पूरी हुई मजदूरों की तमन्ना
पन्ना में फिर गूंजा पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले की रतनगर्भा धरती में कब किस की किस्मत चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां एक युवक को एक साथ दो हीरे मिले हैं, जिससे वह पलक झपकते लखपति बन गया है।
हीरा अधिकारी रवि कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक भगवानदास कुशवाहा को गत शनिवार किटहा हीरा खदान में एक ही दिन में दो हीरे मिले हैं, जिनका वजन 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट है। जेम क्वालिटी वाले इन हीरो की अधिकृत कीमत नहीं बताई गई लेकिन जानकारों का कहना है कि इन हीरो की कीमत 25 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है। हीरा मिलने के दूसरे दिन आज इस युवक ने नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर दोनों हीरे जमा किए हैं, जिन्हें बिक्री के लिए आगामी हीरों की नीलामी में रखा जायेगा। हीरा अधिकारी ने बताया कि युवक मुंबई में काम करता है। अपने गृह ग्राम किटहा आने पर बीते माह उसने खदान का पट्टा बनवाया था। उसकी किस्मत ने साथ दिया और उसे एक ही दिन में दो हीरे मिल गये। हीरा मिलने पर युवक भगवानदास कुशवाहा अत्यधिक खुश है।
कलेक्टर ने दी मजदूरों को शुभकामनाएं
देश दुनिया में सर्वोत्तम क्वालिटी के हीरो के लिए मशहूर है यहां की सेलोंमाइंस से अच्छे हीरे मिलते रहे हैं पर आज गरीब मजदूर को बड़े हीरे मिले जिससे गरीबों में खुशी का माहौल है वर्ष 2021 के पहले बड़े हीरे प्राप्त हुए जिन्हें नियमानुसार हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है शीघ्र नीलामी के बाद मजदूरों को लाखों रुपए प्राप्त होंगे जिस पर हीरा प्राप्त करने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाहा एवं उनकी साथियों को शुभकामनाएं दी है
मजदूर की हुई तमन्ना पूरी
हीरा प्राप्त होने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाहा ने बताया कि घर में काम नहीं था लिहाजा 5 मजदूरों ने एक साथ मिलकर हीरा खदान लगाई और दो बड़े हीरे प्राप्त हुए जिससे सभी लोग खुश है
मजदूर को छप्पर फाड़ के मिले इन हीरो से मजदूरों की किस्मत बदलेगी क्योंकि 5 मजदूरों ने एक साथ मिलकर खदान लगाई थी किस्मत ने साथ दिया और उन्हें बड़े हीरे प्राप्त हुए जो लाखों रुपए में दिखेंगे और पूरी राशि इन्हीं को प्राप्त होगी