✎ शिव कुमार त्रिपाठी
अपहरण की वारदात झूठी निकली ,,
स्वयं के अपहरण की कहानी झूठी रची,
20 वर्षीय युवक कल्लू स्वयं रची थी अपहरण की साजिश ,,
, आवाज बदलकर किए फोन ,,,
हीरा खदान से अपहरण की कहानी रची थी
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले की बृजपुर थाना में सुबह से अपहरण की रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया था पुलिस को जैसे ही पता चला थाना क्षेत्र और सीमावर्ती जंगल में घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू कर दी गई थी लेकिन जब घटना की तहकीकात हुई तब पूरी घटना ही झूठ ही निकली है स्वयं के अपहरण का फोन करने वाला 20 वर्षीय कल्लू गौड़ 4 घंटे बाद अपहर्ताओं द्वारा छोड़े जाने की कहानी बताकर पुलिस के पास पहुंच गया उसने जो 5 लोगों के नाम बताए थे वह सभी गलत है पुलिस को दिए अपने स्वयं के बयान से युवक मुकर गया और उसने बताया कि हीरे के पैसे को लेकर जो विवाद था वही पैसे परिवार से वापस पाने के लिए यह साजिश रची थी
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई थी कि 5 लोग कल्लू गोड़ नामक युवक का अपहरण कर ले गए हैं और 5 लाख की फिरौती मांगी है लेकिन जब पुलिस ने अपहरण की एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की तो पूरा ही मामला झूठा निकला है युवक कल्लू गोड़ को पुलिस ने दस्तयाब कर जब पूरी घटना जानी तो झूठी कहानी की परत दर परत खुलने लगी युवक को कुछ दिन पूर्व एक हीरा मिला था जो चोरी-छिपे बेच दिया गया और उसके पैसे परिवार के सदस्यों के पास थे उनसे पैसे पाने के लिए आवाज बदलकर अपने ही फोन से बहन को फोन किया और अपहरण की घटना होना बता दिया जिस पर परिजनों की रिपोर्ट में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था अब सभी पहलुओं की जांच की जा रही है
एसपी मयंक अवस्थी ने कहा
लंबे समय बाद पन्ना जिले में इस तरह के अपहरण की घटना पता चली थी जिस पर तत्काल पुलिस ने सख्ती की और पूरी अपहरण की कहानी ही झूठी निकली है एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि जो युवक है उसने नाम बदलकर फोन पर झूठी कहानी बताई और आवाज भी बदल कर पुलिस को बताई है पुलिस ने पूरी रिकॉर्डिंग कर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जा रही है और युवक ने जो गुमराह किया है उस पर न्यायालय में बयान करा कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी मयंक अवस्थी ने कहा कि इलाके में कोई डर का माहौल नहीं है और किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है पुलिस ने को जिसने गुमराह किया है उन पर कार्यवाही होगी
पहले यह बताया और मामला दर्ज हुआ
बृजपुर थाना में 20 वर्षीय युवक कल्लू गॉड पिता राम पथ गॉड निवासी खेरवा के परिजनों ने आकर रिपोर्ट लिखाई थी की हीरा खदान का काम करने के दौरान 5 बदमाश अपहरण कर ले गए हैं और फिरौती मांगी जा रही है इसके फोन भी कल्लू गौड़ के फोन से आए हैं जिस पर बृजपुर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक अपराध 195 धारा 364 (क) का मामला दर्ज किया गया था और एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस की पार्टियां बनाकर जंगल में सर्चिंग शुरू की थी जिन लोगों के नाम बताए गए थे उनकी लोकेशन उस क्षेत्र में नहीं पाई गई तभी पुलिस को शक हुआ कुछ देर बाद युवक स्वयं चलकर थाना पहुंच गया बताया कि बदमाशों ने छोड़ दिया है और तहकीकात में पूरी कहानी छूट निकली
हीरा बेंचकर खरीदा था ट्रेक्टर और जीप
अपहरण की वारदात को लेकर बृजपुर क्षेत्र में आमचर्चा है कि ग्राम खिरवा निवासी कल्लू गौंड़ पुत्र रम्पत गौंड़ 30 वर्ष पिछले काफी समय से हीरा खदान की खुदाई कर रहा है। कुछ समय पूर्व कथित तौर पर कल्लू को खदान में बड़े साइज का उज्जवल किस्म का एक बेशकीमती हीरा मिला था। जिसे उसके द्वारा क्षेत्र में सक्रिय हीरों की गैरकानूनी रूप से खरीददारी करने वाले हीरा कारोबारियों को बेंचने की चर्चा है। हीरा की बिक्री से मिली मोटी रकम से कल्लू ने ट्रेक्टर और बोलेरो जीप खरीद ली। बेहद गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले कल्लू के पास अचानक आई दौलत के चर्चे खिरवा गांव सहित पूरे क्षेत्र में है। दबी जुबान कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कल्लू को एक बड़े हीरे के अलावा कुछ छोटे साइज के हीरे भी खदान में मिले हैं।