✎ शिव कुमार त्रिपाठी
जेके सीमेंट प्लांट में फिर हुआ बड़ा हादसा,
30 फीट ऊंचाई से लोहे की भारी भरकम प्लेट गिरने से 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल सतना रेफर
अस्पताल की कमी कर्मचारियों के जीवन पर प्राणघातक
पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट एकमात्र बड़ी औद्योगिक इकाई है जिस पर स्थानीय लोगों को बड़े रोजगार की उम्मीद थी पर स्थानीय लोगों को रोजगार बहुत कम मिला उम्मीद थी कि बड़ा अस्पताल और स्कूल बनाएंगे जिससे क्षेत्र वासियों को स्वस्थ और शिक्षा का लाभ मिले वह भी आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया, उत्पादन शुरू हुआ बहुत छोटा सा अस्पताल और छोटा सा स्कूल ही चालू कर पाए हैं ऐसी में जब सीमेंट प्लांट में कोई हादसा होता है तो दुर्घटना के दौरान तत्काल उचित इलाज नहीं मिल पाता जो कर्मचारी के लिए प्राण घातक साबित होता है, ऐसी ही एक घटना आज फिर हुई जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आनंद-फानन में सतना इलाज के लिए भेजा गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 फीट ऊंचाई से एक बड़ा लोहे का टुकड़ा गिरा जिससे मजदूर चपेट में आ गए इस संबंध में जी की सीमेंट प्लांट में लिसनिंग का काम देखने वाले संदीप त्रिवेदी ने बताए कि अभी प्रारंभिक जानकारी है दोनों को सतना रेफर किया गया है, सीमेंट प्लांट के अंदर मात्रा पीएससी है जहां इस कारण से सतना रेफर किया गया है हालांकि इस घटना को वह छोटी घटना बता रहे हैं
जो जानकारी प्राप्त हुई है जेके सीमेंट प्लांट पुरैना में 30 फिट उंचाई से लोहे की भारी भरकम प्लेट गिरने से 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें गंभीर हालत में सतना रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि हाइड्रा से लोहे की भारी भरकम प्लेट उठाई जा रही थी तभी अचानक हाइड्रा की पकड़ से छूटने के कारण लोहे की प्लेट जमीन में आ गिरी जहां पर कई श्रमिक खड़े हुए थे जिनमें 2 श्रमिक चपेट में आ गए, एक श्रमिक का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है और एक श्रमिक के सिर एवं चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं दोनों श्रमिकों को तत्काल सतना रेफर कर दिया गया है, बताया गया है कि सीसीआर के सामने एवं श्री हीटर के बगल में यह काम चल रहा था जहां हाजी बाबा कॉन्टैक्टर बिहार के श्रमिक एवं हाइड्रा आदि काम पर लगे हैं, दोनों घायल श्रमिक हाजी बाबा कॉन्टैक्टर बिहार के ही बताई जा रहे हैं।