![](http://diamondsamachar.com/wp-content/uploads/2023/11/82bdcc01-e609-418a-8bc6-a6a1e4b87028.jpeg)
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
कलेक्टर एसपी के आश्वासन के बाद जाम खुला
विधायक के समझने की बावजूद ग्रामीणों में आक्रोश,, प्रदर्शन जारी
पुलिस ने किया लाठी चार्ज, उसे समय किया जब ग्रामीण रास्ता खोलने को तैयार नहीं थे ग्रामीण मांग कर रहे थे कि जेके सीमेंट प्रबंधन द्वारा जो लापरवाही की जा रही है और उसका खामियाजा 10 गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं छोटी सड़क में बड़े-बड़े हैवी ट्राला दिन में चलाए जाते हैं जिससे लोग मर रहे हैं दिन में बड़े हैवी वाहनों का आवागमन बंद किया जाए , पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में विधायक राजेश वर्मा का गनमैन घायल हो गया है लाठीचार्ज के बाद ग्रामीणों ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और पुलिस ने भी ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा हे,, इस दौरान पथराव भी हुआ इस पथराव मैं विधायक का गनमैन घायल हुआ है जब विधायक धरने पर बैठ गए तो ग्रामीणों की समस्याएं सुनते कलेक्टर सुरेश कुमार एवं एसपी साइन कृष्णा मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों और विधायक की बात सुनी और समस्याओं की निराकरण का आश्वासन दिया तब ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार हुए और शांति स्थापित की गई
ज्ञात होगी युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने लाश रखकर किया था चक्का जाम कर दिया था ग्रामीणों की मांग है कि जो बड़े ट्राला हैवी वाहन चलने से हर रोज हो रहा है एक्सीडेंट हो रहे हैं और प्रशासन को चोरी सड़क बननी चाहिए और जब तक सड़क का विस्तार नहीं हो जाता है तब तक दिन में हैवी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ट्राला के एक्सीडेंट से युवक शैलेंद्र कुमार सेन की हो गई थी मौत हो गई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे पर जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने अचानक लाठी चार्ज कर दिया, विधायक ग्रामीणों को अपनी बात शांतिपूर्ण रखने के लिए समझ ही रहे थे कि पुलिस की लाठी चार्ज ने ग्रामीणों को और आकर्षित कर दिया विधायक राजेश वर्मा फैक्ट्री की लापरवाही और मनमानी के खिलाफ विधानसभा में आवाज बुलंद कर रहे हैं पर प्रशासन की सा पर फैक्ट्री और भी मनमानी कर रही है जब राजेश वर्मा ने अपने गनमैन का खून बाटी देखा तो वह खुद आकर्षित होकर सड़क पर बैठ गए
पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जेके सीमेंट प्लांट के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए परिजन कटनी जिला अस्पताल लेकर पहुँचे।लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद दोपहर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने बीच सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। परिजनों ने प्रशासन से हादसे को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर कार्यवाही उपरांत परिजनों को मुवावजा दिलाए जाने की मांग की है।
दरअसल पन्ना जिले के अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत अमानगंज दमोह मार्ग के पगरा गांव के समीप आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों को जान जा रही है।जिसकी मुख्य वजह जेके सीमेंट से निकलने वाले हेवी ट्रक है।अधिकतर एक्सीडेंट इन्ही वाहनों से हो रही है।गुरुवार की देर रात्रि शैलेन्द्र कुमार सेन पिता अशोक कुमार सेन अपने घर जा रहा था।तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के परिजन कटनी जिला अस्पताल लेकर गए।लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जिसके बाद शुक्रवार को दोपहर परिजन व ग्रामीण शव लेकर पगरा गांव पहुँचे।जहाँ घटना को करने वाले ट्रक को जब्त जब्त कर कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन करने लगे।वहीं मृतक के परिजनों को मुवावजा राशि की मांग पर अड़े रहे।जानकरी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को परिजनों उचित कार्यवाही कर परिजनों को हरसंभव मदद करने का अस्वाशन दिया ग्रामीणओं का प्रदर्शन और जाका जाम जरी है
लाठी चार्ज के दौरान जब ग्रामीणों की पिटाई हुई तो विधायक का भी गुस्से में आ गए और ग्रामीणों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए जब माहौल गर्म और अपनी स्थिति निर्मित होने लगी तब पन्ना से कलेक्टर सुरेश कुमार एवं एसपी साईं कृष्णा थोटा मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीण की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं की निराकरण का आश्वासन दिया तब जाम खुला
ज्ञात हो सताधारी विधायकों को भी धरने पर बैठना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मृतक युवक के पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है। बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक भी धरना स्थल पर पंहुच आश्वासन दिया है