✎ शिव कुमार त्रिपाठी
डेम का नाम अटल डेम रखने की मांग
प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनज़र प्रशासन ने तैयारियों का लिया
!!शिवकुमार त्रिपाठी!! खजुराहो सांसद अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बुंदेलखंड की सबसे लाभदायक केन बेतवा लिंक परियोजना के कार्य में गति तेज हुई है, अब यह नदी जोड़ो परियोजना मूर्ति रूप लेने जा रही है पर्यावरण स्वीकृतियों सहित तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बुंदेलखंड की सबसे महत्वाकांक्षी इस परियोजना के कार्य प्रारंभ होने का समय आ गया है अभी हाल में खजुराहो में भाजपा के पदाधिकारी की बैठक लेकर प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने केन बेतवा लिंक परियोजना की शिलान्यास अवसर और प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू की हे अब विष्णु दत्त शर्मा के साथ मुख्यमंत्री भी मिलकर इन तैयारी को मूर्त रूप देने में जुट गए हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 दिसम्बर को छतरपुर जिले के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का भूमिपूजन करेंगे।
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 19 दिसम्बर को पन्ना आगमन प्रस्तावित है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम एवं सभा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस क्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना ग्राउण्ड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित पन्ना भ्रमण के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए पन्ना कलेक्टर, एसपी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण।
अधिकारीद्वय ने मंच एवं बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग, यातायात व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम संजय नागवंशी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे
डेम का नाम अटल डेम रखने की मांग
देश में बाढ़ को नियंत्रित करने, उसका नुकसान कम करने के साथ जल संरक्षण को लेकर नदी जोड़ो परियोजना की कल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने की अटल बिहारी वाजपेई चाहते थे कि देश में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कैसे काम किया जाए उनके दिमाग में एक उपाय आया कि यदि नदियों को आपस में जोड़ दिया जाएगा तो बाढ़ का पानी दूसरे क्षेत्र में चला जाएगा और नुकसान कम होगा उनकी सरकार चली गई पर सोच और उनके विचारों को मूर्त रूप देने में 25 साल का लंबा वक्त लगा है, उनकी सरकार जाने के बाद तत्कालीन राज्यसभा सांसद सत्यब्रत चतुर्वेदी ने इस विचार को आगे बढ़ाया 2005 में mp के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर एवं उत्तर प्रदेश के तब के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बीच केंद्र सरकार की मौजूदगी में दिल्ली में समझौता हुआ धीरे-धीरे यह विचार आगे बढ़ने लगा पर जैसे ही खजुराहो श्री विष्णु दत्त शर्मा सांसद बने तो उन्होंने देखा बुंदेलखंड को इस परियोजना से बहुत बड़ा लाभ हो सकता है लिहाजा उन्होंने अत्यधिक प्रयास करना शुरू कर दिए केंद्र सरकार की प्रयास से अब इस परियोजना की शिलान्यास का समय आ गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को शिलान्यास करने आ रहे हैं अब इस परियोजना के मुख्य डैम का नाम अटल डेम रखने की मांग उठने लगी है स्थानीय युवा चाहते हैं कि अटल के विचारों की इस योजना की डैम का नाम भी अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाए
गांवों में नुक्कड़ नाटकों के साथ ही कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम
पन्ना कलेक्टर के अनुसार 22 दिसम्बर को गांवों जल की आवश्यकता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भजन मंडली के कार्यक्रम होंगे. 23 दिसम्बर को वाहन एवं साइकिल रैली निकलेगी. स्थानीय मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. इस बारे में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं