ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक इनामी दंगल,,, UP और MP के पहलवानों ने लगाए दाव

धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक इनामी दंगल,,, UP और MP के पहलवानों ने लगाए दाव

ऐतिहासिक दंगल में लगे दांवपेच
उत्तर प्रदेश और एमपी के नामी पहलवान हुए शामिल
धरमपुर के दंगल से पहलवानों को मिल रहा है उचित मंच – मंत्री
आजादी के समय से आयोजित हो रहा है ऐतिहासिक दंगल

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के धरमपुर की धूरियां बाबा स्थान में आजादी के समय से चले आ रहे ऐतिहासिक दंगल कोरोना के बाद पहली बार आयोजित किया गया इस आयोजन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा दंगल के दाओ लगाने के लिए बुंदेलखंड ही नहीं कई प्रदेशों के पहलवान शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम एवं संविदाकार वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु भैया के मुख्य अतिथि एवं अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस दंगल में कई नामी पहलवानों ने अपनी कला की जोहर दिखाएं

जब फतेहपुर यूपी के पुष्कर पहलवान एवं उत्तर प्रदेश के जालौन के धर्मेंद्र के बीच कुश्ती हुई तो सभी की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा क्योंकि इन दोनों पहलवानों ने भारी कोशिश की करीब 12 मिनट चली कुश्ति के बाद इसका फैसला नहीं हो पाया क्योंकि दोनों पहलवान ही अपनी जबरदस्त कुश्ती से सभी को आकर्षित कर रहे थे इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बांदा से आए अमित पहलवान हमीरपुर से आए धर्मेंद्र बांदा के विवेक द्विवेदी मऊ के राजू पहलवान पन्ना की अमरोहा का फूलचंद यादव की कुश्ती की खूब सराहना हुई और इन्होंने मौजूद हजारों दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और कुश्ती की जबरदस्त गांव लगाये

संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम

इस बीच रैगांव के चुनाव के कारण दंगल की इस आयोजन में नहीं पहुंच पाने पर मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने फोन के माध्यम से ही उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया कहा कि यह विशाल और ऐतिहासिक दंगल एवं इसके आयोजक रामबाबू गौतम की टीम के प्रयास प्रशंसनीय है इस अच्छे दंगल में न पहुंच पाने का दुख है क्योंकि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में मौजूद हूं लेकिन कमेटी जो कुछ भी व्यवस्थाओं से संबंधित फैसला लेगी सभी को मैं पूरा करआऊंगा दंगल को और विशाल कैसे बनाया जाए इसके भी प्रयास करूंगा सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम ने कहा कि यह हमारी विरासत है बुंदेलखंड के कई नामी पहलवान इस अखाड़े में कुश्ती लड़कर आगे बढ़े हैं नौजवान कुश्ती से विमुख हो रहे हैं पन्ना की नव युवकों को कुश्ती में रुचि दिखाकर आगे आना चाहिए हमें उम्मीद है कि धरमपुर का यह दंगल कई नामी पहलवानों को ऊंचाइयों देगा

पहलवानों को नगद पुरस्कार देते हुए संविदाकार वशिष्ठ कुमार चौबे

इस बीच थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने संबोधित करते हुए आयोजन की प्रशंसा की और दो पहलवानों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया कहा पुलिस की ओर से जो भी प्रयास होंगे खिलाड़ियों को हम प्रोत्साहित करते रहेंगे इस आयोजन में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता अजयगढ़ मंडल अध्यक्ष उमेश सोनी आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू गौतम जिला उपाध्यक्ष रामायण लोधी मंडल अध्यक्ष धरामपुर कौशल लोध, सरपंच राजा बाई लोधी सचिव बुध सिंह पंचम सिंह प्रमोद शर्मा पुष्पेंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी