ताज़ा खबर
पन्ना के बृजपुर में पुलिस पर हमला,,, थाना प्रभारी को कुल्हाड़ी लगी,,, एसपी निवेदिता नायडू मौके पर पहुंची,, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला दो बंदूके छीनी जाएंगे पन्ना पुलिस ने पकड़ा बड़ा साइबर ठग गिरोह,, 8 लाख नगदी,सोने,चांदी बरामद, 2 गिरफ्तार Cmho ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,, अवकाश स्वीकृत करने के एवज में ले रहा था पैसा,,लोकायुक्त सागर ने किया ट्रैप सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो को मिली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो से बनारस के मध्य चलेगी, पन्ना के पर्यटन को मिलेगा फायदा

JK सीमेंट प्लांट में मजदूर की गिरने से मौत,,

JK सीमेंट प्लांट में मजदूर की गिरने से मौत,,

जेके सीमेंट में सिर तन से जुदा

 फिर डेढ़ सौ मीटर की ऊंचाई मैं घटी घटना,

 दूसरी चिमनी ने ले ली दोबारा जान, गुरजीत सिंह का सिर शरीर से अलग हो गया,,, घटना देख रो पड़े साथी

प्रबंधन ने अभी तक नहीं दी कोई सहायता राशि

 (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की एकमात्र औद्योगिक इकाई अब हादसों का गढ़ बन गई है jk सीमेंट प्लांट में फिर दोबारा बड़ा हादसा हुआ है करीब 150 मीटर की ऊंचाई में यह घटना घटी है जब एक पंजाब के कर्मचारी का सिर शरीर से ही जुदा हो गया, जिससे जेके सीमेंट प्लांट में हड़कंप मच गया, घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और सभी कर्मचारी प्लांट छोड़कर भाग आए करीब डेढ़ सौ मीटर की ऊंचाई पर घटी इस घटना ने प्रबंधन और यहां की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं कि आखिर इस तरह हादसे क्यों हो रहे हैं, जेके सीमेंट प्रबंधन आयुर्वेद लंबे चौड़े दावे और बड़ी करता रहता है लेकिन जिस तरीके से यहां आम आदमियों की जान जा रही है वह लोगों को सोने के लिए मजबूर अवश्य कर रहा दिया है 

 सुबह करीब 9:30 बजे गुरजीत सिंह नित्या की तरह अपने काम पर डेढ़ सौ मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा और अपना कार्य शुरू किया तभी अचानक वह गिर गया नीचे आते ही कई जगह तार एवं एंगल्स पर फसता हुआ नीचे गिरा और उसकी गर्दन सर से अलग हो गई नीचे धड अलग पड़ा हुआ था और गर्दन अलग काटकर दूर जा गिरी थी घटना की संबंध में परिजनतरण सिंह ने बताया कि हम लोग पंजाब की तारांतरण जिले के रहने वाले हैं पन्ना की जी की सीमेंट प्लांट में बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से काम करने आए थे गुरजीत सिंह चिमनी नंबर दो में ऊपर काम कर रहा था तभी वह गिर गया और उसकी गर्दन सर से अलग हो गई हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके शरीर को उठाया साथियों ने बताया कि मृतक गुरजीत सिंह के मां पिता तरन तारन जिले में रहते हैं उसकी एक छोटी सी बेटी है पत्नी और बेटी को अपने मां पिता के पास छोड़कर 30 वर्षीय गुरजीत सिंह पन्ना काम करने आया था यही उसकी जान चली गई

 पुलिस ने की आगे की कार्यवाही

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची sp निवेदिता नायडू के निर्देश पर एसडीओपी राजेंद्र मोहन दुबे, अमानगंज थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री,सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए बारी की से जांच की और पोस्टमार्टम के लिए गुरजीत सिंह का शरीर पन्ना जिला चिकित्सालय भेजा

 जेके सीमेंट प्रबंधन की कार्य प्रणाली संदेह के घेरे में

 जेके सीमेंट प्लांट अक्सर हादसों के बाद मानवता दिखाने के दाबे करता है लेकिन सच्चाई यह है कि जब भी घटना घटती है इसे छुपाने और दबाने में प्रबंधन के लोग लग जाते हैं जेके सीमेंट के जनसंपर्क विभाग ने पहले बताया कि घटना मधुमक्खी के काटने से हुई जबकि यह लोगों की समझ से परे है क्योंकि डेढ़ सौ मीटर की ऊंचाई पर मधुमक्खी कहां से आ गई और जब निरंतर कार्य चल रहा है तो मधुमक्खियां की छतरी कैसी लग गई, मतलब साफ है jk सीमेंट इस पूरे मामले को दबाने और काम करने में जुटा हुआ है वही जैसे ही इसकी खबर मीडिया के लोगों को लगी तो लगातार फोन आने लगे, घटना को कमतर बताने  छोटा करने की बात करते रहे कई बार तो लोगों को इस बड़ी घटना को इग्नोर करने की बातें की गई मतलब मौत की,,,

घटना को जेके सीमेंट प्रबंधन छुपाने में लगा हुआ है वहीं जब पुलिस कार्यवाही कर रही तब भी जेके सीमेंट के कर्मचारी मृतक के परिजनों को घेरे थे उन पर दबाव बना रहे थे जैसे ही मीडिया के लोगों ने परिजनों से सच्चाई जाननी चाही तो वह उन्हें डराने और धमकाने लगे सरे आम कहा कि प्रत्यक्षदर्शी झूठ बोल रहा है जबकि सच यह है कि jk सीमेंट के लोग इस घटना को रफा दफा करने में लगातार प्रयास कर रहे हैं,,,

 चिराग उजड़ा,,, फिर भी नहीं की सहायता की घोषणा

 जेके सीमेंट प्लांट अक्सर मानवता से काम करने की बातें करता है पर स्थित बड़ी घटना और एक परिवार का चिराग उजड़ जाने के बाद भी कोई सहायता की घोषणा नहीं की, समाचार लिखे जाने तक जीके सीमेंट प्लांट की ओर से कोई सहायता नहीं दी गई थी ना ही जनसंपर्क विभाग ने किसी तरह से मृतक की परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है

 इससे पहले हुआ था बड़ा हादसा 

  1. ज्ञात हो कि इससे पहले 30 जनवरी 2025 को इसी यूनिट की छत गिर गई थी जिसमें 4 की मौत हो गई थी 20 से अधिक घायल थे, जी की सीमेंट कंपनी की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे थे,, जिसकी सागर कमिश्नर वीरेंद्र रावत ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे जिसमें चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण यंत्रकी सेवा के चीफ इंजीनियर सहित उच्च स्तरीय से जांच समिति बनी थी, दोषियों पर कार्यवाही की बात की गई थी पर आज तक न जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई, न किसी पर कार्यवाही हुई,, पुलिस भी जांच कर रही पर कुछ कार्यवाही नहीं की गई,

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी