ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

 बागेश्वरधाम महाराज जी का दरबार पुरुषोत्तमपुर में,, शिष्य पहुचे

 बागेश्वरधाम महाराज जी का दरबार पुरुषोत्तमपुर में,, शिष्य पहुचे

बागेश्वर धाम महाराज जी का दरबार पुरुषोत्तमपुर में आज  
  • बागेश्वर धाम पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर चमत्कारी संत धीरेंद्र कृष्ण महाराज का आगमन पन्ना नगर में हो गया है उनके भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ महाराज श्री का स्वागत किया इनके लिए शहर में जगह-जगह स्वागत गीत बनाए गए और आगमानी की गई महाराज श्री ने पन्ना पहुंचते ही पन्ना के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए और पुरुषोत्तमपुर में रात्रि निवास के बाद सुबह निशुल्क श्री राम दरबार का आयोजन किया जाएगा और भक्तगण महाराज जी के चमत्कारों का अनुभव एवं आशीर्वाद ले सकेंगे कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए भक्त नरेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुरुषोत्तम मैं सुबह से ही कीर्तन शुरू हो गई है 12 अक्टूबर की सुबह से कन्या भोज के साथ ही महाराज बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दरबार शुरू हो जाएगा उनके भक्त और अपनी अर्जियां लगाने वाले श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचेंगे आध्यात्मिक ज्ञान मानव कल्याण , गोवंश एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए महाराज छतरपुर के गढ़ागंज से पन्ना पहुंचे हैं यह दरबार पूरी तरह से निशुल्क है शुक्ला ने आगे कहा के भक्तों के प्रसाद, बैठने आदि की संपूर्ण व्यवस्थाएं की गई है कोरोना से बचाव के साथ भक्तगण महाराज श्री का आशीर्वाद ले सकेंगे उनके अनुयायियों ने श्रद्धालुओं से महाराज जी के दरबार में सम्मिलित होने की अपील की है
  पूर्व bjp जिला अध्यक्ष के घर रुके पूर्व bjp जिला अध्यक्ष सतानन्द गौतन के घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है महराज जी उनके घर मे रुके है

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी