✎ शिव कुमार त्रिपाठी
चुनाव प्रचार थमा, बीडी शर्मा ने लिया भगवान जुगल किशोर जी का आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने लव लश्कर के साथ ने किया नगर में जनसंपर्क
प्रियंका गांधी के मंगलसूत्र के जवाब पर बोले बीडी शर्मा,,
गाँधी परिवार ने जो कुछ किया वह जानता सब देख रही उसी का हिसाब पूछा जा रहा है
(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पन्ना नगर में जनसंपर्क किया और रैली निकालते हुए लोगों से मिले, जगह-जगह विष्णु दत्त शर्मा का स्वागत किया गया इससे पूर्व वह भगवान जुगल किशोर जी मंदिर दर्शन करने पहुंचे और साष्टांग दंडवत होकर भगवान श्री जुगल किशोर जी का प्रचंड बहुमत से जीत के लिए आशीर्वाद
मांगा, भारतीय जनता पार्टी ने वृहद चुनाव प्रचार के लिए बड़ी तैयारी की थी और उनकी रैली किशोर जी मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण जनसंपर्क करती है गांधी चौक पहुंची, इस बीच विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि लगातार तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए खजुराहो लोकसभा से भाजपा और कमल की चिन्ह पर बटन दबाकर प्रचंड जीत दिलाई खजुराहो से जीता
कमल स्वर्ण कमल बनेगा, इस दौरान विष्णु दत्त शर्मा के ऊपर फूल बरसाए गए और उन्होंने हाथ जोड़कर जनता से आशीर्वाद मांगा कहा 26 अप्रैल को घर से निकालकर सभी लोग मतदान करें
प्रियंका गांधी के मंगलसूत्र का दिया जवाब
इस दौरान प्रियंका गांधी द्वारा पूछे गए मंगलसूत्र के जवाब पर कहा कांग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है और जनता सब जानती है प्रियंका गांधी को जनता जवाब देगी, उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचंड बहुमत से खजुराहो में जीतेगी, प्रियंका गांधी लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है कांग्रेस भगोड़ा साबित हो रही है और कांग्रेस का अब कोई अचित नहीं बचा है मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी-
कहा कि तीसरी बार मोदी को पीएम बनाना है और खजुराहो लोकसभा से स्वार्निंग कमल खिलाना है इस जनसंपर्क में पन्ना नगर की लोगों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया वहीं भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता कड़की की धूप में पैदल जनसंपर्क करते रहे
जिसमें पूर्व मंत्री विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, खजुराहो लोकसभा की संयोजक सतानंद गौतम नगर पालिका की अध्यक्ष मीणा विष्णु पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा डब्बू, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पांडे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक आशा गुप्ता, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शशि परमार, तरुण पाठक,देवेंद्र सिंह बबलू यादव,
वशिष्ठ कुमार मनु चौबे, संजय सोनी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह, रवि पांडे, रवींद्र शुक्ला, मनोज गुप्ता,बृजेंद्र गर्ग सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, विष्णु दत्त शर्मा की स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा
सपा नेताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि हमारा नामांकन निरस्त कराया लेकिन हम जनता के बीच में अब भी डटे हुए हैं और हमारे इंडिया गठबंधन ने फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति को समर्थन दिया है हमारे कार्यकर्ता सभी लोग बड़ी संख्या में निकालकर फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे और हमें उम्मीद है कि हमारा वोट प्रतिशत बहुत अच्छा रहेगा उन्होंने कहा कि अभी हम निर्वाचन आयोग गए हैं आगे न्यायालय का दरवाजा खटखटा आएंगे और हमारे साथ सत्ताधारी दल ने गलत व्यवहार किया है उन्होंने निर्वाचन अधिकारी की कार्य प्रणाली पर भी उंगलियां उठाई
सार्वजनिक सभाओं एवं लाउड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने खजुराहो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मंे 26 अप्रैल को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने तथा लोक शांति व लोक सुरक्षा बनाए रखने के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है, जिसके तहत मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 24 अप्रैल की शाम 6 बजे के पश्चात से मतदान संपन्न होने तक मतदान/निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सार्वजनिक सभाओं और राजनैतिक प्रचार के लिए लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र मंे 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने एवं अवैध जमाव पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे के पूर्व से मतदान संपन्न होने तक निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी प्रचार अभियान नहीं किया जाएगा। साथ ही राजनैतिक कार्यकर्ता, पार्टी व जुलूस एवं अभियान कार्यकर्ता इत्यादि जो निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लाए गए हैं और उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है। उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी। प्रचार अभियान अवधि समाप्त होने के उपरांत ऐसे कार्यकर्ताओं को तुरंत निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा।
आदेश प्रभावशील रहने की अवधि में सोशल र्मीिडया पर भी चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। प्रचार संबंधी प्रतिबंध डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने पर लागू नहीं होगा। किसी भी दल या अभ्यर्थी द्वारा विभिन्न जातियों, समुदायों, धार्मिक या भाषा के मध्य तनाव पैदा करने वाली गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा। राज्य के प्रभारी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के संबंध में उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। आदेश में उल्लेखित है कि 16 मार्च 2024 से जारी पूर्व के समस्त प्रतिबंधात्मक आदेश पूर्ववत प्रभावशील रहेंगे। जिले के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों एवं राजस्व सीमाओं के अंतर्गत आदेश प्रभावशील रहेेगा। कोई भी व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144(5) के अनुक्रम में आदेश के विरूद्ध अपनी आपत्ति का आवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। संबंधित थाना प्रभारी, राजस्व अधिकारी, नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के सक्षम अधिकारियों को सूचना पटल पर आदेश का प्रदर्शन कर जनसामान्य और संबंधितों को आदेश की जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान तथा अन्य अधिनियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।