ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

2.55 करोड़ में बिका हीरा, बसपा नेता चरण सिंह यादव ने साथी राहुल अग्रवाल के नाम खरीदा, नीलामी में बिका 42.59 कैरेट का हीरा, मजदूर मोती प्रजापति को मिला था

2.55 करोड़ में बिका हीरा, बसपा नेता चरण सिंह यादव ने साथी राहुल अग्रवाल के नाम खरीदा, नीलामी में बिका 42.59 कैरेट का हीरा, मजदूर मोती प्रजापति को मिला था

ए साल का तोहफा
मजदूर बना करोड़पति
2 करोड 55 लाख में बिका हीरा
बसपा नेता चरण सिंह यादव के साथी राहुल अग्रवाल ने खरीदा हीरा
रेत राजनीति के बाद हीरे में शामिल हुए चरण सिंह

– पन्ना की धरती मजदूरों को रातों रात करोड़पति बना देती है यह बात उस समय चरितार्थ हो गई जब आज ऑक्शन में हीरे की बोली 6लाख प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई गई और 2 माह पूर्व मजदूर मोती प्रजापति को मिला हीरा 2करोड 55लाख में बिक गया

हीरा कार्यालय में पन्ना में उथली हीरा खदानों से मिले हीरो की नीलामी हो रही थी तभी झांसी निवासी राहुल अग्रवाल एंड कंपनी ने इस हीरे की कीमत ₹600000 प्रति कैरेट लगाई और हाइजेस्ट विनर होने के कारण पन्ना जिले के इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा हीरा राहुल अग्रवाल एंड कंपनी के नाम कर दिया गया हीरा बिकते ही मजदूर के परिवार में खुशी का माहौल है
हीरा खरीदने वाले राहुल अग्रवाल का कहना है कि यह बहुत खूबसूरत हीरा है इसको कटिंग पॉलिशिंग कराकर नग तैयार करेंगे और या तो इसे बेच देंगे या नाम के रूप में रखेंगे

हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि पन्ना की धरती दुनिया के खूबसूरत रत्न हीरे उलती है कहते हैं कि पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए और ऐसा हीरा जब मजदूर को मिले तब तो बात और निराली हो जाती है और वह कीमत करोड़ों में हो यह तो और खास ऐसा ही पन्ना में हुआ मोती प्रजापति को मिला हीरा 2 करोड़ 55 लाख में बिका है अब इसे 12 परसेंट टैक्स काटकर संपूर्ण राशि दे दी जाएगी

– राहुल अग्रवाल एंड कंपनी द्वारा हीरा खरीदे जाने के बाद अचानक यह हीरा फिर चर्चाओं में आ गया कंपनी के संचालक ने कहा कि इस हीरे को खरीदकर खुशी हो रही है और हम इस हीरे को सहेज कर रखेंगे अभी हाल में पन्ना विधानसभा से बसपा से चुनाव लड़ी अनुपमा चरण सिंह यादव ने अपने साथी राहुल अग्रवाल के नाम यह हीरा खरीदा है रेत और राजनीति के व्यापार के साथ अब हीरा के व्यापार में चरण सिंह उतर आए हैं उन्होंने कहा कि पन्ना के लोग ही रे जैसे हैं मैं यहां रह कर उनके विकास के लिए काम करना चाहता हूं इसी कारण हम हीरे को खरीदने में सफल रहे और आगे भी इस तरह की काम करते रहेंगे

हीरे को खरीदने के लिए मुंबई दिल्ली और पंजाब से भी हीरा व्यापारी आए थे सभी में इस खरीदने की का उत्साह था लेकिन इस नायाब हीरे की बोली सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी राहुल अग्रवाल और इनकी कंपनी ने लगाई
और यह हीरा उन्हें दे दिया गया इस हीरे की अच्छी कीमत में बिकने से हीरा खोदने वाले मजदूरों में एक नई ऊर्जा का संचार है और यह भी माना जा रहा है कि मजदूर को नए वर्ष का तोहफा है जो रातो रात करोड़पति बन गया ज्ञात हो कि 40 वर्ष पूर्व पन्ना जिले की इतिहास का 44 कैरेट का हीरा रसूल मोहम्मद को मिला था और यह 42.59 कैरेट का हीरा सबसे बड़ा दूसरा हीरा है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी