ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

पन्ना में कब बनेगा डायमंड पार्क, कलेक्टर की अध्यक्षता में फिर हुई मीटिंग,,, पूरा समाचार जरूर पढ़ें

पन्ना में कब बनेगा डायमंड पार्क, कलेक्टर की अध्यक्षता में फिर हुई मीटिंग,,, पूरा समाचार जरूर पढ़ें

आश्वासन मीटिंग और घोषणा हो तक सीमित है डायमंड पार्क

20 वर्ष से डायमंड पार्क निर्माण की बाट जोह रहा है पन्ना

कामगारों को मिलेगा रोजगार

सांसद एवं मंत्री को करनी होगी सकारात्मक पहल

बीडी की परखी नजरें

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में हीरा कामगारों को रोजगार  उपलब्ध कराने डायमण्ड पार्क की स्थापना की चर्चा बीते 20 साल से हो रही है हमेशा डायमंड पार्क का लॉलीपॉप पन्ना के लोगों को पकड़ाया जाता रहा है लेकिन परिणाम यह कि कभी इंदौर में डायमंड पार्क बना तो कभी खजुराहो में बनाने की चर्चा हुई पन्ना में डायमंड मिलता है कटिंग पॉलिशिंग यही हो इसके लिए जो डायमंड पार्क बना है उसका परिणाम ढाक के तीन पात है कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में फिर जिले के हीरा कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये डायमण्ड पार्क स्थापित करने  बैठक आयोजित की गई। बैठक में हीरा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने डायमण्ड पार्क स्थापित करने के सुझाव दिये 

 बताया गया कि वर्तमान में हीरा व्यवसाय में बहुत बड़ा बदलाव आया है। अब इस व्यवसाय को संचालित करने के लिये आधुनिक मशीने, सर्टिफिकेशन यूनिट आदि की आवश्यकता होती है। अब इसके लिये डायमण्ड पार्क को आधुनिक मशीनों के साथ स्थापित करने पर ही सफलता मिल सकेगी। इसके लिये अधोसंरचना विकास के साथ ट्रेडिंग सेन्टर, बैलेंस मशीन यूनिट, हीरा कटिंग-पॉलसिंग, अभूषण बनाने आदि के लिये बडे-बडे हॉल की आवश्यकता होगी। इसके अलावा एक सो-रूम स्थापित करना होगा। डायमण्ड पार्क में विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग स्थल व्यवस्थित पहुंच मार्क की आवश्यकता पेट्रोल पम्प के अलावा बाहर से आने वाले व्यवसायियों के ठेहरने आदि की व्यवस्था करनी होगी।

डायमंड पार्क के लिए आयोजित बैठक का दृश्य

कलेक्टर श्री मिश्र ने बैठक में उपस्थित व्यवसायियों को बताया कि पन्ना वर्तमान में आवागमन के विभिन्न साधनों से जुड़ गया है। पड़ोसी जिले छतरपुर के खजुराहो में रेल लाईन, हवाई अड्डा होने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुुड़ गया है। वहीं थोडे ही दिनों में पन्ना का सकरिया हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जायेगा। अगामी समय में पन्ना तक रेलवे लाईन पहुंचने वाली है। इसलिए पन्ना में डायमण्ड पार्क स्थापित कर यहॉ के उत्पादित हीरे के अभूषण तैयार कर विक्रय करने का कार्य सफलता पूर्वक किया जा सकता है। यहॉ के हीरा कारोवारियों को काम की तलाश में महानगरों की ओर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने हीरा व्यवसायिओं से कहा कि डायमण्ड पार्क के साथ सर्वसुविधा युक्त कॉलोनी का निर्माण कराने के साथ पांच सितारा होटल के अलावा हीरा व्यवसायियों के लिये सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये अधोसंरचना विकास किया जाना होगा। इसके लिये स्थानीय व्यवसायी उपयुक्त भूमि की जानकारी दें। जिससे अगामी आने वाले समय में डायमण्ड पार्क का कार्य प्रारम्भ किया जा सकें

शहर के मध्य स्थित महेंद्र भवन है उपयुक्त स्थान

खूबसूरत महेंद्र भवन

हीरा को रखना और इस व्यापार से जुड़े लोगों के आवागमन मैं सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा होता है भले ही 20 वर्षों से डायमंड पार्क के लिए जमीन न तलाशी गई हो पर पुराने कलेक्ट्रेट यानी महेंद्र भवन के परिसर में जो जमीन उपलब्ध है वह डायमंड पार्क के लिए सबसे उपयुक्त उपयुक्त जगह है यदि यहां डायमंड पार्क बनाता है तो हीरा कामगारों व्यापारियों को आवागमन में सुविधा होगी और सुरक्षित वातावरण रहेगा

सांसद एवं मंत्री को करनी होगी सकारात्मक पहल

एनएमडीसी हिनौता में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं मंत्री

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर अभी हाल में एनएमडीसी हीरा परियोजना ने एक करोड़ 26लाख धरमसागर में पाथवे निर्माण को दिए इसी तरह सीएसआर मद से 2 करोड़ 26 हजार रुपए कोरोना केयर सेंटर निर्माण के लिए दे दिए जब दूसरे कामों के लिए एनएमडीसी हीरा परियोजना पैसा दे सकती है तो जो डायमंड का व्यापार हीरा परियोजना स्वयं पन्ना में करती है तो डायमंड पार्क के निर्माण में पैसा देना तो बहुत आसान होगा यदि दोनों ताकतवर राजनेता पहल करें तो एनएमडीसी से डायमंड पार्क और इनकी अत्याधुनिक मशीनों के लिए पैसा मिल सकता है इसके अलावा बृजेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश के खनिज मंत्री उनकी धाक पूरे प्रदेश व सरकार में है जब चाहे तो तत्काल पैसा ला सकते हैं इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एक ताकतवर राजनेता है उनकी मांग को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता इस कारण इन दोनों लोगों को सकारात्मक पहल करते हुए पन्ना में प्राथमिकता के आधार पर डायमंड पार्क का निर्माण कराना होगा और यदि डायमंड पार्क बन जाता है तो लोगों को रोजगार और हीरे को नई पहचान मिलेगी

हीरे पर सबकी नजर

 इस बैठक में महाप्रबंधक उद्योग, क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी.आई.डी.सी., अध्यक्ष हीरा व्यवसायी संघ  श्रीनिवास रिछारिया,  सतेन्द्र जड़िया सचिव, लोकेश गुप्ता सदस्थ,  शरद कुमार जैन कोषाध्यक्ष,  पी.एन. अहिरवार महाप्रबंधक तथा कुलदीप चौरहा सहायक संचालक उद्योग विभाग उपस्थित रह


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी