ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त

पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त

पन्ना जिले के पत्रकार बैठे एक दिवसीय धरने 15 दिनों से कर रहे हैं,,,थाना प्रभारी भानु प्रताप पर कार्यवाही की मांग

विगत कुछ दिन पहले थाना प्रभारी ब्रजपुर भानु प्रताप सिंह के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले सामने आए थे । इसके बाद जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से मिलकर इस संबंध में शिकायत भी की लेकिन उसके बाद फिर कुछ नही हुआ। फिर कुछ समय के बाद एक और मामला जिसमें थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के द्वारा कवरेज करने के दौरान पत्रकार साथी के साथ मारपीट की और उसकी उंगली तोड़ दी जिसको की नाराजगी को लेकर पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से जिले के समस्त राजनेता एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया लेकिन उसके बावजूद भी किसी प्रकार कार्रवाई न होने के बावजूद भी जिले के समूचे पत्रकार अपने आप को अपेक्षित समझने लगे जिसके चलते वह सांकेतिक रूप से एक दिवसीय धरने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बैठ गए और सीधे तौर पर अगर थाना प्रभारी बृजपुर के ऊपर कारवाई नहीं होती है तो आगामी समय में भी इसी प्रकार की आंदोलन जारी रहेंगे ।

पुलिस द्वारा कस्बा पन्ना में जुआँ खेलने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*

मामले में 07 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 142000/-रूपये नगद, 04 अदद मो.सा. एवं 06 नग मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 3 लाख 77 हजार रूपये का जप्त

 पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं पन्ना एसपी साइ कृष्णा थोटा के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ा जुआ पकड़ा है, दीपावली  में होने वाले जुआ के पहले इस कार्यवाही से नगर में हड़कंप मच गया है, सटीक सूचना के पर कोतवाली पुलिस ने धाम मोहल्ले में छापा मारा और रंगे हाथों पकड़ लिया, 

आरोपियों के कब्जे से 142000/-रूपये की नगद 04 अदद मो.सा. एवं 06 नग मोबाइल सहित कुल 03 लाख 77 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया है । 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा को दिनांक 21.10.24 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कस्बा पन्ना में बड़ाबाजार में कुछ लोग जुआँ खेल रहे हैं । थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान कस्बा पन्ना में जैन मंदिर के पीछे रानीगंज मोहल्ला पहुँचकर रेड कार्यवाही की गयी । पुलिस द्वारा की गई रेड कार्यवाही में 07 जुआडियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं तीन आरोपी मौके से फरार हो गये । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे व फङ से कुल नगदी 142000/-रूपये, ताश के 52 पत्ते, 06 अदद मोबाइल कीमती करीब 60 हजार रूपये एवं 04 अदद मो.सा. कीमती करीब 1 लाख 75 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 03 लाख 77 हजार रूपये का जप्त किया जाकर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं । आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना मे अप.क्र. 1034/24 धारा 13 जुआँ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

जप्त सामाग्री- कुल नगदी 142000/-रूपये ताश के 52 पत्ते एवं 06 अदद एण्ड्रायड मोबाइल कीमती करीब 60000/-रूपये, मोटर साइकिल 04 अदद कीमती करीब 1 लाख 75 हजार रूपये एवं 52 ताश के पत्तो सहित कुल 3 लाख 77 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया 7 लोगों को गिरफ्तार किया दो अन्य व्यक्ति फरार हो गए

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, चौकी प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. बृषकेतू रावत, शिवस्वरूप तिवारी, लक्ष्मीनारायण यादव, सत्येन्द्र बागरी,अशोक सिंह एवं आर. अभिषेक यादव, घनश्याम पटेल, सुजीत यादव, सदीप पटेल, शैलेन्द्र बागरी एवं सत्यनारायण अग्निहोत्री का सराहनीय योगदान रहा ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी