ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

गांधी संकल्प यात्रा का समापन :- अजयगढ़ में सांसद बीडी शर्मा के साथ उमरा जनसैलाब

गांधी संकल्प यात्रा का समापन :- अजयगढ़ में सांसद बीडी शर्मा के साथ उमरा जनसैलाब

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह हुए शामिल
अजयगढ़ में जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफ की
प्रत्येक बच्चो को जन्मदिन पर लगाना चाहिए एक पेड़ सांसदखजुराहो।
मोबाईल गुम और और पन्ना विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में हुई यात्राएं
पवई में संजय नगाइच और विधायक यात्राओं की अगवानी

-गांधी जी की एक सौ पचासवीं वी यात्रा पर कल गुनोर विधानसभा के दूसरे चरण पर मंडल देवेंद्रनगर के ग्राम गिरवारा से शुरू हुई यात्रा जो मंडल के ग्राम सिलगी ,धर्मपुरा भिलशाय, फुलवारी ,
देवेंद्रनगर होते हुए इस यात्रा का समापन हुआ ।यात्रा में ग्रामीणों को सांसद द्वारा संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसमें उन्होंने गांधी यात्रा का मूल उद्देश्य गांव गांव को स्वच्छ बनाना एवं गाँव का पानी गाँव मे खेत का पानी खेत मे इस अभियान को वृहद रूप से चलाना है ।उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी द्वारा करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर और करोड़ो महिलाओं को धुए से मुक्ति दिला कर पर्यावरण संरक्षण का काम किया और साथ में उनके द्वारा जल मंत्रालय भी बनाया गया जिसमें गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में रखा जाए ।माननीय मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया गया ,नशा मुक्ति अभियान दिया गया जिससे कैंसर जैसी कई भयानक बीमारियां समाज मे फैल रही है गांधीजी की 150वी जयंती पर स्वच्छता अभियान को व्यापक रूप से पैमाने पर बनाने के लिए गांव गांव अलख जग कर स्वच्छता की जाए उन्होंने माननीय मोदी जी के कुंभ मेले में सफाई कर्मियों को पुरस्कृत करना तमिलनाडु में हाल ही में चीन के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान मॉर्निंग वॉक में माननीय मोदी जी द्वारा समुद्र के किनारे गंदगी दिखी तो स्वयं प्रधानमंत्री जी द्वारा उस गंदगी को साफ किया गया ।उन्होंने देश को एक स्वच्छता के नाम संदेश दिया। सांसद जी ने ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण पर बात करी उन्होंने कहा कि आज बच्चे स्कूल जाते हैं और बच्चों अपना जन्मदिन मनाते है वो संकल्प ले कर स्कूल परिसर में अपने जन्मदिन में एक पेड़ अवश्य लगाए जिससे पर्यावरण संतुलित होगा उन्होंने कहा कि हमारे घर में तुलसी की पूजा होती है तुलसी ऑक्सीजन देती है आज हमारे पूर्वजों द्वारा आज हमारे द्वारा गांव में तालाब बनाए जाते थे और घर में पेड़ लगाए जाते उन्होंने जल संरक्षण के लिए ग्रामीणो से इस यात्रा के माध्यम से संदेश दिया।सांसद महोदय द्वारा भिलशाय के स्कूल के परिसर वृक्षा रोपण किया गया। गांधी यात्रा का जगह-जगह स्वागत फूल मालाओं एवं आतिशबाजी से स्वागत और जगह जगह हुआ स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम चलाए गए और उन्होंने गांधीजी के संदेश को भारत देश को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रामीणों से चर्चा की।उन्होंने देवेंद्रनगर में बाल्मीक मोहल्ले में सफाईकर्मीयो से मुलाकात करें और उनके साथ मिलकर उनके साथ बैठ कर बात करें ऐसी में उन्होंने कहा कि मुझसे जो बन पड़ेगा इसके लिए मैं करूंगा ।

देवेंद्रनगर में गाँधी यात्रा में माननीय सांसद महोदय का भव्य तुला दान सतना रोड स्थित प्रदीप गुप्ता सुड्डू के ऑफिस के पास किया गया में ।इसके बाद यात्रा का स्वागत भाजपा नेत्री अमिता बागरी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों को माननीय सांसद महोदय द्वारा साड़ी एवं टी शर्ट का वितरण किया गया इसके बाद नशा मुक्ति अभियान गोष्टी की गई चांदनी चौक में यात्रा का समापन हुआ यात्रा में मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष शतानंद गौतम ,सुधीर अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,गाँधी यात्रा के जिले पन्ना के प्रभारी रविराज सिंह यादव जिला पंचायत अध्यक्ष,माधवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत ,संजय नगायच पूर्व सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष ,विवेक मिश्रा महामंत्री जिला महामंत्री ,बृजेंद्र मिश्रा संजीतसरकार द्वय जिला उपाध्यक्ष ,महेंद्र बागरी पूर्व विधायक ,राजेश वर्मा पूर्व विधायक ,वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शर्मा,हरदेव सिंह ,अनिल सिंह ,अरविंद यादव उपाध्यक्ष जनपद,मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष श्री शिवशंकरद्विवेदी ,शंभू सोनी अध्यक्ष नगर परिसद,रमाकांत शुक्ला सरपंच ,प्रमोद शुक्ला ,सरपंच प्रमोद बागरी जनपद सदस्य , शीलू मिश्रा,रमाकांत तिवारी ,शैलेष अग्रवाल मंडल महामंत्री,आशीष तिवारी ,एम एल विश्वकर्मा, राजेश गौतम,रमेश गर्ग,मनोज पांडेय गजेंद्र सिंह हीरा पटेल सोनू सिंह,गणेश तिवारी कल्याण सिंह सहित सभी पदाधिकारी रहे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी