✎ शिव कुमार त्रिपाठी
जिला पंचायत के लिए कई दिग्गजों ने किया नामांकन,
वार्ड 7 से मनु चौबे की पत्नी बिंदिया चौबे ने किया नामांकन
भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी गुनौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया,
10 से भाजयुमो अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी
13 से कांग्रेस नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम ने नामांकन दाखिल किया
(शिवकुमार त्रिपाठी) त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है शनिवार के दिन 4 जून को कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है सबसे ज्यादा नेताओं की पत्नियां चुनाव लड़ रही है क्योंकि इस बार जिले की शत-प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई है आज पन्ना कलेक्ट्रेट में भारी सरगर्मी रही जिसमें नामांकन दाखिल करने के लिए पूरे जिले से लोग आए कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने जोर लगा कर चुनाव में के समर में उतरने की तैयारियां कर ली है जिसमें आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है
भाजपा से ताल्लुक रखने वाले वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु चौबे की पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे का का नामांकन भी सुर्खियों में रहा उनकी पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे वार्ड नंबर 7 से चुनाव लड़ेंगी, बिंदिया चौबे ने वार्ड क्रमांक सात के अलावा वार्ड नंबर 4 से भी नामांकन दाखिल किया है क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य यानी अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व है इस कारण महिलाएं ज्यादा नामांकन दाखिल कर रहे हैं इसी क्रम में मनु चौबे ने अपनी पत्नी को चुनावी समर में उतारा है लाव लश्कर के साथ पहुंचे मनु में जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की समझ दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन दाखिल किया है उन्हें लोगों का खूब जन समर्थन भी प्राप्त हो रहा
आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी जनपद पंचायत गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया भी नामांकन दाखिल करने में शामिल है राम बिहारी चौरसिया की पत्नी रेखा सलेहा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 से अपना भाग्य आजमा रहे हैं
इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी भास्कर पांडे ने वार्ड क्रमांक 10 से नामांकन दाखिल किया उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी नामांकन दाखिल करने पहुंचे और उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की
वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेसी नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया है वार्ड क्रमांक 13 कांग्रेश प्रदेश सचिव वीरेंद्र वेदिके प्रभाव क्षेत्र का वार्ड है इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 से ही मोहंद्रा की पुरुषोत्तम पांडे उर्फ दीपू पांडे की पत्नी श्रीमती प्रतिभा पांडे ने भी नामांकन दाखिल किया ह
स्थानीय चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जे.एस. मण्डलोई (9425018822) को पन्ना जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से प्रेक्षक श्री मण्डलोई का संपर्क अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय (9039438781) को बनाया है।
रविवार को नामांकन दाखिल नहीं होंगे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत 5 जून को रविवार अवकाश दिवस में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं होंगे। इस संबंध में सर्वसाधारण और निर्वाचन से संबंधित सभी शासकीय सेवकों को सूचित किया गया है।
अंतिम दिवस नामांकन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
पन्ना जिले मंे त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। सोमवार, 06 जून को नामांकन के अंतिम दिवस अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की संभावना के दृष्टिगत नामांकन पत्रों की प्रारंभिक जांच और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पांच अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को व्यवस्था संचालन और परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार को उद्घोषणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की प्रारम्भिक जांच के लिए भी ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड क्रमांक 01 से 05 के लिए प्रभारी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, वार्ड क्रमांक 6 से 10 के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह और वार्ड क्रमांक 11 से 15 के लिए नायब तहसीलदार अखिलेख प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है।