ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

धरमपुर के धुरिया बाबा स्थान में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल

विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं सतानंद गौतम रहे मुख्य अतिथि

यूपी एमपी चार दर्जन पहलवानों ने ठोकी ताल

(शिवकुमार त्रिपाठी) भले ही कुश्ती धीरे-धीरे बुंदेलखंड से विलुप्त हो रही है आल्हा ऊदल के इस खेल को लोग बहुत कम अपनाते हैं लेकिन पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में आज भी सबसे लोकप्रिय खेल कुश्ती ही है इसीलिए जिले के ऐतिहासिक धरमपुर के धूरिया बाबा स्थान में बीते 50 वर्षों से परंपरा के अनुसार इस रूप में कुश्ती का आयोजन किया जाता हे इसे देखने के लिए इलाके की हजारों लोग एक साथ इकट्ठे होते हैं , दशहरी की एक दिन बाद ऐतिहासिक दंगल का आयोजन रामबाबू गौतम और प्रबल प्रताप सिंह की नेतृत्व किया गया

जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चार दर्जन से अधिक पहलवानों ने ताल ठोक कर पहलवानी का जौहर दिखाया, इस ऐतिहासिक दंगल का आयोजन धूरिया बाबा के अखाड़े में किया गया पहलवानों ने पहले इस चमत्कारिक स्थान मे नमन किया और अपनी कुश्ती दिखाई, जैसी कुश्ती शुरू हुई तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरा अखाड़ा गूंज गया


मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह कुश्ती बहुत फेमस स्थान है धुरिया बाबा के प्रताप से यह अखाडा निरंतर चल रहा है हमें उम्मीद है कि इस इलाके के पहलवान हरियाणा जैसे निकाल कर देश में पन्ना का नाम रोशन करेंगे, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने कहा कि हमारे यूपी एमपी बॉर्डर में सबसे फेमस अखाड़ा है और यहां कई नामी पहलवान अपनी कुश्ती दिखा चुके हैं, इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल होने के कारण कई गांव के लोग इस दिन इकट्ठे होते हैं, सदानंद गौतम ने आगे कहा कि गत वर्ष महिला पहलवानों की कुश्ती हुई थी हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि यहां के ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी कुश्ती में निकलकर बाहर आए, जिस तरह से अभी दुनिया में भारत की महिला पहलवानों की चर्चा होती है वैसे ही पन्ना से भी लड़कियां कुश्ती में निकले, सतानंद गौतम ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि धूरियां बाबा का स्थान बहुत प्रतापी है यहां कभी किसी पहलवान को चोट नहीं लगी इस स्थान में लोग जो सोच कर आते हैं वह पूरा होता

है,पहलवान फूलचंद पहलवान समरजीत, पहलवान शिवमंगल पहलवान छोटू पहलवान दिलीप पहलवान मनदीप पहलवान रामवीर सिंह की कुश्ती सबसे ज्यादा चर्चित रही, दर्शकों ने पहलवानों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया

इस दौरान सत्येंद्र प्रताप सिंह हनुमत प्रताप सिंह राजू राजा, रामबाबू गौतम,पुष्पेंद्र सोनी दिनेश भुर्जी, रामायण लोधी,कौशल सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष, अभिमन्यु सिंह, पंचम सिंह प्रमोद शर्मा सुखदेव मास्टर, महेंद्र सिंह, राम प्रताप यादव,सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग उपस्थित रहे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी