✎ शिव कुमार त्रिपाठी
♛ सबसे ज्यादा देखी गयी
मुड़िया पहाड़ निवासी शिकायत कर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि वे पुश्तैनी निवासी हैं और हम लोगों को धमकाया और डराया जा रहा है उन्होंने कहा कि गंगाबाई पर जो आरोप लगाए गए हैं बेबुनियाद हैं हीरालाल ने जो जमीन विक्रय की है वह 2006 मैं नामांतरण कराया गया और हीरालाल अपनी विक्रय की जमीन के पैसे का व्यवसायिक उपयोग नहीं कर रहा है वह अब भी सरकारी जमीन में फटे हाल रूप में गुजर-बसर कर रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैं सांसद का नाम फिर एक बार घसीटने की कोशिश की गई
जितेशवरी कुमारी ने कहा रक्षा मंत्रालय की जमीन
पन्ना राज परिवार की की वरिष्ठ सदस्य महारानी जितेशवरी कुमारी कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पन्ना की सभी अधिकांश जमीने रक्षा मंत्रालय की है जब स्टेट का विलय हुआ था तब सभी को 20 बाई 30 का प्लाट और सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था इस लिहाज से यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है जितनी भी जमीन का क्रय विक्रय होता है सभी अवैध है जितेश वरी कुमारी ने कहा कि गरीब परेशान हो रहे हैं मैंने खूनना महाराज और अंकुर त्रिवेदी को समझाया है कि विवाद धीरे-धीरे शांत हो जाएगा और जीतेस्वरी कुमारी ने शिकायत कर्ताओं की मदद करने की अपील की वही जीतेस्वरी कुमारी ने कहा की फ्री पन्ना की जमीन रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है
वैष्णो माता शिक्षा समिति ने अपना पक्ष रख बताए थे तथ्य
कल होटल शनवी लैंडमार्क में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर वैष्णो माता शिक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं अधिवक्ता राम लखन त्रिपाठी एवं संचालक अंकुर त्रिवेदी ने जमीन खरीदी पर लगाए जा रहे सभी आरोपों को झूठा बता कर सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिए थे और अपने दस्तावेज दिखाए थे उसी के जवाब में आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा का इस संबंध में कोई वास्ता ना होने की बात कही थी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर उनके नाम को घसीट ने की कोशिश की गई यह जमीन क्रय विक्रय के साथ आरोप-प्रत्यारोप का भी मामला बनता जा रहा है