ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

कांग्रेस की 155 की सूची जारी , पवई से मुकेश नायक और गुनौर से शिवदयाल बागरी प्रत्याशी घोषित, पन्ना सीट रुकी

कांग्रेस की 155 की सूची जारी , पवई से मुकेश नायक और गुनौर से शिवदयाल बागरी प्रत्याशी घोषित, पन्ना सीट रुकी

भाजपा की तरह कांग्रेस ने भी पन्ना की सीट होल्ड में डाली

*पवई से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री मुकेश नायक लड़ेंगे चुनाव
गुनौर से शिवदयाल बागरी होंगे प्रत्याशी

(शिवकुमार त्रिपाठी)

कांग्रेस की लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 155 लोगों की प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है पवई विधानसभा से चिर प्रतिद्वंदी मुकेश नायक और बृजेंद्र प्रताप सिंह के बीच मुकाबला होगा पहले से ही मुकेश नायक कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित की तरह थे और उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है

लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित कर दिया इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पुराने प्रतिद्वंदी बृजेंद्र प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है पिछले तीन चुनावों से इन दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है पिछली बार बृजेंद्र प्रताप सिंह को भले ही 11000 वोट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस बार दोनों की कांटे का मुकाबला माना जा रहा है बुंदेलखंड में कांग्रेस की राजनीति का चाणक्य बन चुके मुकेश नायक इस क्षेत्र में काफी मजबूत जड़े जमा चुके हैं उन्हें टक्कर देने की स्थिति में बृजेंद्र प्रताप सिंह के अलावा कोई प्रत्याशी नजर नहीं आता यही कारण है कि बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास मुकेश नायक को पहले ही चर्चा की तरह टिकट दे दी है जैसे ही अधिकृत रूप से टिकट घोषित हुई मुकेश नायक के समर्थकों में खुशी का इजहार किया है

गुनौर

पिछली बार मामूली से अंतर से हारने वाले शिवदयाल बागरी को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशित घोषित कर दिया शिवदयाल दो पिछले चुनाव में बहुत मामूली से अंतर से हारे थे और इसके पूर्व इनके पिताजी भी क्षेत्र से चुनाव लड़कर हार चुके हैं लेकिन जिस तरीके से इस बार कांग्रेस पार्टी ने शिवदयाल बागरी पर भरोसा जताया है उससे अब मुकाबला और रोचक होने की संभावना है क्योंकि पिछली बार बागरी समुदाय से ही दो प्रत्याशी सामने थे लेकिन इस बार पूर्व विधायक राजेश वर्मा से शिवदयाल वागरी का मुकाबला होना है राजेश वर्मा को कल ही प्रत्याशी घोषित किया गया और उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया लेकिन सिर्याल को पहले से ही इसके संकेत दे दिए गए थे जिससे वह चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे टिकट घोषणा होते ही शिवदयाल बागरी के समर्थकों ने और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है


पन्ना होल्ड पर जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी अपने की सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही है वैसे ही कांग्रेस पार्टी ने नाम तय करने के बाद भी घोषणा नहीं की सुबह से ही शिवजीत सिंह उर्फ राजा भैया भैया राजा की टिकट की चर्चाएं रही हैं और उनके प्रतिद्वंदी भी मान कर चलने लगे थे कि शिवजीत सिंह की टिकट फाइनल कर दी गई लेकिन जो जिस तरीके से 155 लोगों की लिस्ट आई है चौंकाने वाली है और पन्ना की शीर्ष ओल्ड में डाली गई है क्या गुरसिख आएगी यह देखने वाला प्रश्न होगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी