ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

लाश रखकर नेशनल हाईवे में चक्का जाम,,, एक्सीडेंट के बाद मारने और जलाने का आरोप,, यात्री परेशान,, हंगामा जारी

लाश रखकर नेशनल हाईवे में चक्का जाम,,, एक्सीडेंट के बाद मारने और जलाने का आरोप,, यात्री परेशान,, हंगामा जारी

सड़क पर लाश रखकर हंगामा और जाम

मंटोला के पास एक्सीडेंट,हुआ था, ,,,

दुबहिया निवासी उमेश मिश्रा की मौत 

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना नेशनल हाईवे 39 में 3 घंटे से युवक की लाश रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है और हंगामा कर रहे हैं देवेंद्रनगर के पास मंटोला के नजदीक जाम लगा हुआ है भारी हंगामे को देखकर पुलिस बल तैनात किया गया है ग्रामीण इस बात से आक्रोशित हैं कि बीते 2 दिन पूर्व हुए एक एक्सीडेंट में युवक को मारा गया था और इसके बाद गाड़ी में आग लगा दी और जल्दी गाड़ी पर उस युवक को फेंक दिया जिसकी इलाज के दौरान सतना में मौत हो गई है

घटनास्थल में बयान दर्ज कर ग्रामीणों को मनाने में जुटे पुलिस अधिकारी

उसी की लाश को रखकर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं मृतक दुबहिया निवासी उमेश मिश्रा है  जबकि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया वह दोनोंं युवक राजनीतिक प्रभाव के बतलााए जा रहे हैं लाश रखकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर रहे परिजन और ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज दर्ज करने मांग कर रहे हैं प्रशासन नेे परिजनों आश्वासन दिया है कि वैधानिक कार्यवाहीी की परिजनों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया गया है पर अभी भी जाम जारी रहा

मौके पर जानकारी देते हुए देवेंद्रनगर तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा

देवेन्द्रनगर तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजन कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है इसलिए उनको मनाने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं इस शर्त पर परिजन अंत्येष्टि करने को तैयार हो गए हैं जब सभी के बयान दर्ज कर लिए जाएंगे तो ग्रामीण मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे

 

 

 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी