✎ शिव कुमार त्रिपाठी
अस्पताल में मरीजों से खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा : शारदा पाठक
स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति को लेकर एनएसयूआई ने किया जमकर प्रदर्शन
प्रदर्शन करते हुये एनएसयूआई सहित कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला चिकित्सालय सहित पूरे स्वास्थ्य केन्द्रो की हालत खराब है, चिकित्सकों की भारी कमी है उनके आभाव में वहां पहुंचने वाले मरीज परेशान है। उक्ताशय की बात जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शारदा पाठक ने एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष मोहम्मद फैज के संयोजन में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में कही। उन्होने जिला प्रशासन को आगाह करते हुये कहा कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा। श्रीमती पाठक ने कहा कि यदि बदहाल स्थिति को नही सुधारा गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर जनआंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। मौजूद कांग्रेसजनों व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार सुधीर कुशवाहा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के पद खाली पड़े हुये है। इतनी बड़ी आबादी वाले जिले में सिर्फ एक महिला डाक्टर पदस्थ है यदि वह एक दिन के अवकाश पर चली जायें तो महिलाएं कहा जायें। इसी तरह सप्ताह में एक दिन होने वाली सोनोग्राफी जांच की मशीन भी बंद रहती है एक ओर जहां कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सकों की कमी चिंताजनक है। उक्त कार्यक्रम में पवन जैन, मुरारी लाल थापक, डीके दुबे, मनीष मिश्रा, शशिकांत दीक्षित, मार्तण्ड देव बुंदेला, दीपक तिवारी, अनीष खान, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, वैभव थापक, राजबहादुर पटेल, अक्षय तिवारी, जीतेन्द्र जाटव, जयराम यादव, अंकित शर्मा, कदीर खान, गुड्डू बागरी, मिस्टर राईन, पिंकू सिद्दीकी, सौरभ पटेरिया, भूपेन्द्र परमार, रियासत खान, रामदास जाटव, राजाबाबू पटेल, आकाश जाटव, शेख हुसैन, अयूब खान, सुषमा दुबे, पिंटू आदि मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन मोहम्मद फैयाज द्वारा किया गया।