ताज़ा खबर
सांसद खेल महोत्सव के समापन की जोरदार तैयारी,, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान,,, सांसद बीडी शर्मा हर खिलाड़ी को कर रहे हैं प्रोत्साहित IAS संतोष वर्मा पर कार्यवाही न होना बेहद शर्मनाक, आरक्षण खत्म कराने स्वर्ण एकजुट हो रहे - अनिल मिश्रा झीलनुमा धरमसागर तालाब में छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण,, सौंदर्य देखने लायक,, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद बीडी शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया अनावरण,, मध्यप्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

50 लाख का हीरा ,,,

50 लाख का हीरा ,,,


पन्ना की एक खेत में मज़दूर किसान प्रकाश शर्मा को खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला है 12.58 कैरेट का यह खूबसूरत हीरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे हीरा कार्यालय में जमा कराया गया अब नीलामी के बाद जो पैसे मिलेंगे टीडीएस और रॉयल्टी कर कर संपूर्ण राशि शर्मा को दे दी जाएगी एक छोटा सा नग मिलने से मजदूर किसान की रातोंरात किस्मत चमक गई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी