ताज़ा खबर
मतदान 17 को,,, पीले चावल देकर वोट डालने किया आमंत्रित भाजपा ने नहीं किया बुंदेलखंड का विकास,,, भरत मिलन के पक्ष में की रोशनी यादव ने जनसभा, उमड़ी भीड़ कांग्रेस समस्या है, भाजपा समाधान - आदित्यनाथ,,, भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में की सभा मांगे वोट पन्ना जिले में पवई मे 16, गुनौर में 9 और पन्ना में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,,,, मुख्यमंत्री ने देवेंद्रनगर में डॉक्टर राजेश वर्मा के पक्ष में की सभा

मुरलिया में हीरा जड़े,,,, पन्ना में जय जुगल किशोर की गूंज

मुरलिया में हीरा जड़े,,,, पन्ना में जय जुगल किशोर की गूंज

मुरलिया मे हीरा जडे है
गूॅजने लगे बुदेली गीत और लमटेरा ़
हीरा जडित मुरली धारण की जुगल किशोर जी ने

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना)

जनामष्टमी आते ही पन्ना का माहौल मथुरा ब्रदाबंन की तरह हो गया है बुदेलखण्ड की सबसे बडी आस्था का केन्द्र भगवान जुगल किशोर मंदिर मे हर जगह बुदेली गीत और लमटेरा सुनाई देने लगे है पूरे बुदेलखण्ड से पहुॅच श्रदालू भक्त भगवान जुगल किशोर की एक झलक पाने के लिये उमड उठे है जुगल किशोर के जनम के लिये मंदिर को रंगीन प्रकाश और बंदन बारो से सजाया गया हीै और भगवान जुगल किशोर के उपर पूरे बुदेलखण्ड मे एक ही लोकभजन गाया जाता है कि पन्ना के जुगल किशोर हो मुरलिया मे हीरा जउे है महिलाएॅ बच्चे और बुर्जग हर शुभ कार्य मे जुगल किशोर की मुरलिया मे हीरा जउे का भजन भी गाती है और आज जमोत्सब के दौरान भगवान राजशाही जमाने की हीरा जडित मुरली को धारण करेगे
पन्ना शहर के बीच मध्य मे स्थित इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन पन्ना नरेश राजा हिन्दूपत ने सम्बत 1813 मे निर्माण कराया था उत्तर मध्यकालीन और बुदेली स्थापत्य कला मे निर्मित इस मंदिर मे भगवान की प्रतिमा ब्रदांबन से लाकर स्थापित कराया गया था इस कारण बही ब्रदांबन जैसा महत्ब पन्ना के जुगल किशोर जी मंदिर का है इसी कारण से सुबह 4 बजे से ही दरबाजा खोलने के लिये भक्त बुदेली गीत लमटेरा गाने लगते है
कहते है कि भगवान जुगल किशोर के राज्य मे कोई भूखा नही सोता तभी तो भगवान को भोग दोपहर तीन और रात मे दस बजे लगाया जाता है जब भकत खाना खा चुके होते है
जैसे ही रात मे 12 बजेगे बैसे ही भगवान जुगल किशोर के जन्म के साथ ही बाल्य रूप मे दर्शन होगे और आज भगवान हीरा जडित मुरली धारण करेगे शोभायात्रा निकलेगी और देशी धी से निर्मित प्रसाद का बिशाल भंडारा होगा जनमोत्सब पर बुदेलखण्ड के लोग यहाॅ आते है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी