ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

धरम सागर तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत,,,, कलेक्टर ने दुख जताया सहायता की घोषणा

धरम सागर तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत,,,, कलेक्टर ने दुख जताया सहायता की घोषणा

शहर में शोक का माहौल

दोनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले

आज कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्म सागर तालाब में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब नहाते समय तो बच्चे अचानक तालाब में डूब गए तालाब में डूबने से दोनों ही बच्चों की मौत हो गई यह दोनों बच्चे रानीगंज मोहल्ले के बताए जाते हैं एक सेन समाज का बच्चा है जबकि एक मुस्लिम समुदाय का बच्चा है जहाँ उन्हें आनन-फानन में पन्ना जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
मृतकों का नाम इरफान पिता फिरोज खान है दूसरा 8 शुभम उर्फ राम खिलावन सेन है दोनों रानीगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं दोनों 8 वर्षीय मासूम तब डूब गए जब तैरती समय अचानक गहरे पानी में पहुंच गए और उनसे अच्छे से तैरना नहीं आता था

परिजनों की नाराजगी पुलिस और हंड्रेड डायल से भी जिसकी बुलाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी
इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हालांकि परिजनों ने पुलिस की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई है कहा हंड्रेड डायल लगाते रहे पर किसी ने फोन ही नहीं उठाया इस घटना के से लोगों में यह और चिंता बढ़ गई है एक तो तालाब में पानी कम है दूसरा इस तरीके से बड़ी घटना घट गई जैसे ही लोगों को पता चला दौड़ के आए और पूरे तालाब में खोजा एक जगह डूबे हुए दोनों बच्चे मिले

कलेक्टर ने की सहायता की घोषणा

नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 2 बच्चों की असमय मौत पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की है और कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है प्रशासन हर संभव मदद देगा कलेक्टर ने तत्कालीन एसडीएम को सहायता प्रकरण तैयार करने के आदेश दिए हैं,,,


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी