ताज़ा खबर
भाजपा ने नहीं किया बुंदेलखंड का विकास,,, भरत मिलन के पक्ष में की रोशनी यादव ने जनसभा, उमड़ी भीड़ कांग्रेस समस्या है, भाजपा समाधान - आदित्यनाथ,,, भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में की सभा मांगे वोट पन्ना जिले में पवई मे 16, गुनौर में 9 और पन्ना में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,,,, मुख्यमंत्री ने देवेंद्रनगर में डॉक्टर राजेश वर्मा के पक्ष में की सभा पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट शुरू ,,पहले दिन ही बाघ दर्शन

किशोर श्रीवास्तव पुनः जिला लोक अभियोजक बने , सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने दी बधाई

किशोर श्रीवास्तव पुनः जिला लोक अभियोजक बने , सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने दी बधाई

 

किशोर श्रीवास्तव पुनः जीपी बने

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश सरकार के विधि विभाग ने पन्ना जिले के जिला लोक अभियोजक की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव को पुनः जिला लोक अभियोजक बनाया गया है जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव का विधि क्षेत्र अच्छा दखल है जैसे ही किशोर श्रीवास्तव को पुनः लोक अभियोजक बनाए जाने की जानकारी लोगों को मिली लोग बधाई देने उनके घर पहुचे


सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार किशोर श्रीवास्तव को बधाई देने उनके घर पहुंचे और पुष्पगुच्छ भेंट किया उनके इष्ट मित्रों ने बधाई दी है और अधिवक्ताओं ने उनको पुनः लोक अभियोजक बनाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है

 


इनके अलाबा अतिरिक्त लोक अभियोजक की भी नियुक्ति के आदेश मध्यप्रदेश शासन की विधि एवं विधाई विभाग के अपर सचिव डॉक्टर वैभव विकास शर्मा जारी किए हैं जिसमें सुशील कुमार द्विवेदी को चंद्रपाल प्रजापति के स्थान पर, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी को काजी रुकनुद्दीन के स्थान पर तथा चंद्रपाल प्रजापति को राजेश तिवारी की स्थान पर नियुक्त किया है इनके अलावा पवई न्यायालय के लिए भी अतिरिक्त लोक अभियोजक की नियुक्ति की गई है जिसमें भारत कुमार पांडे को मदन सिंह यादव की स्थान पर एजीपी बनाया गया है सुबह से ही न्यायालय और घर में उन्हें बधाई देने पहुचे पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, नीलम राज शर्मा हम कादर खान यही उनके घर पहुंच कर बधाई दी प्रसन्नता व्यक्ति की


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी