ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

मौत दो या इलाज करा दो,,,,,कलेक्टर ने हां कर दी,

मौत दो या इलाज करा दो,,,,,कलेक्टर ने हां कर दी,

-गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने मदद की लगाई गुहार

-कहाँ मौत दे दो या करवा दो इलाज

गरीबी के चलते नही करवा पा रहा अपना इलाज

– पन्ना कलेक्टर ने तत्काल लिया संज्ञान

आर्थिक मदद कर उपचार के लिए भेजा एम्स

 (शिवकुमार त्रिपाठी)

लंबे समय से गैंगरीन नामक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षा मृत्यु की मांग इसलिए कर दी क्योंकि वह एक तो अपनी गरीबी के बजह से अपना इलाज नही करवा पा रहा था औऱ दूसरा जब वह प्रशासन से मदद मांग मांग कर थक गया तो उसने अब प्रशासन से सीधे इक्षामृत्यु की मांग करने  लगा जब यह बात पन्ना के संवेदनशील कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा तक बात पहुंची तो उन्होंने तत्काल इलाज के लिए हां कर इलाज की व्यवस्था कराई जिसका इलाज भोपाल के एम्स में होगा पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पीड़ित शहजाद और  उनके परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया है

,,, मामला जैसे ही पन्ना कलेक्टर के संज्ञान में आया वैसे ही पन्ना कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित व्यक्ति को तुरंत इलाज की व्यवस्था करवाने हेतु प्रशासनिक कर्मचारियों को आदेश दिया और खुद पीड़ित को आर्थिक मदद पहुँचाई

 पन्ना जिले के देवेंद्रनगर में अपनी गरीबी व प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर एक गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षामृत्यु की मांग कर दी. जानकारी के मुताबिक देवेंद्रनगर के वार्ड क्र.05 में एक व्यक्ति गैंगरीन नामक बीमारी से लंबे समय से पीड़ित था इस व्यक्ति की पारिवारिक स्तिथि बेहद गरीबी होने के कारण वह इलाज करवाने में सक्षम नही था थोड़ा बहुत कर्ज लेकर उसने अपना इलाज करवाया साथ ही वह बार बार काफी समय से प्रशासन से इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहा था लेकिन सिस्टम की लाचारी ने उसकी तरफ ध्यान नही दिया सिर्फ अस्वाशन मात्र से उसे संतुष्ट कर बापिस भेज दिया जाता था…

 कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जब मेरे यह संज्ञान में आया और शासन की मंशा के अनुसार हर गरीब को मुफ्त इलाज का हक है मैंने तत्परता से कार्यवाही कर समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं पीड़ित शहजाद का एम्स में इलाज होगा भोपाल के डॉक्टरों से बात हो चुकी है मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही शहजाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस पन्ना आएगा क्योंकि यह गरीब परिवार है इसलिए आर्थिक मदद दे रहे हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी