ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

जनसंपर्क की झलकियां – कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह “भैया राजा” एवं भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह दोनों “सपरिवार” निकले शहर के जनसंपर्क में ,,, मांगे वोट,,, नगरवासियों से आशीर्वाद देने अपील की

जनसंपर्क की झलकियां – कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह “भैया राजा” एवं भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह दोनों “सपरिवार” निकले शहर के जनसंपर्क में ,,, मांगे वोट,,, नगरवासियों से आशीर्वाद देने अपील की

जनसंपर्क की झलकियां
कांग्रेस और भाजपा दोनों का नगर संपर्क अभियान
शिवजीत सिंह भैया राजा पत्नी बच्चों और पूरे परिवार को लेकर शहर के जनसंपर्क में निकले , मांगे वोट

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ नगर में संपर्क किया और समर्थन मांगा

(शिवकुमार त्रिपाठी)

चुनाव प्रचार समाप्त होने के 1 दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैयाराजा ने पूरे परिवार को लेकर नगर जनसंपर्क किया जिले के कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ शिवजीव सिंह ने अपने कार्यालय से जनसंपर्क शुरू किया जिसमें पन्ना शहर के पुराने सभी कांग्रेसी और युवा कार्यकर्ताओं के साथ शिवजीव सिंह अपनी पत्नी बच्चे भाई विजय परमार चाचा सहित पूरे परिवार को लेकर जनसंपर्क में निकले उनके साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे बड़ी संख्या में पुराने कांग्रेसी भी जनसंपर्क में पहुंचे जगह-जगह हाथ मिलाते हुए पैर पड़ते शिवजीत सिंह आगे बढ़ते रहे शिवजीत सिंह के साथ ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ जनसंपर्क दल आगे बढ़ता गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण जन थे जनसंपर्क करते हुए शिवजीत सिंह ने बुजुर्ग और अपने से उम्र में बड़े लोगों के पैर छुए और लोगों ने शिवजीत सिंह को गले लगाया उनकी पत्नी महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ घर-घर संपर्क करती रही और उनके साथ चल रहे कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी और भैया राजा को जिताने की अपील करते हुए आगे बढ़ते रहे आज दिनभर जनसंपर्क है और अभी जनसंपर्क लगातार जारी है
शिवजीव सिंह ने कहा कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं पूरी जनता चुनाव लड़ रही है आप यह माने कि आप स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं और जीतने के बाद आप जो कहेंगे वह हर्ष कार्य किया जाएगा
पन्ना नगर में रोजगार के अवसर बढ़ाना , बंद पत्थर खदान शुरू कराना , राजस्व भूमि विवाद खत्म करना नगर का सुंदरीकरण पर्यटन का विकास और सिंचाई साधनों का विस्तार यह मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में से है जनता का आशीर्वाद रहा तो यह सब कराने में मैं सफल रहूंगा
शिवजीत सिंह ने नगर वासियों से मिलकर कहां एक बार अवश्य आशीर्वाद दे और भी बड़ा बाजार से पूरे शहर में दुकान दुकान और मोहल्ले मोहल्ले लोगों से हाथ मिलाते पैर छूकर गले मिलते रहे

बृजेंद्र प्रताप सिंह निकले अपने परिवार और भाजपा पदाधिकारियों के साथ

पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज अपने समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए नगर में निकले उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के रिश्तेदार थे बृजेंद्र सिंह के साथ बैंड बाजों के साथ चल रहा हुजूम बृजेंद्र प्रताप सिंह के नारे लगा रहा था बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने नगर संपर्क अभियान में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी कि उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता खूब नारेबाजी कर रहे थे उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे और आशीर्वाद लिया बृजेंद्र प्रताप सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझको लोग बाहरी कहने की कोशिश कर रहे हैं मेरा घर कुमकुम टॉकीज के सामने बना हुआ है मैं यहीं का रहने वाला हूं फिर भी लोग बाहरी कोशिश कर बताने की कोशिश कर रहे हैं जो गलत है मेरा काम नगर का विकास और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं पवई से पन्ना पार्टी द्वारा भेजा गया हूं और यहां से चुनाव लड़ रहा हूं मैं विकास करने का हमेशा इच्छाधारी रहा हूं और पवई क्षेत्र का जिस तरीके से विकास किया है उसी तरह से पन्ना नगर में भी करूंगा उन्होंने अपील की कि एक बार मुझे अवसर दें मैं अवश्य विकास करूंगा उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी लगातार नारेबाजी और बृजेंद्र प्रताप सिंह को जिताने की अपील कर रहे थे बृजेंद्र प्रताप सिंह का दिन भर से जनसंपर्क चालू है और नगर के घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं
इस बीच बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की छवि गुंडे की है और इस तरह के लोगों को पसंद नहीं किया जाता और एक बसपा प्रत्याशी लगातार पैसे बांट रहा है उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पैसा उसका ले ले और उसे वोट ना दें कांग्रेस और भाजपा दोनों पदाधिकारियों का लगातार जनसंपर्क चल रहा है और जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है लोग गले लगाकर मिठाईयां खिला रहे हैं शिवजीत सिंह भैया राजा और बृजेंद्र प्रताप सिंह दोनों को लोगों ने गले लगाया और मिठाइयां खिलाई बृजेंद्र ने भी नगर वासियों के हाथ जोड़े और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी