ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

धरमपुर में दंगल ,,, कुश्ती के दाव देखने उमड़ा जनसैलाब,,, भाजपा अध्यक्ष सतानंद और विधायक ब्रजेन्द्र सिंह ने की शिरकत

धरमपुर में दंगल ,,, कुश्ती के दाव देखने उमड़ा जनसैलाब,,, भाजपा अध्यक्ष सतानंद और विधायक ब्रजेन्द्र सिंह ने की शिरकत

बुंदेलखंड की चर्चित अखाड़े में जबरदस्त दंगल
,
मेरठ दिल्ली हरियाणा पंजाब के पहलवान शामिल
विधायक और भाजपा अध्यक्ष ने पहलवानों को लड़ाया
ठेकेदार मनु चौबे बने विशिष्ट अतिथि

बुंदेलखंड में पुराने जमाने से जबरदस्त कुश्ती होती रही है आल्हा उदल से लेकर तमाम पहलवान हुए लेकिन बीते कुछ वर्षों से यहां की कुश्ती विलुप्त सी होती जा रही है लेकिन कुश्ती का शौक लोगों में कम नहीं हुआ है आज बुंदेलखंड की चर्चित अखाड़ों में से एक धर्मपुर की दूरियां अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें पूरे बुंदेलखंड के कुश्ती प्रेमी शामिल हुए
इस चर्चित कुश्ती में हरियाणा पंजाब दिल्ली मेरठ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से लेकर तमाम क्षेत्रों के पहलवान आए और कई मनोरंजक खुशियां देखने को मिली मेरठ से आए पहलवान ने जबरदस्त कुश्ती खेली और हरियाणा के पहलवान को पछाड़ दिया जिससे अचानक माहौल गर्म हो गया विजेता पहलवान ने कहा कि पहली बार बुंदेलखंड आया हूं लेकर जिस तरह से इस इलाके में कुश्ती के प्रति प्रेम है उसकी तारीफ होनी चाहिए सुना था बुंदेलखंड में प्राचीन समय में नामी पहलवान हुए हैं लेकिन अब पहलवानों की कमी हो गई है सरकार यदि प्रोत्साहन करें तो इस इलाके में और बड़े पहलवान निकल सकते हैं विजेता जाकिर चौधरी ने कहा कि कुछ कुश्ती को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

– जाकिर चौधरी पहलवान ने जीतने के बाद सभी पहलवानो को चैलेंज कर दिया तो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से आए पहलवान को यह गवारा नहीं हुआ और उसने अपने से वजनदार पहलवान को कुश्ती की ताल ठोक दी और पहले राउंड में 7 मिनट तक जबरदस्त कुर्सी कुश्ती हुई पर बराबर की कुश्ती देख लोग उत्साहित थे इस रोमांचकारी कुश्ती का परिणाम निकालने के लिए आयोजकों ने 3 मिनट का और समय बढ़ाया पर पहलवानों में एक से बड़ा एक पहलवान देखते हुए दोनों ने जबरदस्त ताकत लगाई पर कुश्ती का परिणाम नहीं निकला और बराबरी की कुश्ती हुई इससे पहले करीब दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती लड़ी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया सुलोचन द्विवेदी पहलवान ने कहा कि यदि सरकार हम जैसे गांव के पहलवानों को प्रोत्साहित करें तो हम भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकते हैं इस बीच मंच से संबोधित करते हुए पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पवई में हम सुशील कुमार जैसे नामी पहलवान को लेकर आए थे जहां उसकी के प्रति लोगों में रुझान कम है लेकिन धर्मपुर क्षेत्र में जिस तरीके से भारी भीड़ कुश्ती देखने पहुंची है

और इस इलाके का कुश्ती प्रेम देखकर लगता है कि कुश्ती के कई बड़े अखाड़े शुरू किए जाने चाहिए और पहलवानों को प्रोत्साहित करने के साथ राष्ट्रीय स्तर के पहलवान लेकर आने चाहिए उन्होंने कहा कि उम्मीद है सरकार से जो हम मांग करेंगे इस इलाके में बड़ी पहलवान लेकर आएंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम ने कहा कि भूरिया बाबा का स्थान बहुत पुराना है यह की कुश्ती प्रेम जगजाहिर है इस इलाके में कई बड़े पहलवान हुए हैं पर प्रोत्साहन की कमी के कारण अब नामी पहलवान नहीं निकल पा रहे हैं सदानंद ने कहा कि यदि प्रोत्साहन किया जाए तो धर्मपुर क्षेत्र के पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीत सकते हैं शतानंद गौतम ने कहा कि इस इलाके में कई बड़े पहलवान कुश्ती लड़ने आते हैं और जिस तरह से लोग इस इलाके में उसी से प्रेम करते हैं उसकी तारीफ हर जगह होती है धर्मपुर जैसे छोटे अखाड़े को यदि बड़ी पहचान दिलाई जाए तो राष्ट्रीय स्तर के पहलवान निकलेंगे

इस कुश्ती के मुख्य अतिथि पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम ठेकेदार मनु चौबे थे इस दंगल का आयोजन जनपद सदस्य रामबाबू गौतम की टीम ने किया है जो दशहरे की दूसरे दिन आयोजित होता है और हर वर्ष इसी तरह आयोजन किया जाता है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी