✎ शिव कुमार त्रिपाठी
जिला कांग्रेस कमेटी में लंबे समय बाद बदलाव
शारदा पाठक बनी कांग्रेस की जिलाध्यक्ष
( शिवकुमार त्रिपाठी )पन्ना जिला कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार करने कांग्रेश पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आज बड़ा बदलाव किया है करीब एक दशक बाद नये जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की है ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस नोट में मध्य प्रदेश के 3 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमें पन्ना नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है इसके अलावा निशंक जैन विदिशा और मान सिंह कुशवाहा को भिंड का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस नियुक्ति के बाद से ही शारदा पाठक को बधाई देने वालों का तांता लग गया सभी व्हाट्सएप और फेसबुक में जोर-जोर से चर्चाएं शुरू हो गई
ज्ञात हो कि शारदा पाठक जिले की लोकप्रिय नेता है पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की खास मानी जाती है शारदा पाठक का नाम बीते 1 वर्ष से जिलाध्यक्ष के लिए चल रहा था पर लगातार घोषणाएं ढलती जा रही थी आज जिलाध्यक्ष की घोषणा होते ही समर्थकों मैं खुशी का माहौल है इससे पूर्व सितंबर 2012 में श्रीमती दिव्या रानी सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया था उनके स्थान पर किसी पुरुष के अध्यक्ष बनने की उम्मीद ज्यादा थी पर शारदा पाठक की सक्रियता और लोकप्रियता ने नेतृत्व को प्रभावित किया और आज वे कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष बन गई
शारदा पाठक का राजनीतिक सफर
मूलतः जबलपुर में कांग्रेस परिवार में जन्मी और शादी के बाद अपनी ससुराल panna में भी राजनीति की शुरुआत कर दी विकास एवं समाज कल्याण की कामों में हमेशा सक्रिय रहती हैं 1995 में पहली बार पूर्व कांग्रेश अध्यक्ष स्वर्गीय भास्कर दीक्षित के संरक्षण में राजनीति करते हुए पार्षद बनी फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा वे जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त की गई इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिण सदस्य बनी, जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष रही 2010 में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ी और जीती, लंबे समय से नगर पालिका की कुर्सी में स्थापित भारतीय जनता पार्टी को कुर्सी से हटा कर अध्यक्ष बन गई और उनका कार्यकाल बड़ी सफलता में गिना जाता है , इस दौरान नगर में कई बड़े विकास कार्य हुए शारदा पाठक की लोकप्रियता के कारण नगर पालिका मैं आज भी अच्छे अध्यक्ष की तलाश है
शारदा पाठक लंबे समय तक महिला परामर्श केंद्र में सक्रिय रही और उनका परिवार परामर्श केंद्र में कार्यकाल बेहद लोकप्रिय था कई परिवारों को टूटने से बचाया और जरूरतमंदों की मदद की अब शारदा पाठक के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बनने पर स्थानीय नागरिकों ,बुद्धिजीवी, समाजसेवी, पत्रकारों और यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के कई राजनेताओं ने बधाई दी है
सरकरी कर्मचारियों की हड़ताल पर स्वयं पहुंची, दिया समर्थन
कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शारदा पाठक बीते कुछ दिनों से पन्ना में विपक्ष की भूमिका सक्रियता से निभा रही थी उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर अपना समर्थन दिया और ज्वाइन डायरेक्टर से तीखी बहस की
•
इसी तरह अपनी उचित मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे नर्सिंग स्टाफ के बीच पहुंचकर स्वयं धरने पर बैठ गई और अपना समर्थन दिया नर्सिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए शारदा पाठक ने कहा था कि कोविड-19 काम करने के बाद इनकी मांग जायज है सरकार को माननी ही चाहिए तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि शीघ्र ही शारदा पाठक कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बनेंगी