ताज़ा खबर
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार, खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार

पन्ना जिले में पवई मे 16, गुनौर में 9 और पन्ना में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,,,, मुख्यमंत्री ने देवेंद्रनगर में डॉक्टर राजेश वर्मा के पक्ष में की सभा

पन्ना जिले में पवई मे 16, गुनौर में 9 और पन्ना में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,,,, मुख्यमंत्री ने देवेंद्रनगर में डॉक्टर राजेश वर्मा के पक्ष में की सभा

  • पन्ना जिले में 36 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

 चुनाव प्रचार में आई तेजी 

निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत आज नाम वापसी की प्रक्रिया उपरांत निर्दलीय अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पवई से 16, गुनौर से 9 और पन्ना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 11 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। आज नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के दिन पन्ना विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए इसी तरीके से पवई विधानसभा से चार और गुनौर विधानसभा से चार प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन वापस लिए पर्चा वापस लेने में पवई से भुवन विक्रम सिंह और पन्ना से पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे और गुनौर से जितेंद्र जाटव प्रमुख है 

विधानसभा क्षेत्र 58 पवई 

-पवई से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी से प्रह्लाद लोधी (कमल का फूल), इंडियन नेशनल कांग्रेस से पं. मुकेश नायक (हाथ का पंजा), बहुजन समाज पार्टी से हेमंत ऋषिराज सिंह (हाथी), जन अधिकार पार्टी से आशीष कुमार कुशवाहा (डोली), राष्ट्रीय जन संचार दल से बीरन पटेल (बैटरी टार्च), वास्तविक भारत पार्टी से भरतलाल पटेल (गैस सिलेण्डर), समाजवादी पार्टी से रजनी यादव (साईकिल), भारतीय गणराज्य पार्टी से रामपाल सिंह गोन्डेला (नारियल फार्म), निर्दलीय आनंद कुमार विश्वकर्मा (कांच का गिलास), निर्दलीय आशीष (डीजल पम्प), निर्दलीय प्रह्लाद (फूलगोभी), निर्दलीय प्रह्लाद कुमार प्रजापति (ट्रक), निर्दलीय प्रह्लाद लोधी (केक), निर्दलीय राममूर्ति चौरसिया (रोड रोलर), निर्दलीय विजय कुमार सोनी (मोतियों का हार) और निर्दलीय हरी लाल चौधरी रिटायर्ड टीआई (कड़ाही) शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र 59 गुनौर

-गुनौर से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी जीवनलाल सिद्धार्थ (हाथ का पंजा), बहुजन समाजपार्टी से देवीदीन ’’आंशू’’ (हाथी), भारतीय जनता पार्टी से राजेश कुमार वर्मा (कमल का फूल), समाजवादी पार्टी से अमिता बागरी (साईकिल), विंध्य जनता पार्टी से अरविन्द बागरी (गन्ना किसान), जन अधिकार पार्टी से जीतेन्द्र कुमार दहायत (गैस सिलेण्डर), पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से पूरनलाल कोरी (स्कूल का बस्ता), निर्दलीय परसू चौधरी (चारपाई) और निर्दलीय संतलाल प्रजापति उर्फ टाईगर (चक्की) चुनाव लड़ंेगे।

विधानसभा क्षेत्र 60 पन्ना

-पन्ना से अभ्यर्थी ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी (कमल का फूल), भरत मिलन पाण्डेय इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ का पंजा), विमला अहिरवार बहुजन समाज पार्टी (हाथी), लोधी महेन्द्र पाल वर्मा समाजवादी पार्टी (साईकिल), मेवालाल अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (केतली), जिज्ञासा कनौजिया निर्दलीय (हीरा), नंद कुमार व्यास निर्दलीय (ऑटो रिक्शा), फिरोज खान निर्दलीय (बल्लेबाज), मोहम्मद इकराम निर्दलीय (कांच का गिलास), राजेश श्रीवास्तव निर्दलीय (कलम की निब सात किरणों के साथ) और सोनेलाल प्रजापति (आरी) चुनाव मैदान में हैं।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुनौर विधानसभा में देवेंद्र नगर में की आम सभा

 कहा कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में सारी योजना बंद करके किया पाप

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुनौर विधानसभा के देवेंद्र नगर पहुंचे जहां उन्होंने देवेंद्र नगर के स्थानीय बस स्टैंड पर राजेश वर्मा बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में आम सभा की उन्होंने आम सभा के दौरान कहा कि मैं कहीं से लगता हूं कि मुख्यमंत्री हूं मैं तो तुम्हारा भैया और मामा हूं साथ में उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में संबल योजना किसान सम्मान निधि योजना बंद करके मध्य प्रदेश की जनता के साथ पाप किया हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं मध्य प्रदेश के भांजा भांजियों को एक नई सौगात दे रहा हूं अब हर 20 गांव के बीच में एक सी0एम0 राइज स्कूल खोला जाएगा जिससे शिक्षा सुगम हो सके

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर राजेश वर्मा जानकारी देते

भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए मुख्यमंत्री ने  जाते-जाते  देवेंद्रनगर में फेमस समोसे की दुकान में समोसे का मजा भी लिया साथ में समोसा खाया और चाय में चुस्की के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल भी बनाया

मुख्यमंत्री ने फुटपाथ किनारे टपरे की दुकान में जैसे ही समोसा लोग तारीफ करने लगे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी