ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

बड़ाहीरा खरीददार राहुल अग्रवाल के हाथ हीरा आते ही विदेश और अंबानी परिवार से आए फोन

बड़ाहीरा खरीददार राहुल अग्रवाल के हाथ हीरा आते ही विदेश और अंबानी परिवार से आए फोन

अंबानी के परिवार की शोभा बढ़ाएगा बड़ा हीरा
पन्ना के दूसरे सबसे बड़े हीरे के मालिक बने झांसी के राहुल अग्रवाल
२ करोड़ ५५ लाख ५४ हजार कीमत चुकाई

उत्तर प्रदेश के झांसी सराफा व्यावसायी राहुल अग्रवाल पन्ना में निकले दूसरे सबसे बड़े वजनी ४२.५९ कैरेट जेम क्वालिटी के खूबसूरत हीरा के मालिक बन गये है। राहुल द्वारा दिनांक २९ दिसम्बर २०१८ को चल रही नीलामी के दौरान पन्ना मे निकले दूसरे सबसे बड़े ४२.५९ कैरेट वजनी हीरे की उच्चतम बोली ६ लाख रूपये प्रति कैरेट की दर से कुल २ करोड़ ५५ लाख ५४ हजार रूपये बोली लगायी गयी थी। इस सर्वाधिक बोली पर हीरा अंतिम रूप से नीलाम हो गया था और इसके बाद नीलामी हुये हीरे को प्राप्त करने के लिये राहुल अग्रवाल द्वारा राशि जमा करने संबंधी नियमों के अनुसार प्रक्रिया पूरी की गयी और आज हीरे की बोली की पूरी कीमत २ करोड़ ५५ लाख ५४ हजार रूपये जमा करने के बाद उनके द्वारा हीरा अधिकारी कार्यालय में जिले के हीरा अधिकारी संतोष सिंह से खजाने में रखा हीरा प्राप्त कर लिया
अब यह हीरा अंबानी परिवार की शोभा बढ़ाएगा क्योंकि अब ही इस हीरो को खरीदने के लिए वहां से फोन आने लगे हैं विदेश से भी इस हीरा को खरीदने के फोन आए
हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया की अब यह संपूर्ण राशि 12% टैक्स और रॉयल्टी काटकर मोतीलाल को 2 दिन के अंदर दे दी जाएगी

४२.५९ कैरेट का हीरा पन्ना की हीरा खदानों से निकले अब तक के हीरों में से दूसरा सबसे बड़ा वजनी हीरा है दिनांक ९ अक्टूबर को पन्ना के कृष्णाकल्याणपुर स्थित पटी बजरिया स्थित शासकीय क्षेत्र में स्वीकृत हीरा खदान में चाल की धुलाई के बाद बिनायी के दौरान मजदूर मोतीलाल प्रजापति , रघुवीर प्रजापति बेनीसागर मोहल्ला के निवासी को मिला था। दोनों मजदूरों द्वारा उसी दिन जिले के हीरा कार्यालय में मिले हीरे को जमा करवाया गया था। जो पन्ना में २८ दिसम्बर २०१८ से ३० दिसम्बर २०१८ की नीलामी के दौरान दिनांक २९ दिसम्बर को नीलाम हुआ था।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी