
✎ शिव कुमार त्रिपाठी

पन्ना ब्यूरो – यूं तो बुंदेलखंड में शारदीय नवरात्रि की अपनी परंपराएं हैं, जवारे और देवी स्थापना के साथ पन्ना मे अनुभूति ग्रुप द्वारा बीते 8 साल से गरबा का आयोजन किया जा रहा है इस आठवे सीजन का भव्य और दिव्य आयोजन इंद्रपुरी के चंद्रशेखर पार्क में किया गया जिसमें तीन दिन तक लगातार संगीत की मधुर धुनो में भक्ति, साधना के साथ युवतियां गरबा कर रही है इस गरबा के प्रथम दिवस नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे, समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, दिल्ली से आए भाजपा नेता कपिल मिश्रा एवं एडिशनल एसपी बंदना सिंह मुख्य अतिथि रही पहले माता रानी की आरती का आयोजन किया गया फिर अतिथियों का मंच से स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,, मंच से संबोधित करते हुए पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा कि पन्ना जैसी छोटी जगह में अनुभूति ग्रुप द्वारा गरबा आयोजन किया जाता है, जिससे वातावरण संगीत और भक्ति में हो गया है ऐसा लग रहा है जैसे हम महानगर में हो, अनुभूति ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र हे,
समाजसेवी समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे हम महानगर में हो, आयोजक अनुभूति ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र है मैं उन्हें आगे भी ऐसे करने की शुभकामनाएं देता हूं, एडिशनल एसपी वंदना सिंह ने कहा कि मैं मालवा से आई हूं लेकिन मुझे ऐसा एहसास ही नहीं हो रहा कि हम पन्ना में है हमारे बच्चे बहुत अच्छा गरबा कर रहे हैं, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे ने कहा कि भक्ति और साधना का यह अनोखा तरीका है
· जिससे हम लोगों का मन प्रसन्न हो जाता है, देवी मां की कृपा से ही यह संभव हो पता है ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए मैं और मेरी नगर पालिका इस तरह की आयोजनों को प्रोत्साहित करेंगे, दिल्ली से आए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन गर्भ की बात है दिल्ली की गलियों में रामलीला होती है पर बुंदेलखंड के हर गली में देवी जी की स्थापना होती है, यहाँ गरबा जैसा आयोजन बहुत अच्छी बात है देख कर मन प्रसन्न हो गया,मैं आयोजन की सभी सदस्ययों को बधाई देता हूं

अनुभूति ग्रुप द्वारा आयोजित गर्व महोत्सव का यह सीजन 8 है जिसका आयोजन प्रमुख भूमिका भाजपा नेता तरुण पाठक, विवेकानंद समूह के डॉक्टर अरविंद सिंह, विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य धीरज खरे की है इस आयोजन को और अच्छा बनाने बीते 15 दिन से प्रैक्टिस की जा रही थी युवतियां रंग बिरंगे परिधानों में सजाकर गरबा खेलने पहुंचती है प्राकृतिक माहौल में रात को 8 से 11:00 तक इसका आयोजन किया जाता है, जब छोटी-छोटी बच्चिया डांडिया करते हुए दिखती है तो लोगों की नजर ठहर जाती है और माहौल भक्ति में हो जाता है, बड़ी संख्या में नगर की श्रद्धालु गर्व देखने पहुंच रहे हैं
आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा द्वारा किया गया है इसकी निगरानी स्वयं करते हे आयोजक तरुण पाठक ने आम श्रद्धालुओं से गर्व में सम्मिलित होने की अपील की है तरुण पाठक ने कहा कि प्रवेश निशुल्क है आम श्रद्धालु भक्त गरबा देखने अवश्य आए