✎ शिव कुमार त्रिपाठी
डीआईजी अनिल माहेश्वरी निरीक्षण दौरे पर पन्ना पहुंचे
सुबह करेंगे परेड का निरीक्षण और थानों का दौरा
छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी आज पन्ना जिले के वार्षिक निरीक्षण दौरे पर आए हैं इसके लिए बीते 1 सप्ताह से पुलिस ने निरीक्षण की तैयारियां शुरू कर दी थी पन्ना के एसपी रह चुके अनिल माहेश्वरी दौरे पर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया इसके बाद अपने वार्षिक निरीक्षण दौरे पर वे गुनौर और अमानगंज थाने पहुंचे थानों में साफ-सफाई शस्त्रों के रखरखाव पुलिस की तैयारियां और वाहनों का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक निर्देश दिए डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने बताया कि यह वार्षिक निरीक्षण दौरा है पुलिस लोगों के सहयोगी बने और अपराधियों पर पुलिस का खौफ रहे और अपराधों को नियंत्रण में रखना यह पुलिस का पहला कर्तव्य है और अपने कार्य पर तैनात रहने और ईमानदारी से कार्य करने के आदेश दिए सुबह डीआईजी अनिल माहेश्वरी पुलिस लाइन पर परेड का निरीक्षण करेंगे इसके बाद 11:00 बजे नगर के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा कि समाज के बुद्धिजीवियों और अच्छे लोगों और पुलिस के बीच में अच्छा तारतम में रहे यह पुलिस का पहला प्रयास रहता है और इस तरह क्या तारतम बना रहे इसकी कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो मुझसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं
डीआईजी ने पेंडिंग अपराधों के शीघ्र निराकरण के आदेश भी दिए हैं श्री माहेश्वरी ने विभागीय जांचों में तेजी लाने की निर्देश भी जांच अधिकारियों को दिए