ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

चित्रकूट के फलाहारी आश्रम में रामकथा,, निकाली गई विशाल शोभायात्रा,, श्रीरघुवीर मंदिर में हुई शोभायात्रा और मलूक पीठाधीश्वर की आगवानी अगवानी

चित्रकूट के फलाहारी आश्रम में रामकथा,, निकाली गई विशाल शोभायात्रा,, श्रीरघुवीर मंदिर में हुई शोभायात्रा और मलूक पीठाधीश्वर की आगवानी अगवानी

चित्रकूट में निकली भव्य और दिव्य शोभायात्रा,

जानकी कुंड के फलाहारी आश्रम में महान संत राजेंद्र दास जी की श्री प्रेम परमार्थ रामकथा

भक्ति मय हुआ माहौल , गूँजे वैदिक मंत्र

विशाल पंडाल सजाया गया

दूर-दूर से पहुंच रहे हैं भक्त, 

रघुवीर मंदिर में हुई मलूक पीठाधीश्वर की आगवनी

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक डॉ वीके जैन ने शोभायात्रा की आग मानी भी की

महाराज जी का स्वागत करने पहुंचा संत समुदाय

(शिवकुमार त्रिपाठी) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के जानकी कुंड स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर श्री जुगल किशोर कुंज फलाहारी आश्रम में की बगिया में रामकथा का आयोजन किया गया है जिसमें देश के प्रसिद्ध संत राजेंद्र दास जी महाराज कथा कहेंगे आज से प्रारंभ होने वाली कथा के स्थापना दिवस पर भगवान राम और हनुमान के मिलन स्थल श्री रामघाट से 500 कलशों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हाथी, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ चित्रकूट के समस्त तपस्वी संत ,आचार्य एवं सभी आश्रमों के महंतों ने शामिल होकर इस विशाल शोभायात्रा को और भव्य दिव्य बना दिया
रामघाट से जानकीकुंड तक आयोजित इस विशाल शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए वैदिक मंत्रों की गूंज, संगीत की मधुर धुन और भक्ति भजन कुछ अलग ही माहौल पैदा कर रहे थे संगीत की मधुर लहरियों में गूंजते  

संगीत की मधुर लहरियों में गूंजते भक्ति गीत एवं जयकारों ने पूरे चित्रकूट का माहौल भक्तिमय बना दिया है

कथा की जानकारी देते  जुगल विनोद कुंज के महंत श्री राम प्यारे शरण जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कथा का आयोजन मंदिर की बगिया यानी रघुवीर मंदिर गौशाला के नजदीक विशालकाय वाटरप्रूफ पंडाल में किया गया है जिसमें दूर-दूर के भक्त और संत महात्मा शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि नित्य प्रति भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है, रामप्यारी शरण जी महाराज ने कहा कि इस शोभायात्रा मैं कन्याएं, देवियां , माताएं और भक्तगण शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज की कथा का पुण्य लाभ लेने के लिए दूर-दूर से भक्त तो आ ही रहे हैं चित्रकूट की संत महात्मा भी इस पवित्र कार्य में शामिल होंगे उन्होंने सभी भक्तों से कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है

श्री रघुवीर मंदिर में हुई आगवनी

श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक डॉ वीके जैन ने सपरिवार मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज की अगवानी की और शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की प्रेमपरमार्थ श्री मद रामकथा के आयोजन की , श्री राम कथा 4 जुलाई से 10 जुलाई तक सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक फल्हारी आश्रम बगिया में आयोजित की गई है सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी जैसे ही हाथी घोड़ा बैंड बाजों के साथ नाचते गाते भक्त रघुवीर मंदिर द्वार पर पहुंचे तो यहां के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की

डॉ जैन दंपति ने उतारी आरती

श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक एवं ट्रष्टि डॉ बीके जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा जैन ने मलूक पीठाधीश्वर एवं चित्रकूट के समस्त आश्रमों के महंतों की आरती उतारकर स्वागत किया और मालाएं पहनाई और इस रामकथा के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए संत समुदाय का आशीर्वाद लिया

चित्रकूट में जगह-जगह हुआ स्वागत

वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच रामघाट से शुरू हुई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और जयकारे लगाते हुए भक्तगण राम कथा पंडाल तक पहुंचे फलाहारी आश्रम की महंत राम प्यारी शरण में संत समुदाय एवं भक्तों गणों से प्रेम परमार्थ आयोजित श्री मद रामकथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है

समस्त संत महंत हुए शामिल

इस विशाल शोभायात्रा में, कबीर आश्रम के महंत साहब बाबा जी, रामानंद आश्रम के महंत बलराम दास, श्री परमानंद आश्रम के महंत जगत प्रकाश त्यागी जी श्री जानकी महल के महंत श्री सीता शरण ,पंजाबी भगवान आश्रम के महंत संत नागाजी दिनेश दास जी रामसखा आश्रम के महंत जी, महंत मतंग ऋषि जी, करार आश्रम के महंत सुखराम दास जी सप्त ऋषि आश्रम के महंत जी दतिया आश्रम

 

के महंत राम कृपाल दास जी माधव दास जी संत सुखराम दास जी सरवन दास जी महंत राम प्रकाश दास जी, परमानंद आश्रम संत काव्यनंद जी दादराउआ सरकार के महंत जी शांति धाम आश्रम के महंत जी महंत स्वामी स्वर्गवास जी सहित बड़ी संख्या में संत महंत एवं श्रद्धालु भक्त शामिल हुए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी