✎ शिव कुमार त्रिपाठी
20 और 21 अगस्त को होगा हाई प्रोफाइल एग्जीबिशन
भोपाल के अधिकारियों की टीम पहुंची
साज सज्जा कर तैयार किया जा रहा है महेंद्र भवन
इन हीरो की बाद में होगी नीलामी
बक्सवाहा की बंदर प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला
डायमंड पार्क बनने के लिए खुल सकते हैं रास्ते
बंद हुआ बक्सवाहा का बंदर प्रोजेक्ट भविष्य में होगा नीलाम
देश दुनिया में सबसे अच्छा हीरा पन्ना में मिलता है जेम क्वालिटी के सर्वश्रेष्ठ हीरे को खरीदने और देखने के लिए हर किसी की इच्छा रहती है यही कारण है कि पन्ना का हीरा देश दुनिया में हाथों हाथ बिक जाता है लेकिन बीते कुछ दिनों से पन्ना का हीरा उद्योग ठप होने की कगार पर है जिले में मिलने बाला हीरा अधिकांश क्षेत्रों में खदानें बंद होने से निकलना बंद हो गया है लेकिन इस बीच एक नई विकास की किरण खुलती दिखाई दे रही है क्योंकि छतरपुर जिले की बकस्वाहा के बंदर प्रोजेक्ट से मिले करीब 2700 कैरेट हीरो का एग्जीबिशन पन्ना के महेंद्र भवन यानी पुराने कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में रखा गया है जिसकी में शामिल होने के लिए देश की नामी गिरामी कंपनियां सामने आई है रियो टिंटो द्वारा बंदर प्रोजेक्ट से हीरे छानबीन के दौरान जो पुरुष सिंह की गई थी उसमें मिले हीरो की नीलामी एग्जीबिशन का आयोजन सरकार कर रही है फिलहाल एग्जीबिशन यानी देखने के लिए 20 और 21 अगस्त को पन्ना के महेंद्र भवन में रखी गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन कराकर बड़ी कंपनियां इस में शामिल होने जा रही है जिसमें अदानी समूह वेदांता ग्रुप शिवरा रूटा माइनिंग जेम्स, अरविंद रूरल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एसेल माइनिंग एंड लिमिटेड अदानी इंटरप्रिटीज लिमिटेड, अदानी कोल एंड माइनिंग एनएमडीसी सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल होने आ रहे हैं
जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की है और महेंद्र भवन की साज-सज्जा की जा रही है इस बंदर प्रोजेक्ट से करीब 60 करोड़ रुपए की ही रे इस एग्जीबिशन में रखे जाएंगे इसके लिए प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां शुरू कर दी है इसके लिए भोपाल से माइनिंग डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी खाने जी सचिव क्षेत्रीय कार्यालय रीवा एवं क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अधिकारियों की ड्यूटी विशेष रूप से लगाई गई है इन कच्चे हीरो को पैकेट में रखकर देवल भाई एग्जीबिशन में रखा गया है माइनिंग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन खनिज विभाग द्वारा छतरपुर स्थित हीरा खनिज खंड बंदर डायमंड प्रोजेक्ट तहसील बक्सवाहा की अन्वेषण के दौरान एकत्र किए गए हीरे जो पन्ना में जमा किए गए थे उनको रखा गया है इस पूरे कार्य को संपादन कराने के लिए आरके पांडे खनिज अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा पन्ना में हीरा अधिकारी रहे रत्नेश दीक्षित अनुराग चौबे उप महाप्रबंधक एनएमडीसी मझगवां के जयप्रकाश हीरा पाखी एनएमडीसी के अनुपम सिंह हीरा पाखी कार्यालय पन्ना जिला कोषालय से हीरा निकालकर दिखाएंगे और पुनः कोषालय में जमा करेंगे इसके अलावा सभा कक्ष की स्वागत एवं समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दिनेश कुमार बागडे अधीक्षक भूमि की विद भोपाल एवं संजीव मोहन पांडे क्षेत्रीय प्रमुख को सौंपी गई है
अवलोकन कराने अलग अलग टेबल ओं पर लगी ड्यूटिया
इसके अलावा हीरा अवलोकन कराने एवं अध्ययन के लिए टेबल हवाई व्यवस्था लगाई गई जिसमें टेबल क्रमांक 1 पर पन्ना के खनिज एवं हीरा अधिकारी रहे वर्तमान में उप संचालक भूमि की कर्म भोपाल में पदस्थ केपी दिनकर टेबल क्रमांक 2 बसंत राम सहायक भूमि की विद रिबटेबल क्रमांक 3 पर वीरेंद्र पटेल सहायक गुम की विद जबलपुर टेबल क्रमांक 4 पर त्रिलोक सिंह सहायक बम की विद जबलपुर टेबल क्रमांक 5 पर श्रीमती नूतन जैन खनिज निरीक्षक पन्ना टेबल क्रमांक 65 राजकुमार सिपाही रीवा हीरा कार्यालय टेबल क्रमांक 7 पर किशोरीलाल सिपाही हीरा कार्यालय और टेबल क्रमांक 8 पर हृदय लाल सिपाही हीरा कार्यालय पन्ना की विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई है जो अतिथियों को हीरो की विशेषता बताकर हीरो का अवलोकन कर आएंगे
इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी और मार्गदर्शन खनिज सचिव द्वारा किया जा रहा है खनिज सचिव व्यक्तिगत रूप से इस पूरी व्यवस्था को देखने में लगे हुए हैं यही कारण है कि अतिथियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए महेंद्र भवन को विशेष रूप से सजाया संवारा जा रहा है और सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था और पूरी प्रक्रिया का रिकॉर्डिंग की जाएगी मीडिया के लिए अलग से मीडिया सेंटर बनाया गया है इस तरीके से भविष्य में हीरो के प्रति बड़ी कंपनियां आकर्षित हो और हीरा उद्योग में निवेश करें इसके लिए भी प्रशासन ने उद्योगपतियों के लिए पलक पावडे बिछाए हैं
क्या होगा फायदा
पन्ना जिले में हीरो के बड़े भंडार है इसके अलावा छतरपुर और टीकमगढ़ में भी कई क्षेत्रों में हीरो के भंडार मिले हैं हीरा का उत्पादन देश में हो इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रयास कर रही है क्योंकि हीरा केवल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से सराउंडिंग क्षेत्र में पाया जाता है वही ऑस्ट्रेलिया की नामी-गिरामी कंपनी रियो टिंटो ने जो छतरपुर जिले की बकस्वाहा स्थित बंदर प्रोजेक्ट में हीरे की खोज की गई है इस प्रोजेक्ट में भी उत्खनन बंद है सरकार ने परमिशन नहीं दी और कंपनी भी काम छोड़कर चली गई लिहाजा इस प्रोजेक्ट को भी उत्खनन कार्य में लेने के लिए सरकार नीलाम कर सकती है और अच्छी क्वालिटी की यदि यह हीरे निकले तो बड़ी कंपनियां नीलामी में हिस्सा लेकर इस बंदर प्रोजेक्ट को उत्खनन के लिए खरीद सकती हैं इस कारण से भी इस एग्जीबिशन का विशेष महत्व है
डायमंड पार्क का भी खुल सकता है रास्ता
हीरा सिर्फ पन्ना जिले में पाया जाता है पर कटिंग , पालिसिग और एग्जीबिशन के लिए डायमंड पार्क का निर्माण नहीं हो सका पन्ना जिले की बहुप्रतीक्षित मांग अभी पूरी नहीं हुई सभी राजनेताओं ने भरोसा दिया पर कोई मांग पूरी ना होने से निराशा ही हाथ लगी है यदि बड़ी कंपनियां हीरे की एग्जीबिशन में हाथ बटा कर निवेश करती है तो पन्ना में शीघ्र ही प्रशासन डायमंड पार्क का निर्माण कर सकता है इस लिहाज से भी इस एग्जीबिशन का विशेष महत्व है