ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी भीड़,, अजयगढ़ में नेताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की खूब चर्चा की

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी भीड़,, अजयगढ़ में नेताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की खूब चर्चा की

जिला प्रभारी ने ली पन्ना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक


युवक कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली जमकर की नारेबाजी

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाए गए जिला प्रभारी मनोज त्रिवेदी ने आज अजयगढ़ पहुंच कर पन्ना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली बैठक के पूर्व अजयगढ़ शहर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी पन्ना विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पटेरिया के नेतृत्व में वाहन रैली भी निकाली और जमकर नारेबाजी की। आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने की विधानसभा क्षेत्र से आए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी संगठन मजबूत हो गांव गांव में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पहुंचे और वही भारतीय जनता पार्टी के कुशासन की जानकारी जन-जन तक जाए यह कार्य हम सबको मिलकर करना है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अभी जिला स्तरीय व विधानसभा बार बैठकें आयोजित की गई हैं इसके बाद ब्लॉक स्तर व मंडलम स्तर तक जाकर एक-एक कार्यकर्ता से मिलूंगा और आगे के बारे में रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि आज जिले की यह आखरी विधानसभा की बैठक है इसके पहले दो विधानसभाओं में अच्छी बैठकें हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है और वह भारतीय जनता पार्टी राज्य में जो अत्याचार अनाचार जनता के साथ हो रहा है उसको लेकर इस सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुटता के साथ चलकर आगामी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनाना है।

आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त से प्रभारी प्रवीण खरे पूर्व मंत्री राजा पटेरिया श्रीकांत दुबे दिव्या रानी सिंह शिवजीत सिंह भैया राजा रविंद्र शुक्ला श्रीकांत पप्पू दीक्षित भरत मिलन पांडे पुष्पेंद्र सिंह परमार डी के दुबे अनुराधा शेंडगे केशव प्रताप सिंह रामअवतार तिवारी सुखदेव मिश्रा मनीष मिश्रा सुनील अवस्थी संजय पटेल मार्तंड बुंदेला आशीष बागरी दीपक दास मैकूलाल अहिरवार पुरुषोत्तम जड़िया शशीकांत दिक्षित शिवप्रकाश दीक्षित दीपक तिवारी प्रबल नारायण चतुर्वेदी मनोज सेन अक्षय तिवारी शंकर प्रसाद दुबे रेहान मोहम्मद वैभव थापक जितेंद्र जाटव अरविंद राय वेद प्रकाश रैकवार आजाद खान मृगेंद्र सिंह नृपेंद्र सिंह संदीप विश्वकर्मा सहित मंडलम- सेक्टर पदाधिकारी व काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय गढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग ने किया।

*जगतगुरु शंकराचार्य को दी गई श्रद्धांजलि*

विधानसभा स्तरीय बैठक में जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के निधन हो जाने पर उपस्थित सभी पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनकी छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी