बागेश्वरधाम भक्त मंडल ने गौशाला में भ्रमण कर गायों को भूसा किया दान
गौ सेवा का संकल्प लिया
पन्ना के बागेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा आज पन्ना की अनाथ गायों के लिए संचालित बाईपास में गौ सदन का भ्रमण किया और गायों के लिए भूसा दान करने के साथ ही गौशाला की गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही सभी सदस्यों ने जिले में गौ संरक्षण के लिए काम करने और गोवंश की सेवा का संकल्प लिया बीते दिनों बैठक में तय हुआ था कि जिले में संचालित गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं है गाय भूखी परेशान रहती हैं कई ग्राम पंचायतों में जो गोशाला खोली गई है उनमें मवेशी भी नहीं रखे जाते इस स्थिति को देखते हुए भक्त मंडल ने गौ संरक्षण में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया है इसी क्रम में आज बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने एकत्र होकर शहर की गौशाला में भूसा दान करने के साथ जिले की अन्य गौशालाओं में नियमित भ्रमण करने की बात कही साथ ही यहां पहुंचे कई सदस्यों ने कि वर्तमान में जो लोग सेवा दे रहे हैं अभी निशुल्क रूप से कार्य कर रहे हैं ऐसे में हम लोग भी समय निकालकर गोसेवा करेंगे और साफ-सफाई के साथ गोवंश को भोजन देने का काम करेंगे अब भक्त मंडल नियमित रूप से गायों की सेवाओं के लिए आगे आएगा
ज्ञात हो कि आए बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द कृष्ण जी महाराज ने इच्छा प्रकट की थी कि पन्ना में यहां का शिक्षण मंडल गोवंश के संरक्षण और धर्म संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए आगे आए और कार्य करें क्योंकि भगाए भारतीय संस्कृति में प्रमुख तो है ही प्राकृतिक संतुलन के लिए भी जरूरी है गाय सेवा करने वाले वक्त निरोगी रहते हैं गायों से की सेवा से घर मे समृद्धि आती है प्रमुख रूप से दीपक उपाध्याय, अनंत प्रकाश चतुर्वेदी, सुननु गुप्ता, सतानंद गौतम, राम अवतार पाठक, शिवकुमार त्रिपाठी कल्लू रावत नरेंद्र शुक्ला, बबलू खरे , संजय सेठ अशोक कुमार अरविंद कुमार गुप्ता पप्पू जी अभिषेक खरे, कुंज बिहारी शर्मा सहित बैठक में प्रमुख लोग मौजूद रहे
गौशाला की व्यवस्था में हुआ है सुधार
पन्ना की बाईपास में संचालित गौ सदन में इस समय 120 गए हैं नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा संचालित अनाथ गोवंश की इस गौशाला में पहले स्थिति बहुत खराब थी भूख और प्यास से कई जानवर तड़प कर मर जाते थे ऐसे में नगर की कुछ युवकों ने समिति बनाकर निशुल्क रूप से सेवा करना शुरू किया है जिसमें 10 गो सेवक नियमित सुबह-शाम और दोपहर चारा भूसा साफ सफाई कर गायों की सेवा करते हैं जब से इन लोगों ने निशुल्क रूप से यहां सेवाएं देना प्रदान की है तब से गायो की स्थिति में सुधार हुआ है और गौशाला की व्यवस्थाएं अच्छे से संचालित होने लगी है पानी के लिए बोर करा दिया गया है और इस समिति के सदस्य हरी घास उगा कर गाय और बछड़ा को खिलाते हैं इन्हीं के साथ भक्त मंडल के सदस्य भी सेवाएं देंगे उम्मीद है पन्ना में गोवंश की अच्छे से सेवा होगी गौशाला में सेवा करने वाले लोग दुर्घटनाग्रस्त घायल हुई गायों को लाकर इलाज और शिवा का भी काम करते हैं
जिले में ग्राम पंचायतों में खोली गई गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गौशाला खोली गई हैं जहां तार वारी लगा दी गई पर गाय नदारद हैं जगह-जगह आवारा गाय घूमती मिल जाएंगी पर इनको गौशालाओं में इन्हें नही रखा जाता है न खाना दिया जाता है इसलिए भक्त मंडल पूरे जिले में सभी गौशालाओं की जानकारी जुटाकर नियमित रूप से यहां भ्रमण करेगा उनकी दशा को समाज के सामने उजागर करेगा जिससे यहां होने वाला का दुरुपयोग ना हो और गायों की सेवा हो सके गाय सेवा और इनकी व्यवस्था में सुधार करने का संकल्प बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने लिया है