ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

युवक कांग्रेस का निकला विजय जुलूस,,, जिलाध्यछ स्वतंत्र अवस्थी और सौरव पटेरिया का नगर में जोरदार स्वागत

युवक कांग्रेस का निकला विजय जुलूस,,, जिलाध्यछ स्वतंत्र अवस्थी और सौरव पटेरिया का नगर में जोरदार स्वागत

नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी का जोरदार स्वागत

सौरभ पटेरिया के गले में पड़ी माला

पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में युवाओं की टीम जुटी

कांग्रेस पार्टी के अभी हुए चुनाव में युवक कांग्रेस के निर्वाचित जिलाध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी का विजय जुलूस बड़े तामझाम के साथ निकाला गया युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पटेरिया सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुधीर दिक्षित नरेंद्र तिवारी सहित कई पदाधिकारी इस जुलूस में शामिल हुए यह

विजय जुलूस पुराने कलेक्ट्रेट याद इतनी महेंद्र भवन से प्रारंभ होकर गांधी चौक कटरा मोहल्ला बड़ा बाजार होता हुआ पूरे नगर से निकला युवाओं के इस जुलूस का आतिशबाजी कर जगह-जगह स्वागत किया गया और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को लोगों ने मालाएं पहनाई और मुंह मीठा कराया जिसे अचानक कांग्रेश पार्टी की सक्रियता तेज हो गई है इस विजय रथ में गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी महिला नेत्री आस्था दीपक तिवारी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा महामंत्री सुनील अवस्थी कांग्रेसी नेता मार्तंड देव बुंदेला Ashu Pathak 

आशु पाठक रोहित शर्मा वैभव थापक   सेवादल के राम बहादुर द्विवेदी कदीर खान रियासत खान अनीश खान अक्षय जैन सत्यजीत सिंह बाबा सुधु मनोज सेन हीरालाल विश्वकर्मा रेवती रमण दीक्षित अंका रिछारिया सौरव रैकवार शेख जाफर योगेश रजक  वैभव  देवरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल हुए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी