ताज़ा खबर
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार सम्मानित , जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा,,, दो मजदूर गंभीर,, अच्छे अस्पताल की कमी बन रही है प्राण घातक पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

पन्ना में गरबा की धूम :- कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं एडिशनल एजी धीरेंद्र सिंह परमार ने किया शुभारंभ, झूमे भक्त

पन्ना में गरबा की धूम :- कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं एडिशनल एजी धीरेंद्र सिंह परमार ने किया शुभारंभ, झूमे भक्त

पन्ना में कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं धीरेंद्र सिंह परमार ने किया गरबा का शुभारंभ

इंद्रपूरी के चंद्रशेखर पार्क में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव शुरू

देवी जी के गीतों पर झूम रहे हैं भक्त

अनुभूति ग्रुप का आयोजन संयोजक

(शिवकुमार त्रिपाठी) शारदीय नवरात्रि में जहां हर और दुर्गा पंडाल मैं भक्तों की भीड़ उमड़ रही है वहीं पन्ना के इंद्रपुरी स्थित शहीद चंद्रशेखर पार्क में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है अनुभूति ग्रुप द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इस गरबा महोत्सव को देखने के लिए शहर के लोग तो आ ही रहे हैं गरबा नाचने वालों की भी भारी तादाद है पन्ना में इस तरह का आयोजन सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है इस  तीन दिवसीय गरबा का शुभारंभ पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं पन्ना के सपूत सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने किया जैसे ही मंच से इसका ऐलान हुआ रंग बिरंगी पोशाकों में सजे युवक युक्तयां भक्ति गीतों में नाच उठी उनकी थिरकते पैर और भक्ति की गगनचुंबी आवाज के बीच पूरा माहौल भक्ति में बन गया इस बीच कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन पन्ना के लिए आकर्षण का केंद्र तो है ही भक्ति साधना का भी एक अच्छा तरीका है सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि गरबा समय का प्रतीक है जिस तरह समय चक्रीय होता है उसी तरह गरबा भी चक्र में घूमता है जन्म से मृत्यु तक और युगों तक अगर कोई चीज अपरिवर्तनीय है तो नारी स्वरूप है इसी स्वरूप में देवी की पूजा होती है और यह आयोजन देख मन प्रफुल्लित है है पन्ना में इस तरह का भव्य आयोजन सुखद अनुभूति देता है आयोजनो को और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है

कलेक्टर परिवार ने लिया विशेष इंटरेस्ट

यू तो अनुभूति ग्रुप गरबा महोत्सव का आयोजन बीते कई वर्षों से कर रहा है लेकिन इस बार कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा उनकी धर्म पत्नी और बेटी ने विशेष रुचि दिखाई और इस महोत्सव की तैयारियों से लेकर पूरे आयोजन तक विशेष सहयोग कर इस महोत्सव को गति दी यही कारण है कि लोगों में आकर्षण बढ़ा है और बड़ी संख्या में सहभागी शामिल हुए हैं

अनुभूति ग्रुप का आयोजन

पन्ना शहर की युवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुभूति ग्रुप बनाया गया है जिसका संयोजन भरतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तरुण पाठक करते हैं इस बार उन्होंने विवेकानंद कॉलेज के अरविंद सिंह एवं कांग्रेसी नेता एवं होटल संचालक मनोज गुप्ता की विशेष सहभागिता के साथ पूरे अनुभूत ग्रुप ने इसका आयोजन किया है जो दो अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा अनुभूति ग्रुप में श्रद्धालु भक्तों से बड़ी संख्या में पहुंचकर गरबा महोत्सव का आनंद लेने की अपील की है

अनुभूति ग्रुप द्वारा


समय- शाम 8:00 बजे स्थान- पार्क इंद्रपुरी कॉलोनी माता रानी की आरती के साथ तीन दिवसीय गरब महोत्सव उद्घाटन मैं आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं
तरुण पाठक


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी