✎ शिव कुमार त्रिपाठी
महेंद्र भवन में हो रही तेलगू फिल्म अहिंसा की शूटिंग
फिल्म की अधिकांश शूटिंग पन्ना में ही होगी
-भारीभरकम बजट वाली इस फिल्म यूनिट में करीब 150 लोग कर रहे काम
महेंद्र भवन के अंदर के हिस्से को कोर्ट रूम के सेट के रूप में सजाया गया
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की मनोरम दृश्य और हसीन वादियां अब फिल्म मेकरों को भी लुभाने लगे हैं, इनको खूबसूरत दृश्य को कैमरे में कैद करने और लोगों के मनोरंजन के लिए तेलगू फिल्मों के डायरेक्टर तेजा इन दिनों यहां अपनी एक्शन लव स्टोरी पर आधारित फिल्म अहिंसा की शूटिंग कर रहे हैं। वे महेंद्र भवन सहित पन्ना जिले के आधा दर्जन लोकेशन पर फिल्म की ८० फीसदी शूटिंग होगी। उनके साथ करीब डेढ़ सौ लोगों की पूरी टीम चल रही है। महेंद्र भवन में कोर्ट रूम की दृश्यों को फिल्माया जा रहा है। जिसके लिए महेंद्र भवन में कोर्ट रूम का सेट तैयार किया है। महेंद्र भवन को हैरिटेज होटल बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा बीते महीनों टेंडर बुलाए गए हैं। हैरिटेज होटल होटल बनने से पहले यह तेलगू फिल्म के सेट के रूप में बदल रहा है।
फिल्म के म्यूजिक प्रोडयूसर ऋषि किंग ने बताया, यह फिल्म ढाई घंटे की तमिल भाषा की फिल्म है। एक अक्टूबर से पन्ना में इसकी शूटिंग चल रही है। अब तक जिले में तीन स्थानों गजना धरमपुर, कुंजवन पन्ना और बसई देवेंद्रनगर में शूटिंग की है। इसके अलावा आगे १० से १५ नवंबर तक फिल्म की शूटिंग चालू रहेगी। इसके लिए वे बृहस्पतिकुंड, पन्ना टाइगर रिजर्व में शूटिंग करने के साथ ही शहर में धाम मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, धरम सागर में भी फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट करेंगे।
महेंद्र भवन में पांच दिन तक चलेगी कोर्ट रूम की शूटिंग
महेंद्र भवन में कोर्ट रूप का सेट तैयार किया गया है। यहां पांच दिनों तक कोर्ट के गतिविधियों की शूटिंग चलेगी। कारीगर महेंद्र भवन के अंदर के हिस्सों को कोर्ट रूम का आकार देने में रातदिन लगे रहे हैं। , फिल्म में तेलगू फिल्मो के जानेमाने अभिनेता अभिराम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का अभियान करने वाले कलाकार के भाई के रूप में भी पहचाना जाता है। जबकि हिरोइन दीपिका नई कलाकार हैं और वे मप्र के जबलपुर से हैं।
पूरा प्रोडक्शन हाउस पहियों में
म्यूजिक प्रोडयूसर ऋषि बताते हैं कि फिल्म यूनिट में करीब डेढ़ सौ लोग शामिल हैं। इनमें कलाकार, सहायक कलाकार, प्रोडक्शन टीम, एडीटिंग टीम, मेकअप आर्टिस्ट सहित अन्य फिल्म के लिए जरूरी लोग और उनके सहायक शामिल हैं। पूरी टीम और उनका प्रोडक्शन हाउसे ४० से ५० छोटे और बड़े वाहनों में सफर कर रहा है। पूरा प्रोडक्शन हाउस ही वाहनों में आ गया है। वे कहते हैं कि हमें पन्ना के लोगों से फिल्म पूरी करने में सहयोग की अपेक्षा हैं। जिससे फिल्म यूनिट के लोग अन्य फिल्मों की शूटिंग भी पन्ना में करने के लिए प्रेरित हों।
गांधी चौक में सूट होगा क्राइम सीन
फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि पन्ना शहर की मुख्य चौराहे गांधी चौक में फिल्म का एक बड़ा क्राइम सीन शूट किया जाएगा गांधीजी के सामने फिल्माया जाने वाला यह दृश्य बीते कुछ दिनों में सूट होगा बड़ी बजट की इस फिल्म का पूरा काम पन्ना में किया जा रहा है
फिल्म की शूटिंग देखने लग रही भीड़
दक्षिण भारत की चर्चित डायरेक्टर तीजा की इस बड़ी फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं और फिल्म कैसे शूट होती है और कैसे तैयारियां की जाती है इसकी गतिविधियों को भी लोग देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और उनका मनोरंजन भी हो रहा है
फिल्म से बढ़े रोजगार के अवसर
अहिंसा फिल्म की शूटिंग के लिए भले ही डेढ़ सौ लोग बाहर से आए हो पर इससे स्थानीय लोगों को भी काम मिल रहा है कई नवयुवक फिल्म में कलाकार बने हैं तो सहयोगी कलाकारों के साथ अन्य वस्तुओं और उनकी सहयोग में भी भागीदारी निभा रहे हैं इसके अलावा पन्ना शहर की सभी होटल लाज फूल हो गए हैं इसके अलावा भी छोटी कारोबारियों को रोजगार मिल रहा है यदि पन्ना की खूबसूरत दृश्य फिल्मी दुनिया के लोगों को लोहार ने लगे तो निश्चित ही पन्ना में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और पन्ना को हीरा टाइगर के साथ फिल्मों में भी बड़ी पहचान मिलेगी