ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

नीलेश द्विवेदी हत्याकांड :- क्षत्रिय महासभा और कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,,,, भाजपा पर क्षत्रियों को बदनाम करने के आरोप,,, घटना की निंदा की

नीलेश द्विवेदी हत्याकांड :- क्षत्रिय महासभा और कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,,,, भाजपा पर क्षत्रियों को बदनाम करने के आरोप,,, घटना की निंदा की

नीलेश द्विवेदी हत्याकांड ने राजनीतिक रंग लिया

कांग्रेश के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

क्षत्रिय महासभा ने हत्याकांड की निंदा की और भाजपा पर क्षत्रियों को बदनाम करने के आरोप लगाए

ककरहटी में सपाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष नीलेश द्विवेदी हत्याकांड से जहां इलाके के लोग दुखी है और गांव में दहशत का माहौल है ऐसे में यह घटना अब राजनीतिक रंग लेती जा रही है आज क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है और भाजपा के नेताओं पर राजनीति कर क्षत्रियों को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं

क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परमार ने इस हत्याकांड की निंदा की कहा दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए पर निर्दोषों को फंसाया न जाए जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने इस निर्मम हत्या कांड को राजनीतिक रंग देकर क्षत्रियों को सामूहिक गाली दी है इसकी क्षत्रिय महासभा निंदा करता है

एक अन्य ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने भी भाजपा नेताओं पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं पूर्व मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं जो उचित नहीं है हालांकि यह बात भी सच है कि इस निर्मम हत्या कांड को राजनीतिक रंग देने में राजनीति करने वाले लोग ही आगे हैं

नीलेश द्विवेदी के पीड़ित परिवार से कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मिलने और संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंचा वहीं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा पन्ना भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम , पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी बड़ी संख्या में भाजपा नेता कल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और इसके पहले भाजपा के नेता संजय नगायच और अंकुर त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग शव के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे यहीं से हत्याकांड को अब राजनीति और जातिवाद का रंग देने की कोशिश की जा रही है

जबकि सच्चाई यह है कि जिस घर में यह हृदय विदारक घटना हुई है वह अपूरणीय क्षति है और इस परिवार को न्याय मिलना चाहिए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी