ताज़ा खबर
भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ पन्ना मे बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा आयोजित,गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह संपन्न, शामिल हुए बागेश्वरधाम सरकार, दिया आशीर्वाद

दिनदहाड़े हत्या ,,नीलेश द्विवेदी को मारी गोली,, चुनावी रंजिश का परिणाम

दिनदहाड़े हत्या ,,नीलेश द्विवेदी को मारी गोली,, चुनावी रंजिश का परिणाम

सपाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
इलाज के दौरान रीवा में हुई मौत
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ली थी भाजपा की सदस्यता
समाना निवासी लालसाब पर साथियों के साथ मिलकर गोली मारने का आरोप
मृतक ने मरने से पहले बताया लाल साहब का नाम

अब तक चार के नाम सामने आए


आज पन्ना जिले के ककरहटी ग्राम के मोहनपुरा में सपाक्स पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष निलेश द्विवेदी पर गांव के ही 4 लोगों ने गोली मार दी जिसे गंभीर हालत में सतना ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर रीवा के लिए रेफर किया गया यहां रीवा में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई बताते हैं कि चुनावी रंजिश के कारण विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था उसी के चलते 4 आरोपियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और घटना कारित करके मौके से फरार हो गए

-घायल हुए युवक को पन्ना से सतना ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है हालांकि इन दोनों पक्ष का काफी दिनों से विवाद चल रहा था और विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया

मृतक का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह लाल साहब का नाम ले रहा है कह रहा है कि 4 लोग सामने दिखे और दो पुलिया के नीचे थे
वही मृतक के साथी का कहना है कि दो लाख लूटे गए इसके बाद गोलियां मारी एक चौधरी और एक मुस्लिम का भी नाम बता रहे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी