
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
• दुर्घटना की वे परिस्थितियां जिनके कारण ये जानलेवा हादसा हुआ? • क्या प्रबंधन ने निर्माण कार्य से संबधित विभागीय अनुमति प्राप्त की थी?
. निर्माण हेतु सुरक्षा के उपायों की क्या स्थिति थी?
• मटेरियल की गुणवत्ता के मानक स्तर तथा लापरवाही का स्तर एवं लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है?
आरोप है कि जानलेवा हादसे की जांच में विलंब के पीछे साक्ष्यों को खत्म करने की सुनियोजित साजिश है।
जब तक जांच दल घटनास्थल पर पहुंचेगा, तब तक अहम साक्ष्य खत्म किए जा चुके होंगे। मामले में विधिक जानकारों का कहना है कि ऐसी गंभीर घटनाओं में प्राथमिक जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए था। मजदूरों में दहशत, श्रमिक संगठनों में आक्रोश हादसे के बाद भी प्रथम दृष्टया दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराने, श्रमिकों की सुरक्षा सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित नहीं किए जाने और कमिश्नर के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जांच शुरू नहीं होने से जहां प्लांट श्रमिकों में दहशत है, वहीं श्रमिक संगठनों में भी जमकर आक्रोश है। इस
मामले में जिला कांग्रेस पहले ही विरोध प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग कर चुकी है।
वीरेन्द्र सिंह रावत, कमिश्नर, सागर
(शिवकुमार त्रिपाठी)
*पन्ना -जेके सीमेंट प्लांट पुरैना जिला में बहुत बड़ा हादसा हुआ है जो सेकंड नंबर की यूनिट लग रही थी उसमें भाड़ा गिर गया है*
कई लोगों के मरने की खबर
*बड़ी संख्या में घायल भी है प्रशासनिक रूप से पुष्टि होना बाकी है*
प्रशासनिक अधिकारी अभी पुस्ट नहीं कर रहे हैं
घटना सही है मरने वालों की संख्या कंफर्म होना बाकी
मरने वालों की संख्या बहुत अधिक बताई जा रही है
जे के सीमेंट के अधिकारी संदीप त्रिवेदी ने फोन पर घटना की पुष्टि नहीं की है बता रहे हैं कि कुछ लोग दबे हैं घायल है पर हमारे लोग मरने वालों की संख्या बहुत अधिक बता रहे हैं