ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

जुगल किशोर जी के छठ महोत्सव की तैयारी में जुटे भक्त

जुगल किशोर जी के छठ महोत्सव की तैयारी में जुटे भक्त

देश दुनिया में मुरलिया में हीरा जडे लोक भजन से प्रसिद्ध पन्ना जिले के ऐतिहासिक किशोर जी मंदिर में जन्मोत्सव के बाद छठ महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है ,,,

1 दिन के पूरे धार्मिक कार्यक्रम में सुबह से पूजा अर्चना और अनुष्ठान के बाद सायं कालीन संगीत संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे इसकी तैयारियां जोरों पर है और किशोर जी की छठ के दिन छटा निराली ही होगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी