ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

कलेक्टर चैंबर के गमले में मिला सांप,, मचा हड़कंप

कलेक्टर चैंबर के गमले में मिला सांप,, मचा हड़कंप

1 कलेक्टर के चेंबर के सामने गमले में छिपा था उड़ने वाला सांप मचा हड़कंप

2 सूचना मिलते ही पहुंची रेस्क्यू टीम सांप को पड़कर जंगल में छोड़ा

:- पन्ना कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थित कलेक्टर के चेंबर के ठीक सामने रखे गमले में सांप छिपे होने की सूचना से प्रांगण में हड़कंप मच गया कर्मचारियों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना होमगार्ड एसडीआरएफ चीफ को दी गई।

सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शालीवाहन पाण्डेय के निर्देश में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। बताया गया है कि यह उड़ने वाला सांप कहा जाता है जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ में आसानी से छलांग लगाकर पहुंच जाता है जिससे लोग इसे उड़ने वाला सांप कहते हैं और यह विषहीन सांप माना जाता है इसके डसने से मृत्यु की संभावना नहीं रहती फिर भी यदि यह सांप डसता है तो तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहिए ताकि इलाज करवा कर किसी भी प्रकार के खतरे से निपटा जा सके।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी