ताज़ा खबर
आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया मुख्य समारोह में कलेक्टर सुरेश कुमार ने फहराया तिरंगा,,पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने अपने ऑफिस में ध्वजारोहण किया, नगर पालिका में मीना पांडे ने फहराया तिरंगा

मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने किए श्री जुगल किशोर जी के दर्शन

मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने किए श्री जुगल किशोर जी के दर्शन

मशहूर कथा वाचक देवकीनंदन जी ने किये श्री जुगल किशोर जी के दर्शन

टाउनहाल में आयोजित की गई संक्षिप्त मार्गदर्शन कथा

साथ में थे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर, उमड़ा जनसैलाब

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना का संबंध ब्रजभूमि से गहरा और पुराना है यही कारण है कि पन्ना को उप बृन्दावन कहा जाता है यहां के दर्शन लोग अवश्य करना चाहते है बुंदेलखंड में कोई कथावाचक आए और श्री जुगल किशोर जी का आशीर्वाद न ले ऐसा नहीं होता इसीलिए देश के मशहूर कथावाचक एवं पुरातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कर लोगों को सब मार्ग के लिए प्रेरित करने वाले श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज भगवान श्रीजुगल किशोर जी के दर्शन करने पन्ना पहुंचे

उनके साथ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज थे जैसे ही महान विभूतियां पन्ना पहुंची उनके अनुयायियों ने आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया और इसके बाद श्री जगन्नाथ स्वामी ऑडिटोरियम यानी टाउन हॉल में संक्षिप्त मार्गदर्शन कथा का आयोजन किया गया

जिसमें शहर के श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे इस बीच देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति पुरातन है जो जीव कल्याण के साथ जीवन जीने का तरीका बताती है लेकिन वर्तमान में लोगों की आस्था पर अतिक्रमण हो रहा है इसलिए युवाओं को संस्कृति बचाने एवं जीव कल्याण और गरीबों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए

समाज में युवा अपनी परंपराओं को दिखाने में संकोच करते हैं चोटी, जनेऊ , रक्षासूत्र, चंदन जैसी वैदिक परंपराओं से विमुख हो रहे हैं उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामने आए और भारतीय संस्कृति में जो लोग कुठाराघात कर रहे हैं उनका मुकाबला करें

महाराज जी का अभिनंदन करते भाजपा के पूर्व सतानंद गौतम एवं सहयजमॉन नरेंद्र शुक्ला

देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि माता-पिता व्यक्ति के लिए जीवन मे साक्षात भगवान है उनकी सेवा अवश्य करनी चाहिए इस बीच बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने कहा कि पन्ना देश में उपवृंदावन से एक है यहां विराजमान जुगल किशोर जी साक्षात बांके बिहारी का स्वरूप है यहां जो भी मान्यता मानी जाती है सभी पूर्ण होती है

महाराज जी अपने भक्तों के साथ

श्रद्धालु भक्तों के आग्रह पर दोनों ही महान विभूतियों ने कहा कि यदि श्री जुगल किशोर जी की कृपा हुई तो यहां भी एक बड़ी कथा आयोजित की जाएगी महाराज श्री का स्वागत करने में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सेतानंद गौतम बागेश्वर धाम भक्त मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी , बागेश्वरधाम में आयोजित कथा की सहयजमान नरेंद्र कुमार शुक्ला, श्रद्धालु वशिष्ठ कुमार उर्फ मनु चौबे, विष्णु पांडे मनीष मिश्रा तरुण पाठक  शैलेश नगायच मोहित सोनी कल्लू रावत बबलू खरे ध्रुव चौबे आशा गुप्ता स्नेहलता पाराशर स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी अंकित शर्मा चंद्रप्रभा तिवारी, गीता पाठक, मनीषा गोस्वामी कैलाश गुप्ता दीपेश ब्यास चंचल जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए

होटल सानवी लैंडमार्क मैं हुआ महाराज श्री का स्वागत

शहर के प्रतिष्ठित होटल सानवी लैंडमार्क के संचालक मोहित सोनी ने महाराज श्री का स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ होटल का स्टाफ एवं कई प्रतिष्ठित श्रद्धालु भक्त साथ में थे

यादव परिवार को दिया आशीर्वाद

भारतीय जनता पार्टी के पूर्वपार्षद अरविंद यादव की बेटी एवं देवेंद्र यादव उर्फ बबलू यादव की भतीजी मोनिका के इंगेजमेंट मैं महाराज श्री पहुंचे और नव युगल को सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी