ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

भाजपा और शिवराज पर पन्ना से कमलनाथ ने निशाना साधा,,, लगाऐ गंभीर आरोप,,, मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले CM अपना हिसाब दे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन कैसे बढा

भाजपा और शिवराज पर पन्ना से कमलनाथ ने निशाना साधा,,, लगाऐ गंभीर आरोप,,, मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले CM अपना हिसाब दे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन कैसे बढा

कमलनाथ की चक्की बहुत बारीक  पीसती है,, क्या कलेक्टर को  धमकी दे गये कमलनाथ 

स्वच्छ छवि वाले को देंगे कांग्रेश का टिकट – कमलनाथ

 हमारे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले 90 माह का हिसाब नहीं दे रहे हैं- कमलनाथ

 फूलछाप कांग्रेसी कांग्रेश की सबसे बड़ी समस्या, हर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करने वालों को कब पहचानेगी कांग्रेश 

( शिवकुमार त्रिपाठी) कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव के नजदीक सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने नेताओं के साथ पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है कहा भारतीय जनता पार्टी 215 महीने का हिसाब नहीं दे रही और हमसे 15 महीने का हिसाब चाहती है उन्होंने कहा कांग्रेश मे स्वच्छ छवि वालों को सर्वे कराकर ही टिकट दिया जाएगा साथ ही कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथों लिया कहा भाजपा के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे इसलिए सरकारी अधिकारियों को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पन्ना मैं बड़ी संख्या में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है  अब पन्ना अवैध खनन की नगरी बन गया है

 मंच से क्या क्या बोले कमलनाथ

 वहीं मंच से बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी तो भ्रष्टाचार,अपराध मैं नंबर वन प्रदेश दिया था मैंने काम करना शुरू किया और हमारी सरकार गिरा दी हमने किसानों का कर्जा माफ करना शुरू किया उन्हें रास नहीं आया और हमारी सरकार गिरा दी  उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी कि मंच पर खड़े हो जाइए मैं अपना हिसाब देता हूं आप अपना हिसाब दीजिए सब कुछ सामने निकल कर आ जाएगा  उन्होंने भाजपा की विकास यात्रा को निकाश यात्रा का नाम दिया पन्ना  कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के उस वीडियो का भी जिक्र किया जो विकास यात्रा के दौरान  देते हुए  25 साल तक भाजपा का साथ देने की बात कर रहे हैं उन्होंने मंच से कलेक्टर को चेतावनी दी कहा तुम गिनती गिन लो कितने महीने रहोगे साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कमलनाथ की चक्की देर से पर बहुत बारीक पीसती है उन्होंने कहा मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार देने को कहा था पर नहीं दिया  शिवराज ने प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी दी आम आदमी परेशान है  शिवराज सिंह चौहान केवल बोलते अच्छा है और वह कलाकारी भी अच्छी  करते हैं उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए और वही अभिनय करें क्योंकि वह अभिनय करने में माहिर हैं उन्होंने मंच से कहा कि पन्ना मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन की राजधानी बन गया है

 कमलनाथ के इस कार्यक्रम मैं भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी कार्यक्रम तो सफल रहा पर  कांग्रेस की सबसे बड़ी परेशानी फूलछाप कांग्रेसी  है जो कांग्रेस में रहकर हमेशा कांग्रेस के प्रत्याशियों का विरोध करते हैं और टिकट की दावेदारी सबसे आगे रहकर करते हैं मलनाथ को सुनने के लिए भारी संख्या में कांग्रेसी और आमजन पहुंचे थे जबरदस्त भीड़ रही


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी