
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
(शिवकुमार त्रिपाठी) देश दुनिया में नेत्र ज्योति प्रदान करने के लिए मशहूर चित्रकूट की समाजसेवी संस्था श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी डॉ बीके जैन को सरकार द्वारा प्रतिष्ठित पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है इस संस्था द्वारा संचालित श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय निर्देशक डॉ. Bk जैन को नेत्र ज्योति एवं इलाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है जैसे ही डॉक्टर बीके जैन को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने की सूचना चित्रकूट क्षेत्र में मिली लोगों में हर्ष का माहौल है चित्रकूट के हर मठ मंदिर और कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में इस बात की चर्चा हो रही है कि डॉक्टर जैन को देर से ही सही पर योग्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
डॉ बीके जैन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सा के साथ एक कुशल प्रशासक भी है जिनके नेतृत्व में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित कई प्रकल्प (संस्थाएं) विभिन्न क्षेत्र में कार्य करते हुए लोगों को सेवाएं दे रही है जिनका प्रमुख उद्देश्य दींन दुखी और पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना है
नेत्र चिकित्सक डॉ बीके जैन मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद 1970 के दशक में चित्रकूट में बहुत छोटे से अस्पताल में अपनी सेवाएं देना शुरू की थीं। प्रसिद्ध तपस्वी संत पूज्य रणछोड़ दास जी महाराज के बोधवाक्य “भगवान पर भरोसा रखो, वह सब पूर्ण करेंगे, तुम निमित्त मात्र हो” को लेकर अपने काम की शुरुआत की पूज्य रणछोड़ दास जी हमेशा कहते थे भूखे को भोजन, नंगे को वस्त्र और अंधे को आंख मिलना चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर देश के प्रमुख उद्योगपति अरविंद भाई मफतलाल की नेतृत्व में डॉक्टर बी की जैन ने काम करना शुरू किया फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वे चलते गए और कारवां जुड़ता गया उनके नेतृत्व में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की
आज यह विश्व के प्रमुख नेत्र चिकित्सा संस्थानों में गिना जाता है। कई वर्षों से एशिया महाद्वीप में सर्वाधिक एक संस्थान द्वारा आंखों के ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड बना रहे हैं संत श्री रणछोड़दासजी महाराज की कृपा एवं मफतलाल परिवार के सहयोग से डॉ बीके जैन रूपी परिंदा उन्मुक्त गगन में स्वच्छंद विचरण करते हुए मानवता की सेवा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं उनकी इसी सेवा कार्य को सरकार ने पहचाना और देश के प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया है श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट मे “सर” के नाम से मशहूर डॉक्टर जैन का हर व्यक्ति सम्मान करता है और उनकी बातों का अनुसरण यहां का प्रतेक कर्मचारी और डॉक्टर करता है
पुरस्कार की घोषणा के बाद, डॉ. Bk जैन ने कहा कि यह सम्मान उन करोड़ों नेत्र रोगियों को समर्पित है, जिन्होंने उन पर और ट्रस्ट पर विश्वास किया। उन्होंने अपने गुरु रणछोड़दास जी महाराज, कामतानाथ स्वामी और चित्रकूट के साधु-संतों के आशीर्वाद को अपनी सफलता का आधार बताया।