ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

पन्ना जे के सीमेंट हादसा – न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच

पन्ना जे के सीमेंट हादसा – न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच

  1. पन्नाः 3 दिन बाद भी नहीं पहुंची जांच टीम, एफआईआर भी नहीं
  2.  क्षेत्र में अफवाहों का दौर सच्चाई जानने कानाफूसी कर रहे लोग
  3. जेके सीमेंट प्लांट हादसा
  4.  कुछ छुपाने का मौका न मिले इसलिए  तत्काल शुरू होनी चाहिए थी जांच,
  5.  सांसद बीडी शर्मा ने दिए थे तत्काल जांच कर कार्यवाही के निर्देश

 (शिवकुमार त्रिपाठी)  जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत देवरा-पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट की निर्माणाधीन दूसरी यूनिट के स्लैब गिरने से हुई 4 श्रमिकों  की मौत और 19 के घायल होने के कारणों की जांच के लिए गठित टीम घटना को कितने हल्के से ले रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि  अभी तक टीम घटनास्थल पर भी नहीं पहुंची है, जबकि हादसे के दिन ही मौके पर पहुंचे सागर संभाग कमिश्नर वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना जिला प्रशासन को जांच दल बनाए जाने के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट तीन दिन के अंदर सौंपी जानी थी। अपर कलेक्टर पन्ना के नेतृत्व में गठित जांच दल में एडिशनल एसपी, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर, सहायक श्रमायुक्त और पीआईयू के कार्यपालन यंत्री शामिल हैं। आरोप हैं कि इस हृदय विदारक मामले में अभी तक एफआईआर भी नहीं दर्ज कराई गई है। खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे, 

इन बिन्दुओं पर कमिश्नर को सौंपनी है रिपोर्ट

दुर्घटना की वे परिस्थितियां जिनके कारण ये जानलेवा हादसा हुआ? • क्या प्रबंधन ने निर्माण कार्य से संबधित विभागीय अनुमति प्राप्त की थी?

. निर्माण हेतु सुरक्षा के उपायों की क्या स्थिति थी?

मटेरियल की गुणवत्ता के मानक स्तर तथा लापरवाही का स्तर एवं लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है?

तब तक तो खत्म हो जाएंगे साक्ष्य

आरोप है कि जानलेवा हादसे की जांच में विलंब के पीछे साक्ष्यों को खत्म करने की सुनियोजित साजिश है।

जब तक जांच दल घटनास्थल पर पहुंचेगा, तब तक अहम साक्ष्य खत्म किए जा चुके होंगे। मामले में विधिक जानकारों का कहना है कि ऐसी गंभीर घटनाओं में प्राथमिक जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए था। मजदूरों में दहशत, श्रमिक संगठनों में आक्रोश हादसे के बाद भी प्रथम दृष्टया दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराने, श्रमिकों की सुरक्षा सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित नहीं किए जाने और कमिश्नर के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जांच शुरू नहीं होने से जहां प्लांट श्रमिकों में दहशत है, वहीं श्रमिक संगठनों में भी जमकर आक्रोश है। इस

मामले में जिला कांग्रेस पहले ही विरोध प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग कर चुकी है।

इनका कहना है – जांच के लिए गठित टीम संभवतः सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचेगी और जांच शुरू करेगी। पूरी घटना को गंभीरता के साथ लिया गया है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई होगी

वीरेन्द्र सिंह रावत, कमिश्नर, सागर

 सबसे पहले खबर,,’ हमारे माध्यम से लोगों तक पहुंची  :—

(शिवकुमार त्रिपाठी)

*पन्ना -जेके सीमेंट प्लांट पुरैना जिला में बहुत बड़ा हादसा हुआ है जो सेकंड नंबर की यूनिट लग रही थी उसमें भाड़ा गिर गया है*
कई लोगों के मरने की खबर
*बड़ी संख्या में घायल भी है प्रशासनिक रूप से पुष्टि होना बाकी है*

प्रशासनिक अधिकारी अभी पुस्ट नहीं कर रहे हैं
घटना सही है मरने वालों की संख्या कंफर्म होना बाकी

 मरने वालों की संख्या बहुत अधिक बताई जा रही है

 जे के सीमेंट के अधिकारी संदीप त्रिवेदी ने फोन पर घटना की पुष्टि नहीं की है बता रहे हैं कि कुछ लोग दबे हैं घायल है पर हमारे लोग मरने वालों की संख्या बहुत अधिक बता रहे हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी