जिला पंचायत चुनाव- वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,, 3 नंबर से भुर्जी की जीत और वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला
जिला पंचायत चुनाव- वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,, 3 नंबर से भुर्जी की जीत और वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला
जिला पंचायत चुनाव वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,,
3 नंबर से भुर्जी की जीत
वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला, भरत मिलन 500 वोट से जीत मान रहे और पटेल 300 वोट से जीता बता रह
अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं
(शिवकुमार त्रिपाठी) , पन्ना जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव की वोटिंग 25 जून को की गई मौके पर ही मतगणना के प्रावधान थे लिहाजा देर रात तक चली वोटिंग के बाद पूरी रात गिनती की गई जिसमें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के परिणाम की तस्वीर सुबह तक पूरी तरह से क्लियर नहीं हुई थी हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा अभी नहीं की जानी है इसके बावजूद जो पंचायतों में मत टेबल प्राप्त हुए हैं
इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला है जिसमें अभी पूरी तरह से तस्वीर क्लियर नहीं हो पाई है क्योंकि दूरदराज की पंचायतों की मतगणना टेबल ही प्राप्त नहीं हो सकी
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 से पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले के भतीजे पार्थ मेहंदले की हार हुई अधिकृत घोषणा नहीं हुई वार्ड क्रमांक 3 में हनुमंत प्रताप सिंह उर्फ रजऊ राजा के समर्थित प्रत्याशी की जीत हो गई है और यहां प्रत्याशी राजेश भुर्जी जीते हैं
इसी तरह बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 4 का मुकाबला भी संतोष यादव के नाम रहा है यादव महासभा के अध्यक्ष संतोष यादव और माधवेंद्र सिंह की पत्नी के बीच में मुकाबला था जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उर्फ मधु को अच्छे मत प्राप्त हुए पर संतोष के सामने टिक नही पाए उनको अपने गढ़ में जितना अच्छा करने की उम्मीद थी वह मत प्राप्त नहीं हुई लिहाजा संतोष यादव की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है