ा की घटना फरियादी सुरजीत पिता बहादुर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पहाड़ी खेरा बस भसूड़ा आरोपी गटोला तिवारी लकी तिवारी एवं लड़की लोली तिवारी के खिलाफ धारा 307 294 506 बी आईपीसी 34 जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद खत्म होने के कारण 302 धारा बढ़ा दी जाएगी

पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से रेत कारोबारियों में हड़कंप

लंबे समय से अवैध खनन जारी

रेत की वैध खदान न होने से जिले में रेत की कमी से निर्माण कार्य प्रभावित

अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर अजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पानी के अंदर से रेत निकालने वाले 3 लिफ्टर एवं 14 ट्रैक्टर जप्त

अवैध खनन में एनजीटी के नियमों की उड़ाई धज्जियां

लिफ्टर के सहारे 100 फीट गहरे पानी से भी निकाल लेते हैं रेत

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई करें पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार एवं एसडीओपी अजयगढ़ इसरार मंसूरी के निर्देशन में थाना प्रभारी अजयगढ़ अरविंद कुजूर ने अवैध उत्खनन में सख्त कार्यवाही शुरू की है इसमें थाने के सभी चौकियों में पदस्थ चौकी प्रभारियों के साथ अपने क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं परिवहन मैं अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करें बरसात का समय नजदीक आने से ट्रैक्टरों के द्वारा नदी से बालू निकालने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं
दिनांक 7 /6/ 2020 तक 14 ट्रैक्टर रेत का परिवहन करते पकड़े गए हैं एवं पानी के अंदर से रेत निकालने वाली 3 लिफ्टर मशीनें जप्त की गई हैं पुलिस द्वारा कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी है पुलिस की यह कार्रवाई से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों में हड़कंप का माहौल है संपूर्ण कार्यवाही अजयगढ़ पुलिस द्वारा ही की गई है

पुलिस की क्या कार्यवाही रेत माफियाओं में डर पैदा करने वाली है लेकिन लंबे समय से धड़ल्ले से जारी रेत का अवैध खनन एनजीटी के सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है क्योंकि यह लिफ्टर नदी के 100 फीट गहरे पानी से रेत निकाल लेता है जिससे जलीय जीव-जंतुओं को भारी नुकसान पहुंचता है और पानी भी प्रदूषित होता है नदी की रेत में धड़ल्ले से जारी यह अवैध कारोबार ताकतवर लोगों के संरक्षण में चलता है चांदी पार्टी जिगनी चंदौरा बीरा उदयपुर सहित कई क्षेत्रों में पुलिस ने सर्चिंग कर छापा मारा है जहां जो कुछ मिला सभी जप्त किया

रेत की विडंबना


पन्ना जिले में एक भी रेत की खदान नहीं है लेकिन सरकारी और गैर-सरकारी जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनके लिए रेत की बहुत आवश्यकता है यही कारण है कि अवैध रूप से जो यह व्यापार चल रहा है उसमें माफिया मोटी रकम कमा रहे हैं और सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है और निर्माण कार्यों में महंगी रेत में नहीं है या अधिकांश काम रेत की कमी के कारण चालू भी नहीं हो रहे हैं इसलिए सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही खदान चालू कराई जाए जब तक नया ठेकेदार उत्खनन शुरू नहीं करता है तब तक ग्राम पंचायतों को ही अनुमति दे देनी चाहिए जिससे जिले में रेत की कमी को पूरा किया जा सके और सरकार को भी राजस्व प्राप्त हो

मोदी सरकार के अब तक के 6 वर्षो के कार्यकाल को स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जायेगा- बृजेन्द्र प्रतापसिंह

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पन्ना में मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रतापसिंह उपस्थित रहे साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी व सतानंद गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव जिला महामंत्री विवेक मिश्रा पत्रकार वार्ता के प्रभारी तरूण पाठक जिला मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी एडवोकेट मंडल अध्यक्ष पन्ना राजेन्द्र कुशवाह
व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रतापसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरेेे कार्यकाल के पहले वर्ष में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, मोदी जी के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिए हैं वे सभी राष्ट्र हित में लिये गये हैं। मोदी सरकार के अब तक के 6 वर्षो के कार्यकाल को स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जायेगा, बीते एक वर्ष में मोदीजी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जो बड़े निर्णय लिए वे भारत के इतिहास और राजनीति में हमेशा-हमेशा के लिये बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्ज हो गए। मोदी सरकार 2.0 के सत्ता में आते ही जम्मु कश्मीर से धारा 370 और 35A से कश्मीर को मुक्ति दिलाई , मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिली। राष्ट्र का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ,
भाजपा व हमारी सरकार विधि सम्मत तरीके से मंदिर निर्माण के पक्ष में रही है!
जिस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सत्यापन करने के बाद
राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया।
साथ ही कोर्ट के निर्देशानुसार
मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया!
नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ जिससे शरणार्थी बनकर हमारे देश में जीवन यापन करने वाले लोगो को नागरिकता मिल सके। आतंकवाद पर यूएपीए और एसपीजी के जरिये नकेल कसी गई आर्थिक सुधारों को और तेज किया गया तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान की शुरूआत हुई।

साथ ही श्री सिंह ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के समय विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश के सभी वर्ग को देना मोदीजी का एक साहसिक कदम है। भारत ने कोरोना महामारी जैसे भीषण संकट से जुझते हुए इससे पार भी पाया और पार-पाने की राह दुनिया को दिखाई! इस संकट काल में देश को राहत पैकेज दिये आत्मनिर्भर बनाने के
लिए अभियान की शुरुआत की !
मोदी सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र के एक-एक वादे को अमलीजामा पहना रही है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र के एक-एक वादे को जमीन पर उतार कर दिखाया है।
पत्रकार वार्ता के अंत में पूर्व मंत्री ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए और उम्मीद व्यक्त की कि कोरोना संकट से देश शीघ्र ही बाहर निकलेगा और आत्मनिर्भर बनते हुए विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा।

गुलदस्ता भेंट कर मरीजों को किया विदा

सभी मरीज बरबसपुरा गांव के रहने वाले

दिल्ली से आए थे

गांव की 9 लोग संक्रमित हुए थे

अब तक 9 मरीज ठीक हुए 11 अभी जिला चिकित्सालय में भर्ती

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में करो ना कि मरीजों की ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी ने अपने स्टाफ के साथ सभी मरीजों का गुलदस्ते से स्वागत कर तालियां बजाकर विदा किया पन्ना के करोना स्पेशल अस्पताल में भर्ती 16 में से आज 5 मरीजों की छुट्टी कर दी गई है यह सभी मरीज बरबसपुर गांव के रहने वाले हैं और दिल्ली से संक्रमित होकर आए थे

स्वस्थ हुए मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन डॉक्टरों का हृदय से आभार प्रकट किया है कहां बेहतर इलाज और अच्छी व्यवस्थाओं के कारण हम लोग ठीक हो कर घर जा रहे हैं ठीक हुए मरीजों ने डॉक्टरों को खुशी व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है कुरौना वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर भास्कर द्विवेदी ने बताया कि जो अन्य मरीज अभी भर्ती है सभी स्वस्थ हैं उम्मीद है शीघ्र ही ठीक हो कर घर जाएंगे
कुरौना वर्ल्ड में स्पेशल व्यवस्थाएं दिख रही डॉक्टर श्वेता पांडे ने मरीजों की स्वस्थ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा हमारा स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहा है इसी कारण अच्छी परिणाम आ रहे हैं

जब इन मरीजों को विदा किया जा रहा था तब दिन-रात करो ना संक्रमण के लिए काम कर रहे सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी कोरोना प्रभारी डॉ प्रदीप द्विवेदी डॉ श्वेता पांडे डॉ भास्कर द्विवेदी अस्पताल प्रबंधक हरिशंकर त्रिपाठी स्टुअर्ट RS सोनी स्टाफ इंचार्ज अंजू गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा

पन्ना में शुरु हुई जोरदार बारिश गांव की गलियां तरबतर

खरीदी केंद्रों में हजारों कुंतल अनाज भीगा
मचा हड़कंप

पानी में डूब गई बोरियां

दूसरी घटना में जेल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में अचानक जोरदार बारिश शुरु हो गई है सुबह से हुई तेज बारिश मैं खरीदी केंद्रों में रखा हजारों कुंटल अनाज भीग गया है बारिश तो इतनी जोरदार थी कि बोरिया पानी में डूब गई साथ ही गांव के कच्चे घरों में पानी घुस गया है गलियां तरबतर हो गई सामान्यता पन्ना जिले में 18 जून के बाद पानी बरसता रहा है लेकिन 15 दिन पहले से ही बरसात शुरू हो जाने से सब कुछ तहस-नहस हो गया है

पन्ना जिले के सिमरिया अनाज खरीदी केंद्र के मैदान में भीग रहा यह गेहूं किसानों से खरीदा गया है प्रशासन की लापरवाही के कारण यह अनाज पानी में भीग गया क्योंकि सुबह से जोरदार बारिश हो रही है और अनाज को भेजने से बचाने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए

तहसीलदार सिमरिया प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि समिति प्रबंधक की लापरवाही है पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी और उन्हें बता दिया गया था कि पानी बरस सकता है अनाज खुले में ना रखें चट्टे बनाकर बरसाती से ढक दें पर ऐसा नहीं हुआ जिस कारण से अनाज भी गया प्रेम नारायण सिंह ने कहा करीब आठ से 900 कुंटल आनी अनाज भीगा है लापरवाही किसी की हो किसान की गाढ़ी मेहनत से पैदा किया गया अनाज अब बर्बाद हो रहा है

अचानक हुई इस बारिश में गांव की गलियां तरबतर हो गई है घरों में पानी घुस गया और प्रधानमंत्री आवास के कारण जिनकी अधूरे मकान पड़े हैं उनकी गृहस्थी भीगे कमोबेश ऐसे ही हालात पूरे जिले के हैं क्योंकि अभी बरसात के लिए लोग तैयार नहीं थे और अचानक पानी बरसने से भारी नुकसान हुआ है
मानसून की तैयारियां हो भी नहीं पाई है कि अचानक मानसून की दस्तक से लोग हैरान परेशान हैं 

जेल के अंदर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पन्ना मैं घटी दूसरी घटना में-जेल की अंदर युवक ने फांसी,, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, युवक मंगूरे अहिरवार ने फांसी क्यों लगाई यह तो जांच के उपरांत पता चलेगा पर 1 दिन पूर्व गिरफ्तार किए गए युवक ने जेल के अंदर ही चद्दर से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कोतवाली थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने बताया कि यह युवक 15 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था सभी कैदियों से अलग कॉरनटाइम किया गया था हम लोग जेल के अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही ज्योतिष ईयर के अधिकारी आएंगे पूरे मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
मगुरे अहिरवार को सिविल लाइन थाना चौकी द्वारा कल ही अवैध हथियार लिए हुए दहलान ताल के पास से पुलिस ने पकड़कर मामला दर्ज करके जेल भेजा था युवक ने चद्दर का सहारा लेकर लगाई फांसी है